So you should always be positive. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप सभी को पॉजिटिव क्यों रहना चाहिए ?
डायरेक्ट सेल्लिंग में बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनको बोला जाता है कि आपको हमेशा पॉजिटिव रहना चाहिए और हमेशा पॉजिटिव बातें ही सोचना चाहिए।
तो वह लोग यह बोलते हैं कि हमें पॉजिटिव क्यों रहना चाहिए ?
तो इसलिए मैं आप सभी से यह बता रहा हूं पॉजिटिव रहना उतना ही जरूरी है जितना कि शांत रहना जरूरी है।
क्योंकि जो व्यक्ति नेगेटिव रहता है नेगेटिव सोचता है उसके अंदर हमेशा नेगेटिव विचार चलते रहते हैं ।
और जो व्यक्ति हमेशा पॉजिटिव सोचता है पॉजिटिव रहता है वह हमेशा पॉजिटिव चीजों को एक्टिवेट करता है।
मैं आप सभी को यह बता दूं कि आपको अपनी जिंदगी में जो कुछ भी चाहिए ,
तो अगर आप वही सोचेंगे तो आप वही मानना भी शुरू कर देंगे और जो आप मानेंगे वही आप बोलेंगे ,
और यह प्रकृति का नियम भी है कि जो आप सोचते हैं ,जो बोलते हैं वही होता है।
ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो वही बात सोचते हैं ,वही बात बोलते हैं जो उनको नहीं चाहिए तो उनको वही मिलता है जो उनको नहीं चाहिए।
क्योंकि उसी के बारे में सोच रहे हैं ,वही बोल रहे हैं तो उनको तो वही मिलेगा।
तो अगर आपको जो चीज चाहिए वही सोचेंगे तो आपको वही मिलेगा।
इसीलिए डायरेक्ट सेल्लिंग के हर मीटिंग ट्रेनिंग में यही सिखाया जाता है कि आप लोगों को हमेशा पॉजिटिव रहना चाहिए और पॉजिटिव सोचना चाहिए।
हमेशा पॉजिटिव रहने का पॉजिटिव सोचने का और उस चीज को मॉनिटर करने का सबसे आसान तरीका यह है कि हर व्यक्ति के दिमाग में पूरे दिन में 60 हजार से ज्यादा थॉट आते हैं ,
तो आप हर थॉट को प्रैक्टिकली मॉनिटर तो नहीं कर सकते हैं।
इसलिए यह काम सबसे आसान है कि आप अपने फिलिंग्स को मॉनिटर कीजिए।
आपके दिमाग में जितने भी थॉट आ रहे हैं अगर आपकी फीलिंग नेगेटिव है आपको कुछ अच्छा महसूस नहीं हो रहा है,
तो इसका मतलब यह है कि वह नेगेटिव थॉट है तो ऐसे में आपको तुरंत उस थॉट को रिप्लेस करना है।
और अगर आपको अच्छा महसूस हो रहा है तो इसका मतलब यह है कि आप पॉजिटिव सोच रहे हैं तो आप अपना कैरी ऑन कीजिए उसको ज्यादा समय तक सोचते रहिए।
मैं आप सभी को यह बता दूं कि ज्यादातर लोगों के अंदर जो बीमारी है वह उस बीमारियों के कारण खुद ही होते हैं।
उनकी सोच होती है इस बात को डॉक्टर भी मानते हैं वह डॉक्टर भी यही बोलते हैं कि यह व्यक्ति लगभग 70 से 75 % साइक्लोजिकल बीमार हैं।
तो अगर आप अपनी सोच को सही कर लेंगे तो आप की लगभग सारी बीमारी सही हो जाएगी।
इसलिए मैं आप सभी से सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि आप हमेशा पॉजिटिव रहिए और पॉजिटिव सोचिए।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
क्योंकि पॉजिटिव रहना बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट है अगर आप हमेशा पॉजिटिव रहेंगे तो आपके आस-पास जितने भी लोग रहेंगे उन लोगों को भी आप पॉजिटिव कर पाएंगे।
और आप हमेशा पॉजिटिव सोचेंगे तो आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर पाएंगे।
अगर आप पॉजिटिव रहेंगे तो आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको 100% कामयाबी मिलेगी।
तो आप हमेशा पॉजिटिव रहिए और पॉजिटिव लोगों के साथ ही भी रहिए।
नेगेटिव लोगों से दूर रहिए और आप भी नेगेटिव बातें भूल जाइए कभी भी नेगेटिव बातें मत सोचिए।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (So you should always be positive इसलिए आपको हमेशा पॉजिटिव रहना चाहिए) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (So you should always be positive इसलिए आपको हमेशा पॉजिटिव रहना चाहिए) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- If your team is not active then activate like this आपकी टीम एक्टिव नहीं है तो ऐसे एक्टिव करें
- If you want to sell more and more products in MLM, then leave this work, MLM में ज्यादा से ज्यादा से प्रोडक्ट्स सेल्स करना है तो यह काम छोड़ दें
- Don’t Make This Mistake If You Are Up-Line यदि आप अप-लाइन हैं तो यह गलती भूलकर भी न करें
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- Low Investment Evergreen Business कम निवेश वाला सदाबहार व्यवसाय
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |