आप जब भी अकेले पड़ जाओ तो इसे जरुर पढ़ें Sad Motivational Line in Hindi

Sad Motivational Line in Hindi. आज के इस भागदौड़ भरे दौर में किसी के पास इतना समय नहीं है कि वह अपनों के लिए समय निकाल पाए और उसका दुख दर्द बांट सके। जब भी आपको लगे की आप बिल्कुल अकेले पड़ गए हैं तो आप सभी इन बातों को एक बार जरूर पढ़ना, यकीन मानिए आप सभी के यह सारी बातें पढ़ कर के बहुत अच्छी लगेगी।

हमने यहां पर ऐसी लाइने बताएं हैं जिसको पढ़ने के बाद आपको अंदर से सुकून महसूस होगा और आपका अकेलापन दूर हो जाएगा।

Sad Motivational Line in Hindi

Sad Motivational Line in Hindi

महत्वपूर्ण बिन्दू

जो लोग यह कहते हैं ना, मैं ठीक हूं, कुछ नहीं हुआ है
अक्सर वही लोग जब अकेले होते हैं ना बहुत रोते हैं ।

उस इंसान को कभी दर्द मत देना जो तुम्हें दिल से चाहता है
वरना एक दिन ऐसा आएगा दिल तो तुम्हारे पास होगा लेकिन दिल से चाहने वाला नहीं।

बड़े मतलबी निकलते हैं वे सभी लोग,
जिन पर हम बेशर्त, बेइंतहा, बिना मतलब के अपना सब कुछ लुटा देते हैं।

किसी का मैसेज ना आना भी एक मैसेज है, और वह मैसेज यह है कि
उसके दिल में आपके लिए कोई जगह नहीं है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

हर किसी को हर बात का जवाब देना जरूरी नहीं,
बहुत सी जगह पर दिल को बड़ा करना पड़ता है नजरअंदाज करना पड़ता है।

हर कोई आपको समझ नहीं सकता और हर किसी को आप समझा नहीं सकते।

कभी-कभी आप बिना कुछ किए भी दुनिया को गलत लगते हैं, बुरे बन जाते हैं
क्योंकि आप ओ नहीं करते, जैसा लोग चाहते हैं कि आप करें।

इस मुश्किल को कोई तो सुलझा दे
किसी को भुला कैसे जाता है कोई तो बता दे।

सब कुछ ठीक हो जाए, अगर लोग एक दूसरे के बारे में नहीं
एक दूसरे से बोलना सीख जाएं।

आजकल तो दुनिया ऐसी हो गई है, जब किसी के जिंदगी में नए लोग आ जाते हैं
तो पुराने लोगों की अहमियत ही भूल जाते हैं।

आंसू चाहे इंसान के हो या जानवर के हो, लेकिन यह बाहर तभी आते हैं
जब दिल में बेइंतहा दर्द हो।

जिन लोगों को रिश्तो की कदर होती है ना वह मनाने से मान जाते हैं,
और जिन लोगों को रिश्तो का कोई मोल नहीं होता, वह छोटी बातों पर भी रिश्ते तोड़ देते हैं।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

बातें कम करो और काम बड़े करो, क्योंकि लोगों को आजकल सुनाई कम और दिखाई ज्यादा देता है।

विश्वास और प्रेम दोनों ऐसी चीजें हैं जो हो जाए तो टूटती नहीं,
और जो अगर टूट जाए तो होती नहीं,
क्योंकि इन दोनों में से एक को भी जबरदस्ती नहीं किया जा सकता।

घमंड बहुत भूखा होता है
और इसके पसंदीदा खुराक है हमारे रिश्ते।

दिल में बुराई रख के जुबान का मीठा बनना मुझे नहीं आता,
जिसको अपनाया दिल से अपनाया और जिसको छोड़ा दिल से छोड़ा।

जिंदगी में अब नाराज किसी से भी नहीं होना है,
बस अब मतलबी लोगों को नजरअंदाज कर के जीना है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

अच्छे लोगों में एक खास बात होती है, क्योंकी बुरे वक्त में भी अच्छी ही होते हैं
वरना बुरे लोगों की अच्छाई आपका बुरा वक्त आती है गायब हो जाते हैं।

जो इंसान अपने दिल की इमोशंस अपनी भावनाओं से लड़ना सीख गया,
समझ लेना वह जिंदगी जीना सीख गया।

पहली मोहब्बत शायद इसीलिए कामयाब नहीं होती,
ताकि तुम्हें दूसरी मोहब्बत की कीमत का पता चल सके।

दुनिया वाले एक गलती पर भी हमें पराया कर देते हैं,
मां पापा हमारी हजार गलतियों के बाद ही हमें अपना बना लेते हैं ।

मत बनाओ किसी को सब कुछ अपना, अगर वह चला गया ना
तो फिर आपके पास कुछ नहीं बचेगा।

कदर कर लो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं,
इस दुनिया में ख्याल रखने वाले काम और तकलीफ देने वाले बहुत ज्यादा मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें –

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment