That’s why people leave Direct Selling. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आखिर डायरेक्ट सेल्लिंग में लोग नाकामयाब क्यों होते हैं ?
तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि डायरेक्ट सेल्लिंग में तो कामयाब होने के लिए हजार रास्ते होते हैं, लेकिन नाकामयाब होने के लिए सिर्फ एक ही रास्ते होते हैं और वो रास्ते हैं डायरेक्ट सेल्लिंग को ज्वाइन करके छोड़ देना।
जो लोग डायरेक्ट सेल्लिंग को ज्वाइन करने के बाद छोड़ देते हैं वही लोग डायरेक्ट सेल्लिंग में असफल होते हैं।
वरना डायरेक्ट सेल्लिंग में असफल होने के लिए कोई दूसरा रास्ता ही नहीं है।
इस लेख में मैं आप सभी को यही बताऊंगा कि आपके लीडर या फिर आप डायरेक्ट सेल्लिंग को क्यों छोड़ेंगे ?
तो डायरेक्ट सेल्लिंग को छोड़ने का 4 सबसे बड़ा कारण आज मैं आप सभी को बताऊंगा।
अगर आप इन 4 कारणों को अच्छे से समझ लेते हैं और अपनी टीम को समझा देते हैं।
तो यह निश्चित है कि आप 1 साल के अंदर ही डायरेक्ट सेल्लिंग में इतिहास रच देंगे।
तो चलिए स्टेप बाय स्टेप उन चारों कारणों के बारे में समझ लेते हैं कि आखिर वह कौन से ऐसे चार कारण है, जिसकी वजह से लोग डायरेक्ट सेल्लिंग को ज्वाइन करने के बाद छोड़ देते हैं ?
1. People are not well Trained लोग अच्छी तरह से प्रशिक्षित नहीं हैं।
महत्वपूर्ण बिन्दू
डायरेक्ट सेल्लिंग में आने के बाद जिन लोगों को ट्रेंड नहीं किया जाता है वही लोग डायरेक्ट सेल्लिंग को छोड़ कर चले जाते हैं।
ट्रेंड होने का मतलब यह है कि उन लोगों को प्रेजेंटेशन करना नहीं आता है,
प्लान देना नहीं आता है ऐसे लोग जिनको अपना बिजनेस ही बताना ना आए वह लोग बिजनेस में अधिक दिन नहीं टिक पाते हैं।
उन लोगों को डायरेक्ट सेल्लिंग छोड़कर जाने का यह एक सबसे बड़ा कारण है।
इसलिए जो लोग आपके साथ जुड़ रहे हैं उन लोगों को आप बहुत ही अच्छा प्रजेंटर बनाइए उसको प्लान देना सिखाइए।
क्योंकि अगर उसको अपना बिजनेस बताना नहीं आएगा, प्रोडक्ट के बारे में बताना नहीं आएगा तो वह व्यक्ति आपके साथ आपके बिजनेस में ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाएगा।
वह डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस को छोड़ेगा ही छोड़ेगा। इसलिए आप उसको एक बहुत ही अच्छा लीडर बनाइए।
2. Seminar और training meeting को miss करना
जो लोग डायरेक्ट सेल्लिंग को ज्वाइन करने के बाद डायरेक्ट सेल्लिंग के सेमिनार को मिस कर देते हैं,
डायरेक्ट सेल्लिंग के ट्रेनिंग मीटिंग को मिस कर देते हैं वह लोग डायरेक्ट सेल्लिंग में कभी कामयाब नहीं हो पाते हैं।
क्योंकि उन लोगों को एनर्जी और मोटिवेशन नहीं मिल पाती है।
जो व्यक्ति डायरेक्ट सेल्लिंग को ज्वाइन करने के बाद डायरेक्ट सेल्लिंग के सेमिनार को अटेंड करता है, डायरेक्ट सेल्लिंग की ट्रेनिंग मीटिंग को अटेंड करता है,
उस व्यक्ति के अंदर मोटिवेशन और एनर्जी भरा हुआ होता है और वह व्यक्ति काम को करने के लिए बहुत ही आगे रहता है।
तो इसलिए मैं आप सभी से ही समझाना चाहूंगा कि आप जिस भी गेस्ट को ज्वाइन कर रहे हैं उसको आप सेमिनार और ट्रेनिंग मीटिंग में जरूर लेकर जाइए।,
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
क्योंकि अगर वह सेमिनार और ट्रेनिंग मीटिंग में नहीं जाएगा तो आज नहीं तो कल डायरेक्ट सेल्लिंग को छोड़ देगा।
3. लोग Negativity को नहीं छोड़ पाते हैं
बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो डायरेक्ट सेल्लिंग में जुड़ जाते हैं और जुड़ने के बाद भी नेगेटिव बातें करते रहते हैं।
बहुत सारे लोग तो ऐसे भी होते हैं जो अपने अप लाइन के बारे में नेगेटिव बातें करते हैं वह अपने कंपनी के बारे में नेगेटिव बातें करने लगते हैं।
तो ऐसे लोग डायरेक्ट सेल्लिंग में कभी सफल नहीं हो पाते हैं उन लोगों को डायरेक्ट सेल्लिंग को छोड़कर जाना तय है।
100% यह तय है कि जो लोग डायरेक्ट सेल्लिंग में जुड़ने के बावजूद भी डायरेक्ट सेल्लिंग के बारे में नेगेटिव बातें करेंगे,
डायरेक्ट सेल्लिंग के प्रोडक्ट के बारे में नेगेटिव बातें करेंगे वह लोग तो डायरेक्ट सेल्लिंग छोड़ेंगे ही।
4. अपने Upline को follow नही करते हैं
जो लोग अपने अप लाइन की बात नहीं मानते हैं, अपने अप लाइन को फॉलो नहीं करते हैं वह लोग भी डायरेक्ट सेल्लिंग में असफल हो जाते हैं।
ये लोग डायरेक्ट सेल्लिंग को छोड़ देते हैं क्योंकि वह लोग अपने अप लाइन को ही फॉलो नहीं करेंगे।
अपने अप लाइन के बात को नहीं मानेंगे तो वह उस बिजनेस में कैसे आगे बढ़ पाएंगे।
तो यही 4 सबसे बड़े कारण है डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस को छोड़ने का।
अगर आप इन 4 बड़े कारणों पर अच्छे से काम कर लेते हैं और अपने टीम के लोगों को बता देते हैं कि यही वह 4 कारण है जिसकी वजह से लोग डायरेक्ट सेल्लिंग को छोड़ कर चले जाते हैं।
तो अगर आपको पहले से ही यह बातें पता चल गई तो आप डायरेक्ट सेल्लिंग को नहीं छोड़ेंगे और आपकी टीम के लोग भी डायरेक्ट सेल्लिंग को नहीं छोड़ेंगे।
और अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग को नहीं छोड़ेंगे आपकी टीम डायरेक्ट सेल्लिंग को नहीं छोड़ेगी तो आप डायरेक्ट सेल्लिंग के टॉप लेवल पर पहुंच जाएंगे डायरेक्ट सेल्लिंग के विजेता बन जाएंगे।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (That’s why people leave Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग को लोग इसलिए छोड़ देते हैं ये है 4 मुख्य कारण) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (That’s why people leave Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग को लोग इसलिए छोड़ देते हैं ये है 4 मुख्य कारण) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Why Direct Selling in Hindi 2022 Job Vs Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग ही क्यूँ?
- Follow this method when your team members do not come to the meeting जब आपके टीम के लोग मीटिंग में ना आयें तो अपनाएँ यह तरीका
- OPPO New Smartphone: मार्केट में जलवा बिखरने आया OPPO का कम कीमत वाला चकाचक 5G स्मार्टफोन, Design देखकर लोग बोले – उफ्फ! कितना सुंदर है
- Weight Loss Tips in Hindi : रोजाना खाएं ये 5 हल्दी फूड्स, मक्खन की तरह पिघलेगी पेट और कमर की चर्बी
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |