Reasons for failing in Direct Selling. आज के इस लेख में मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि आखिर लोग डायरेक्ट सेल्लिंग में फेल क्यों होते हैं और आपको ऐसा क्या करना चाहिए जिससे कि आप फेलियर से बच सकें,
तो यहां पर मैं आप सभी को यह बता दूं कि डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में जितने भी लोग सक्सेस हुए हैं उन लोगों का प्रोफाइल नहीं देखे होंगे,
अगर आप उनका प्रोफाइल देखेंगे तो आपको यह समझ में आएगा कि जितने भी लोग डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में सक्सेस हुए हैं,
वो शुरू से ही एक ही कंपनी में रहते हैं एक ही कंपनी को पकड़ कर रखते हैं और उसी पर वह स्ट्रगल करते हैं।
जब आप हजार सक्सेसफुल नेटवर्कर का प्रोफाइल देखेंगे तो उसमें से आपको मुश्किल से 1 से 2 ही लोग ऐसे मिलेंगे जो अपना कंपनी चेंज किए होंगे और वह भी दूसरी कंपनी में सक्सेसफुल हो गए हैं।
पहली कंपनी में ज्वाइन किए होंगे और उसमें उनको कुछ फायदा नहीं हुआ होगा तो वह दूसरी कंपनी ज्वाइन कर लिए हैं और दूसरी कंपनी में पूरी इमानदारी और शिद्दत के साथ काम करके सक्सेज हासिल कर लिए होते हैं।
और जितने भी लोग डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में फेल हुए हैं उन लोगों से आप जाकर यह पूछिए कि आप कितने कंपनी चेंज किए हैं,
तो वह लोग आपसे यही बताएंगे कि मैंने तो कम से कम 12 से 15 कंपनी में काम किया है।
तो ऐसी सिर्फ वही लोग बोलेंगे जो डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में फेल हो चुके हैं।
डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में जितने भी सक्सेसफुल लोग हुए हैं वह सिर्फ एक से दो ही कंपनी में काम किए हैं और वह सक्सेसफुल हो जाते हैं,
पहले कंपनी में ज्वाइन करते हैं उसमें उनको अच्छा नहीं लगता है या फिर उसमें उनको उतना अच्छा रिजल्ट नहीं मिल पाता है जितना अच्छा रिजल्ट के लिए वह काम करते हैं इसलिए वह दूसरा कंपनी ज्वाइन कर लेते हैं।
तो अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में सक्सेसफुल बनना चाहते हैं तो आप एक ही कंपनी में रहिए और उसी में पूरी इमानदारी और शिद्दत के साथ काम कीजिए आप जरूर सक्सेस होंगे।
लेकिन आपको अपने अंदर थोड़ा पेसेंस भी रखना होगा, क्योंकि डायरेक्ट सेल्लिंग में सक्सेस होने के लिए आपको कम से कम कम 3-4 साल जरूर देना पड़ेगा।
डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में जितने भी सक्सेसफुल लोग हुए हैं वह लोग अपना पूरा टाइम दिय हैं।
बहुत लोग ऐसे भी होते हैं जो एक ही कंपनी में 10 साल तक लगातार काम करते रहते हैं उसके बाद सक्सेज हुए हैं।
तो अगर आपको डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी में सक्सेज होना है तो आपको एक ही कंपनी में अच्छे से काम करना है ,
कई कंपनी में 1 साल 2 साल काम करने से अच्छा है कि आप एक ही कंपनी में 3 से 4 साल दीजिए आप जरूर सक्सेज होंगे यह डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस का सबसे बेस्ट फार्मूला है।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Reasons for failing in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में असफल होने का कारण) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Reasons for failing in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में असफल होने का कारण) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Why people Don’t work even after joining in direct selling ? डायरेक्ट सेल्लिंग में जॉइनिंग के बाद भी लोग काम क्यूँ नहीं करते हैं ?
- Only dreams are sold in Direct Selling? डायरेक्ट सेल्लिंग में सिर्फ सपने बेचे जाते हैं ?
- If the answer to these 5 questions is yes then you too can become a millionaire यदि इन 5 सवालों का जवाब हाँ है तो आप भी करोडपति बन सकते हैं
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- Low Investment Evergreen Business कम निवेश वाला सदाबहार व्यवसाय
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |