This is an easy way to grow your Direct Selling Business quickly. आप किस तरह से अपने नेटवर्क को जल्द से जल्द बढ़ा सकते हैं, अपनी टीम को किस तरह से बिल्ड कर सकते हैं ?
तो अगर आप अपना टीम बिल्ड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उन लोगों को दोस्त बनाना पड़ेगा जिन लोगों को अपने बिजनेस में जोड़ना चाहते हैं।
1. दोस्त कैसे बनाएं ?
महत्वपूर्ण बिन्दू
मैं आप सभी को यह बता दूं की कहीं पर भी कोई प्रोग्राम हो रहा हो वहां पर आपको जाना है और उस प्रोग्राम में जितने भी लोग आए हैं उन लोगों से आप मिलिए ,बात कीजिए और दोस्ती करने की कोशिश कीजिए।
2. किसी ना किसी मीटिंग में जरूर जाइए
आपके गांव में कोई मीटिंग हो रहा है या किसी मीटिंग में आपको इनवाइट किया गया हो तो उस मीटिंग में आप जाइए।
और उन लोगों से भी बात कीजिए और जहां पर आपको यह लगे कि यहां पर मुझे बोलना चाहिए वहां पर मुझे लोगों का हेल्प करना चाहिए,
तो वहां पर आप लोगों से यह बोलिए कि इसके लिए क्या मैं आपका हेल्प कर सकता हूं।
तो इससे क्या होगा कि उन लोगों के नजर में कोई ऐसा काम होगा जो आपको देना चाहिए तो आपको जरूर देंगे।
और जब उस काम को फाइनल करके देंगे तो उस कमेटी में जितने भी लोग होंगे उन लोगों के साथ आपका रिलेशन बहुत अच्छा बन जाएगा।
तो इस तरीके को भी आप इस्तेमाल करके दोस्ती बढ़ा सकते हैं और बाद में उन लोगों को अपने बिजनेस में ज्वाइन करा सकते हैं।
3. सोशल वर्क करना
सोशल वर्क करने से नेटवर्क ज्यादा से ज्यादा बिल्ड होता है।
अगर आप सोशल वर्क करेंगे तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपको पहचानेंगे और आपके साथ काम करना चाहेंगे।
अब इसका मतलब यह नहीं है कि आप जो काम कर रहे हैं जो जॉब कर रहे हैं उन सारे कामों को छोड़कर आप सोशल वर्क कीजिए ऐसा कुछ भी नहीं है।
आप अपना काम कीजिए अपना जॉब कीजिए और एक टाइम ऐसा जरूर निकालिए जिस टाइम पर आप सोशल वर्क कर सके।
क्योंकि सोशल वर्क करेंगे तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपके साथ जुड़ना चाहेंगे, क्योंकि जो लोग अच्छा करते हैं उन्हीं लोगों के साथ ज्यादा लोग जुड़ना चाहते हैं।
इस तरीके से आपका नेटवर्क बहुत ही ज्यादा बिल्ड हो जाएगा।
इस तरीके को आपको हमेशा ध्यान में रखना है, अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे हैं और यहां पर मैं आप सभी को समझाना चाहूंगा कि यह सब करने के लिए आपके अंदर लीडरशिप क्वालिटी होना भी सबसे ज्यादा जरूरी है।
आपको किसी व्यक्ति को कस्टमर बनाने से पहले उसी से रिलेशनशिप बनाना सबसे ज्यादा जरूरी है।
आप जितना ही ज्यादा दोस्त बनाएंगे उतना ही ज्यादा नेटवर्क होगा।
तो अगर आप अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में नेटवर्क ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं तो आज के इस लेख में बताए गए तरीके को इंप्लीमेंट कीजिए 100% को रिजल्ट मिलेगा।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (This is an easy way to grow your Direct Selling Business quickly डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नस को जल्दी बढाने का यह है आसान तरीका) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (This is an easy way to grow your Direct Selling Business quickly डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नस को जल्दी बढाने का यह है आसान तरीका) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
इसे भी पढ़ें
- 3 panacea ways to impress people with your words लोगों को अपनी बातों से प्रभावित करने का 3 रामबाण तरीका
- This is the best way to increase Direct Selling Business in less time कम समय में डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस को बढाने का यह बेस्ट तरीका
- Keep your downline consistent in Direct Selling Business डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नस में अपने डाउनलाइन को ऐसे कंसिस्टेंट बनाये रखें
- Vivo V25e NewSmartphone : Vivo कंपनी ने एक ऐसा फोन लांच करने जा रही है, जिसके फीचर्स और कीमत देख कर लोगे बोले इसे जल्द खरीदना चाहिए
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
2 thoughts on “This is an easy way to grow your Direct Selling Business quickly डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नस को जल्दी बढाने का यह है आसान तरीका”