The story of such a motivation that will motivate you from within ऐसी मोटिवेशन की कहानी जो अन्दर तक मोटीवेट करेगी

The story of such a motivation that will motivate you from within. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा प्रेरणा के बारे में।

प्रेरणा से ही तो जीत है, एक बार की बात है कि एक गांव में एक राजा रहते थे और उनके पास बहुत सारे हाथी थे और उस सारे हाथी में से एक हाथी बहुत ही शक्तिशाली था बहुत ही समझदार था।

और उस हाथी में एक खासियत क्या थी कि वह जब भी कोई युद्ध लड़ने जाता था तो उस युद्ध को वह जरूर जीत कर आता था।

ऐसे ही धीरे-धीरे समय बीतता गया और वह हाथी बूढ़ा होता गया और जब हाथी बूढ़ा होने लगा तो उसको किसी भी युद्ध में राजा नहीं भेजते थे।

जब उसको किस युद्ध में नहीं भेजा जाता था तो वह हाथी बहुत ही उदास होने लगा और एक दिन जब वह हाथी पास के ही सरोवर में पानी पीने गया तो उस दलदल में उसका पैर धसने लगा और उस दलदल में धस्ता चला गया।

The story of such a motivation that will motivate you from within

महत्वपूर्ण बिन्दू

The story of such a motivation that will motivate you from within-min

उस दलदल से बाहर निकलने का बहुत ही कोशिश कर रहा था लेकिन नहीं निकल पा रहा था।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

जब यह बात राजा को पता चली कि हाथी उस दलदल में फंस गया है तो राजा बहुत ही परेशान हो गए दौड़ते हुए हाथी के पास गए।

जब वहां पहुंचे तो थोड़ी देर बाद राजा यह देखे कि वहां से गौतम बुध गुजर रहे हैं,

तब राजा दौड़ते हुए गौतम बुध के पास गए और उनसे यह विनती करने लगे कि गौतम बुद्ध महाराज मैंने तो आपके बारे में बहुत बड़े-बड़े किस्से सुने हैं

और मैं यह भी सुना हूं कि आपके पास बहुत ही ज्यादा ज्ञान है।

एक मेरा सबसे अच्छा हाथी है जो इस समय बूढा हो चुका है वह दलदल में धस्ता ही चला जा रहा है वह बाहर निकलने का कोशिश कर रहा है लेकिन बाहर नहीं निकल पा रहा है।

तो ऐसे में हम क्या करें कैसे उस हाथी को बाहर निकाले तब उस टाइम गौतम जो बात उस राजा को बताए थे उस बात को आप सभी को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए।

गौतम बुद्ध ने उस राजा से यह बोले कि क्या यह हाथी युद्ध लड़ा था ,

तब राजा बोले कि हां महाराज यह हाथी तो बहुत भारी युद्ध लड़ा है और हर बार जीत कर आया है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

भगवान बुद्ध तब बताए कि युद्ध से पहले जो भी नगाड़ा बजवाए जाते थे वही नगाड़े बजवाइए,

तब राजा साहब ने युद्ध से पहले जो नगाड़े बजवाते थे वही नगाड़े बजवाना शुरू कर दिए।

नगाड़े की आवाज हाथी को सुनाई देने लगा तो हाथी मोटिवेट होते गया उसके अंदर एनर्जी आने लगा और वह हाथी तेजी से अपना हाथ पैर चलाना शुरु कर दिया।

और जब तक नगाड़े की आवाज और ऊंची होती गई तब तक वह हाथी पूरी तरह से युद्ध के लिए तैयार हो गया।

क्योंकि वह हाथी पूरी जिंदगी युद्ध की लड़ाइयां लड़ा था इस तरह से वह उस दलदल से बाहर आ गया।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

तब वह राजा गौतम बुध से बोले कि गौतम बुद्ध आप जो बातें हम को बताए हैं यह बातें हम लोगों को पहले क्यों नहीं समझ में आया ?

गौतम बुद्ध जो बताए उस बात को आप सभी को समझना चाहिए।

तो वह गौतम बुद्ध उस राजा से यह बताने लगे कि इस हाथी के अंदर ताकत की कमी नहीं थी बल्कि इस हाथी के अंदर उस जोश की कमी थी उस प्रेरणा की कमी थी।

इसलिए जब आप युद्ध के लिए जो नगाड़े बजवाते थे वह नगाड़ा बजवाना शुरू कर दिए तो यह हाथी पूरी तरह से मोटिवेट हो गया और पूरी दम के साथ कोशिश किया और उसे दलदल से बाहर निकल गया।

तो आप भी अपने अंदर यह देखिए कि कहीं आप भी दूसरे के नेगेटिव बातें सुनकर,

इधर-उधर के नेगेटिव खबरें सुनकर नेगेटिव तो नहीं हो रहे हैं कहीं आप डिमोटिवेट महसूस तो नहीं कर रहे है।

तो मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि आप यह यकीन मानिए कि आपके अंदर शारीरिक क्षमता है,

सिर्फ उत्साह की कमी है ,जोश की कमी है इसलिए आपको हमेशा अपने आपको मोटिवेट रखना है पॉजिटिव बातें सुनना है और पॉजिटिव बातें करना है।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (The story of such a motivation that will motivate you from within ऐसी मोटिवेशन की कहानी जो अन्दर तक मोटीवेट करेगी) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (The story of such a motivation that will motivate you from within ऐसी मोटिवेशन की कहानी जो अन्दर तक मोटीवेट करेगी) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.