Take responsibility for your own work. आज के इस लेख में मैं आप सभी को कुछ ऐसी बातें बताऊंगा जिससे आपको यह समझ में आएगा कि आपको अपने लिए क्यों काम करना चाहिए अपने काम का मालिक आपको क्यों बनना चाहिए ?
तो इसके लिए मैं आप सभी को एक स्टोरी के माध्यम से समझाना चाहूंगा……….
और वह यह है कि……..
यह बहुत पहले की बात है, एक बार क्या हुआ था कि राजा अकबर के दरबार में तानसेन गाना गा रहे थे।
राजा अकबर तानसेन की गाना सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए और जैसे ही तानसेन अपना गाना समाप्त किए वैसे राजा अकबर उनका तारीफ करने लगे,
राजा अकबर तानसेन जी को यह बोलने लगे कि तुम बहुत ही अच्छे गाना गा रहे हो तुम्हारे जैसे गायक आज तक में नहीं देखा।
तब तानसेन यह बोलने लगे कि मुझसे भी अच्छा कोई और गा सकता है मैं ही सबसे अच्छा नहीं गा रहा हूं।
तब राजा अकबर हैरान हो गए और वह पूछने लगे कि वह कौन है जो तुमसे भी अच्छा गाना गाता है ?
तब तानसेन बताने लगे कि जो मेरे गुरु जी हैं वह मुझसे भी अच्छा गाना गाते हैं।
तब राजा अकबर बोलने लगे कि मुझे भी उनका गाना सुनना है मुझे तो यह लग रहा है कि तुम उनको अपना गुरुदेव बनाकर उनका तारीफ कर रहे हो वह तुमसे अच्छा गाना नहीं गाते होंगे।
तब तानसेन बोलने लगी कि मैं सच बोल रहा हूं मेरा गुरुदेव मुझसे भी अच्छा गाना गाते हैं,
तब राजा अकबर यह बोलने लगे कि मुझे भी सुनना है कि वो कैसे गाना गाते हैं,
तब तानसेन जी बोलने लगे कि वो आपके सामने तो क्या इस दुनिया के किसी के भी सामने गाना नहीं गाते हैं।
तब राजा अकबर यह पूछने लगे कि उनका गाना सुनने के लिए मुझे क्या करना होगा ?
तब तानसेन बताने लगे कि अगर आपको उनका गाना सुनना है तो आपको उनके दरबार में जाकर आपको इंतजार करना पड़ेगा कि वह कब गाना गाएंगे और आपको उनके सामने नहीं रहना है आपको वहीं पर छुपना होगा तब जाकर आप उनका गाना सुन पाएंगे।
तब राजा अकबर बोले कि ठीक है मुझे उनका गाना सुनना है तो मुझे तो यह सब करना ही पड़ेगा।
तब राजा अकबर एक झाड़ी के पीछे छुप गए और इंतजार करने लगे उनके गाना गाने का सुबह से इंतजार करते-करते दोपहर हो गया लेकिन अभी तक तानसेन का गुरु जी गाना नहीं गए थे।
तो राजा अकबर को डाउट होने लगा कि यह तानसेन झूठ तो नहीं बोल रहा है और राजा अकबर तानसेन से पूछने लगे कि तुम्हारे गुरुदेव तो गाना गाते ही नहीं हैं तुम झूठ बोल रहे हो।
तानसेन बोलने लगे कि मेरे गुरुदेव गाना गाते हैं लेकिन वह कब गाना गाएंगे यह किसी को पता नहीं होता है उनका जब मन होता है तभी गाना गाते हैं लेकिन इतना तो जरूर पता है कि वह दिन में एक बार जरूर गाते हैं आपको थोड़ी देर तक और इंतजार करना पड़ेगा शाम तक वह जरूर गाना गाएंगे।
तब राजा अकबर बोले कि ठीक है और फिर राजा अकबर उस झाड़ी के पीछे आराम से बैठ गए और देखने लगी की कब तक तानसेन का गुरु जी गाना गाएंगे ,
तो जब शाम हुआ तब तानसेन का गुरुदेव निकले और वह गाना गाने लगे तानसेन का गुरुदेव एकदम मधुर आवाज में जोर जोर से गाना गाने लगे और झाड़ियों के पीछे बैठे राजा अकबर उनके आवाज सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए।
और जब गाना समाप्त हुआ तो राजा अकबर तानसेन से बताने लगे कि तुम्हारे गुरुदेव तो सच में बहुत ही अच्छा गाना गाते हैं तुम भी तो ऐसा गाना गा सकते हो लेकिन तुम कोशिश क्यों नहीं करते हो ?
तानसेन राजा अकबर से बताने लगे कि मैं नहीं गा सकता हूं, राजा अकबर बोले कि ऐसा क्या है की तुम क्यों नहीं गा सकते हो क्या तुम्हें अपने ऊपर विश्वास नहीं है ?
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
तब तानसेन बताने लगे कि बात विश्वास की नहीं है बल्कि बात यह है कि मैं आपको मंत्रमुग्ध करने के लिए गाना गाता हूं और मेरे गुरुदेव किसी और को मंत्रमुग्ध करने के लिए नहीं बल्कि वह अपने आप को मंत्रमुग्ध करने के लिए गाना गाते हैं।
मैं आपको खुश करने के लिए आपको गाना सुनाता हूं और मेरे गुरुदेव अपने आप को खुश करने के लिए गाना गाते हैं इसीलिए वह मुझसे बहुत ही अच्छा गाना गाते हैं।
तो इस कहानी के माध्यम से मैं आप सभी को यह समझाना चाह रहा हूं कि जो व्यक्ति अपने लिए काम करता है वह व्यक्ति बहुत ही बेस्ट परफॉर्म करता है और उसका रिजल्ट भी सबसे बेस्ट आता है।
तो अगर आपको भी सबसे बेस्ट रिजल्ट पाना है तो आपको अपने लिए काम करना पड़ेगा।
अगर आप किसी दूसरे के लिए काम करेंगे तो वहां पर आप सबसे बेस्ट रिजल्ट नहीं ला पाएंगे आप सबसे बेस्ट परफॉर्म नहीं कर पाएंगे।
अगर आप दूसरों के लिए काम कर रहे हैं दूसरों के अंडर में रहकर काम कर रहे हैं तो आपके पास अभी भी टाइम है आप धीरे-धीरे वहां से अपना काम स्टार्ट कर दीजिए।
आप अपने आप के लिए काम कीजिए जब आप ऐसा करेंगे तो आप सबसे बेस्ट रिजल्ट ला पाएंगे यह 100% मैं आपको गारंटी दे रहा हूं।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Take responsibility for your own work अपनी काम की जिम्मेदारी खुद लीजिये) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Take responsibility for your own work अपनी काम की जिम्मेदारी खुद लीजिये) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- If this is bad habit in your up-line leave immediately आपके अप-लाइन में यह बुराई है तो तुरंत साथ छोड़ दें
- If you always want to take the right decision in life, then never make this mistake जीवन में हमेशा सही फैसला लेना चाहते हैं तो यह गलती कभी ना करें
- Direct Selling Companies List in India 2022-23 भारत की सभी रजिस्टर्ड MLM कंपनियों की लिस्ट
- Want success in life then always remember these 3 things जीवन में कामयाबी चाहिए तो ये 3 बातें हमेशा याद रखना
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- Low Investment Evergreen Business कम निवेश वाला सदाबहार व्यवसाय
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
3 thoughts on “Take responsibility for your own work अपनी काम की जिम्मेदारी खुद लीजिये”