This is the art of making a good salesman know today. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप सबसे बेस्ट सेल्समैन कैसे बन सकते हैं ?
और सबसे बेस्ट सेल्समेन बनने के लिए आपको क्या करना चाहिए ?
तो एक बेस्ट सेल्समेन बनने की कला क्या होनी चाहिए इसको समझने के लिए मैं आप सभी को एक कहानी के माध्यम से समझाना चाहूंगा।
जिससे आप सभी को यह क्लियर हो जाएगा कि एक बेस्ट सेल्समेन बनने की कला क्या होनी चाहिए ?
तो एक ऐसा लड़का था जो नौकरी ढूंढते ढूंढते 1 मार्ट पर पहुंच गया जो मार्ट बहुत ही बड़ा था और बहुत ही अच्छा था।
उस मार्ट का जो मैनेजर था वह लड़के से यह बोला कि ठीक है तुम्हें काम पर तो रख लेंगे लेकिन 2 दिन तुम्हारा ट्रायल होगा।
मैं यह देखूंगा कि तुम किस तरह से काम कर रहे हो किस तरह से कस्टमर को हैंडल कर रहे हो उसके बाद तुम को काम पर रख लूंगा।
तब वह लड़का मान गया और सेल्समैन का काम करने लगा।
पहले दिन काम किया और वह पूरा दिन बीतने के बाद शाम को मैनेजर ने उस लड़के को बुलाया और पूछा कि आज तुम कितने कस्टमर को सामान बेचे हो।
तो वह लड़का यह बोला कि मैं आज पूरे दिन में सिर्फ एक ही कस्टमर को समान बेच पाया हूं।
तब वह मैनेजर गुस्सा हो गया और ये बोलने लगा कि यहां पर यह जितने भी सेल्समैन हैं यह सारे सेल्समैन 1 दिन में कम से कम 12 से 15 कस्टमर को सामान बेचते हैं तुमको भी कल से ऐसा ही करना पड़ेगा।
और यह पूछा कि अच्छा यह बताओ कि तुम एक ही कस्टमर को क्या बेचे हो ?
तो वह लड़का बोला की मैंने उस कस्टमर को मछली पकड़ने का एक हुक बेचा और उसको फसाने के लिए उसका रस्सी बेचा ,
उसके बाद उस राशि को लगाने के लिए एक स्टिक बेचा और वह जितना मछली पकड़ेगा उस मछली को रखने के लिए एक बाल्टी बेचा ,
और फिर उसके बाद मैं उससे यह बोला कि मछलियों को खिलाने के लिए कुछ चारा भी ले लीजिए तो उसको चारा भी बेच दिया,
और फिर उस व्यक्ति से मैं यह बोला कि खड़ा होकर मछली मारते मारते बोर हो जाएंगे आपका पैर दुखने लगेगा,
आप एक बीन बैक भी ले लीजिए इतना बोल कर मैं उसको एक बीन बैक भी बेच दिया।
फिर मैं यह बोला कि आप बैठ कर इतना काम करेंगे तो आपको भूख लग जाएगी आप कुछ खाने के लिए भी ले लीजिये।
तो उसको मैं बिस्कुट भी बेच दिया, कुछ फ्रूट भी बेच दिया, कुछ ड्रिंक भी बेच दिया।
फिर मैं उनसे यह बोला कि आप दिन भर बैठे-बैठे थक जाएंगे तो थोड़ा रेस्ट करने के लिए आपको टेंट भी चाहिए तो फिर उनको टेंट भी बेच दिया,
और फिर मैं यह बोला कि उस टेंट के अंदर बिछाने के लिए भी कुछ चाहिए आपको इसके लिए उस टेंट में बिछाने के लिए भी उनसे बेच दिया।
और फिर उनसे मैं यह बोला कि आप सिर्फ सोते तो नहीं रहेंगे न आपको थोड़ा मैगजीन भी पढ़ना चाहिए इस तरह से उनको मैं मैगजीन भी बेच दिया।
और मैं उनसे यह भी बोला कि वहां पर आपका मोबाइल चार्ज करने के लिए कुछ नहीं मिलेगा तो आप यह पावर बैंक ले लीजिए यह बोल कर मैं उनसे पावर बैंक भी बेच दिया ।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
यह सारी बाते मैंनेजर चुपचाप सुन रहा था और इन सारी बातों को सुनकर मैनेजर चौक गया।
और मैंनेजर ने बोला कि वह सिर्फ मछली के लिए एक काटा लेने के लिए आया था तुमने उससे इतना सारा सामान बेच दिया ?
तब वह सेल्समैन बोला है कि यह मछली का कांटा खरीदने के लिए नहीं आया था ,
तो वह मैंनेजर बोला कि तो क्या खरीदने आया था ?
तब यह सेल्समैन यह बताया कि वह कस्टमर तो सर दर्द का दवा लेने आया था।
तो मैं उनसे यह जानने का कोशिश किया कि आपका सर दर्द क्यों हो रहा है ?
तो बताने लगे कि घर में बहुत ज्यादा तनाव रहता है इस वजह से मुझे डिप्रेशन आ गया और सर में दर्द हो रहा है।
तब मैं उनको यह बताया कि यह सर दर्द का दवा खाने से आपका सर दर्द सही नहीं होगा।
आप यहां से कहीं दूर लेक में जाइए और वहां पर आप बैठिए और बैठने के बाद थोड़ी बहुत आप मछली भी पकड़िए।
इससे आपका डिप्रेशन दूर हो जाएगा और आपको बहुत ही अच्छा महसूस होगा।
तो यहां पर आप यह देखिए कि यह सेल्समैन कितनी चालाकी से एक कस्टमर से कितना सारा सामान बेच दिया।
तो सबसे पहले तो आप यह समझने की कोशिश कीजिए कि कोई भी व्यक्ति किसी भी सामान को कब खरीदा है जब उसके नीड को कोई एहसास करवा देता है।
तो अगर आप कुछ भी बेच रहे हैं चाहे वह पर्सनल केयर हो, चाहें हेल्थ केयर हो, चाहें ब्यूटी प्रोडक्ट हो,
तो सबसे पहले आपको कस्टमर के नीड के बारे में जाना पड़ेगा।
सबसे पहले आपको यह जानना है कि इस कस्टमर का जरूरत क्या है इसको कहां पर प्रॉब्लम है।
उस व्यक्ति को क्या करना चाहिए, क्या करने से उसको अच्छा महसूस होगा ?
आपको ऐसा ही अच्छा सेल्समैन बनना है, ऐसा ही सेल्समैन बनकर आपको दिखाना है यह सबसे बेस्ट तरीका है।
इसके लिए आपके अंदर पब्लिक स्पीकिंग की क्वालिटी होनी चाहिए ,पब्लिक रिलेशन की क्वालिटी होनी चाहिए।
तो अगर आप कस्टमर की नीड़ को समझकर कस्टमर को अपना प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप उस कस्टमर से अच्छे से बात कीजिए।
अच्छा रिलेशनशिप बनाइए उसके बाद आप उसकी नीड को समझ पाएंगे और अपना प्रोडक्ट भी सेल कर पाएंगे।
यह सबसे बेस्ट सेल्समेन बनने की कला है।
अगर आप बेस्ट सेल्समेन बनने की कला सीखना चाहते हैं तो इस लेख में बताए गए तरीके से आप सबसे बेस्ट में सेल्समैन बन सकते हैं।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (This is the art of making a good salesman know today यह है एक अच्छा सेल्समेन बनाने की कला, आज जान लीजिये) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (This is the art of making a good salesman know today यह है एक अच्छा सेल्समेन बनाने की कला, आज जान लीजिये) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Unlimited people will come like this in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में ऐसे आयेंगे अनलिमिटेड लोग
- Must know the story of direct selling and donkey डायरेक्ट सेल्लिंग और गधे की कहानी जरुर जाने
- Best way to show any company plan किसी भी कंपनी प्लान दिखाने का सबसे बेस्ट तरीका आज जान लीजिये
- Vivo V25e NewSmartphone : Vivo कंपनी ने एक ऐसा फोन लांच करने जा रही है, जिसके फीचर्स और कीमत देख कर लोगे बोले इसे जल्द खरीदना चाहिए
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
1 thought on “This is the art of making a good salesman know today यह है एक अच्छा सेल्समेन बनाने की कला, आज जान लीजिये”