Safe Shop Plan 2020 Types of Income Explained in Hindi pdf Download
महत्वपूर्ण बिन्दू
Safe Shop Plan 2020 में परिवर्तन होने के बाद बहुत सारे लोगों के मन में कई तरह के सवाल आ रहे हैं, और कई तरीके के कन्फ्यूजन भी हैं. मैंने सोचा क्यों ना इस कंफ्यूज को एक-एक करके दूर किया जाए.
आज के इस लेख में मैं आप सभी को आज Safe Shop Plan 2020 के नए इनकम के बारे में बताऊंगा. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि 27 नवम्बर 2019 को Safe Shop की 19वी एनिवर्सरी में दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में Safe Shop का एक नया अल्ट्रा इनकम बिजनेस प्लान लॉन्च किया गया.
इस इनकम प्लान में बहुत सारे लोगों को कई तरीके का सवाल आ रहे हैं. उसी में से एक सबसे बड़ा सवाल यह है कि बहुत सारे लोगों को यह नहीं पता है कि Safe Shop में पांच प्रकार के इनकम दिए जा रहे हैं.
मैं आप सभी को यहां बताऊंगा कि Safe Shop में इस समय कितने प्रकार की इनकम है और कौन-कौन से हैं. आप इस लेख को लास्ट तक पढियेगा . लास्ट में मैं आपको Safe Shop के नए इनकम प्लान का पीडीएफ फाइल भी दूंगा. जिसे आप डाउनलोड करके अपने मोबाइल में रख सकते हैं और उसको समझ सकते हैं अपनी टीम के साथ भी शेयर कर सकते हैं.
इस समय सेफ शॉप में पांच प्रकार के इनकम दिए जा रहे हैं. जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं.
Safe Shop Plan 2020 Types of Income
1.Safe Shop Retail Income
2.Safe Shop Preferred Customer Income
3.Safe Shop Booster benefit Income
4.Safe Shop Team Business Income
5. Safe Shop Team Repurchase Shopping Income
इन पांचों इनकम प्लान को एक-एक करके समझते है.
1.Safe Shop Retail Income
सेफ शॉप रिटेल इनकम, जैसा कि नाम से लग रहा है रिटेल यानि की खुदरा बिक्री. यह Safe Shop Plan 2020 का एक ऐसा इनकम है जहां पर आपको डायरेक्ट प्रॉफिट मिलता है.
जैसे- मान लीजिए कि Safe Shop का कोई प्रोडक्ट है जिसका MRP है ₹500, और उस प्रोडक्ट का SSP है ₹325.
अब आप ऊपर दिए गए इमेज में ध्यान से देखिए और समझिए. यहां पर जो प्रोडक्ट हम Safe Shop से ₹325 में खरीदेंगे उस प्रोडक्ट को यदि हम आगे ₹500 का बेचते हैं तो हमें 500 और 325 में बिच का जो मार्जिन है ₹175 यह हमारा शुद्ध प्रॉफिट है. इसी को Safe Shop में Safe Shop का रिटेल इनकम कहते हैं.
2.Safe Shop Preferred Customer Income
Safe Shop Preferred Customer Income यह तब मिलता है जब कोई सेल्स आपकी डायरेक्ट रेफरेंस से होता है.
उदाहरण के लिए मान लीजिए कि कोई Safe Shop का प्रोडक्ट है उस पर 200 BV एसोसिएटेड है तो उस प्रोडक्ट पर आपको ₹200 का Safe Shop Preferred Customer Income मिलेगा .
ऐसे ही यदि Safe Shop के किसी प्रोडक्ट पर 150 BV एसोसिएटेड है तो उस प्रोडक्ट पर आपको ₹150 का Safe Shop Preferred Customer Income.
ठीक ऐसे ही यदि कोई Safe Shop का प्रोडक्ट है उस पर 100 BV है तो उस प्रोडक्ट पर आपको ₹100 का Safe Shop Preferred Customer Income.
जैसा कि आप नीचे दिए गए इमेज में समझ सकते हैं.
3. Safe Shop Booster benefit Income (Bull’s eye Income)
Safe Shop Booster benefit Income या Bull’s eye Income हमारे डायरेक्ट रिफरेंस के पूरा होने के बाद हमारे माध्यम से जब कोई तीसरी सेल, छठवीं सेल और नवीं सेल्स होता है तब दिया जाता है.
जैसा कि आप सभी जानते हैं पहले हमारा रेफरेंस पूरा होने के बाद जब कोई हमारे डायरेक्ट रिफरेन्स से कोई तीसरा सेल होता था तो उस सेल पर हम को Bull’s eye Income के रूप में ₹3500 मिलता था. अब वही इनकम 3500 से बढ़ा 4500 कर दिया गया है.
Safe Shop Booster benefit Income को निकालने के लिए आप उस प्रोडक्ट पर जितना BV है उस टोटल BV में 22.5 से गुना कर देंगे तो Safe Shop Booster benefit Income या Bull’s eye Income आ जाएगा.
Total BV x 22.5 = Safe Shop Booster benefit Income (Bull’s eye Income)
उदाहरण – 1
मान लीजिए कि हमारे डायरेक्ट रेफरेंस कोई 200 BV का 3rd सेल हुआ तो उस पर हमको ₹4500 का Safe Shop Booster benefit Income मिलेगा.
3rd DS = 200 BV x 22.5 = Rs. 4500/-
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
उदाहरण – 2
मान लीजिये कि हमारे डायरेक्ट रेफरेंस से कोई छठवां सेल 120 BV का हो रहा है तो उस पर हमको ₹2700 का सेफ Safe Shop Booster benefit Income मिलेगा.
6th DS = 120 BV x 22.5 = Rs. 2700
उदाहरण – 3
मान लीजिए कि हमारे डायरेक्ट रेफरेंस से कोई 9 वां सेल 50 BV का हो रहा है तो उस सेल पर हमको ₹1125 का सेफ शॉप Safe Shop Booster benefit Income.
9th DS = 50 BV x 22.5 = Rs. 1125
Total earning = Rs. 8325/–
इसे भी पढ़ें – Safe Shop Latest Products 2020 All Combined Product with BV Explained and PDF Download
4.Safe Shop Team Business Income
Safe Shop Team Business Income को समझने के लिए आपको सबसे पहले Safe Shop की नए टीम स्ट्रक्चर को समझना पड़ेगा. जैसा कि आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं.
अब सेफ शॉप में तीन ग्रुप हैं.
1. ब्लू ग्रुप
2. एम्बर ग्रुप
3. पर्पल ग्रुप
1. ब्लू ग्रुप
उदाहरण के लिए मान लीजिये.
Business in Left Vertical (Blue Group) = 10000 BV
Business in Right Vertical (Blue Group) = 11000 BV
आपको पता है कि यहां पर मैचिंग इनकम दिया जाएगा.
जैसे- Total Business matched in Blue Group = 10000 BV : 10000 BV = 20000 BV
(20000 X 2.5 = Rs. 50000/-) and 1000 BV is carried forward to Balance BV Points.
2. एम्बर ग्रुप
उदाहरण के लिए मान लीजिये.
Business in Left Vertical (Amber Group) = 4000 BV
Business in Right Vertical (Amber Group) = 4500 BV
आपको पता है कि यहां पर मैचिंग इनकम दिया जाएगा.
जैसे-Total Business matched in Amber Group = 4000 BV: 4000 BV = 8000 BV
(8000 X 2.5 = Rs. 20000/-) and 500 BV is carried forward to Balance BV Points.
3. पर्पल ग्रुप
उदाहरण के लिए मान लीजिये.
Business in Left Vertical (Purple Group) = 2000 BV
Business in Right Vertical (Purple Group) = 2500 BV
आपको पता है कि यहां पर मैचिंग इनकम दिया जाएगा.
जैसे-Total Business matched in Purple Group = 2000 BV: 2000 BV = 4000 BV
(4000 X 2.5 = Rs. 10000/-) and 500 BV is carried forward to Balance BV Points.
1 BV is equal to Rs. 2.5
अब यहां पर आपको Safe Shop की तरफ से कुछ एक्स्ट्रा बोनस इनकम भी दिया जाएगा. बोनस इनकम निर्धारित करने के लिए सबसे पहले यह देखा जाएगा कि तीनों ग्रुप सबसे हाईएस्ट सेल किसका है.
जिस ग्रुप में सबसे ज्यादा का सेल्स हुआ रहेगा उसको वैसे ही रखा जाएगा. अब सेकंड हाईएस्ट वाले ग्रुप को 20 परसेंट एक्स्ट्रा इनकम दिया जाएगा ठीक वैसे ही थर्ड हाईएस्ट इनकम वाले ग्रुप को 30 परसेंट का एक्स्ट्रा इनकम दिया जाएगा.
जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं-
There is a BONUS of 20% on the group having second-highest income and a BONUS of 30% on the group having the third-highest income.
TOTAL INCOME in this example is BLUE GROUP (highest) = 50000/-, AMBER GROUP (second highest) = Rs. 20000/- + 20% = Rs. 24000/-, Purple Group (third highest) = 10000 + 30% = Rs. 13000/-
TOTAL INCOME = Rs. 50000/- + Rs. 24000/- + Rs. 13000/- = Rs. 87000/-
इसे भी पढ़ें – Safe Shop New Product Price List 2020 in PDF Download
5. Safe Shop Team Repurchase Shopping Income
All Direct Sellers of Silver Level and above are required to make a repurchase of products having a BV value of 20 or above in 3 months to remain qualified in the Business Opportunity of Safe shop.
All Fresh Direct Sellers are required to make a repurchase of products having BV value 25 or above after one year to remain qualified in the business opportunity of a Safe shop.
The repurchase BV points are calculated separately.
Its benefit is given separately in your network along with Team Business Income.
It is possible to achieve a capping of up to Rs. 200000/- through Team Repurchase Shopping in all अक्षय बनाना हैthe 3 groups individually.
So total achievable repurchase income including all 3 groups is up to Rs. 600000/-
WEEKLY EARNING POTENTIAL In ULTRA BUSINESS INCOME PLAN
Up to Rs. 1300000/- per week from 1st JAN 2020.
Download Now PDF File 1
Download Now PDF File 2
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |