Quit doing these three things, you will be successful in network marketing यह तीन काम करना छोड़िए नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो जायेंगे

Quit doing these three things, you will be successful in network marketing. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि नेटवर्क मार्केटिंग में आपको सफल होने से वह तीन कौन-कौन से ऐसे कारण हैं जो आपको रोकते हैं?

Quit doing these three things, you will be successful in network marketing-min
Quit doing these three things, you will be successful in network marketing

1. दोष देना और खुद को शिकार समझना।

महत्वपूर्ण बिन्दू

    बहुत लोग यह सोचते हैं कि मेरे साथ ही क्यों बुरा हुआ हम परिस्थितियों के शिकार हैं। ज्यादातर लोग यही सोचते हैं वह हमेशा दूसरों को ही दोषी ठहराने में लगे रहते हैं।

    लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूं कि दूसरों को दोष देने से जिंदगी में सिर्फ निराशा ही मिलती है।

    और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो थोड़ी देर के लिए अपने आप को यह समझाते हैं कि मेरा तो कोई दोष नहीं है लेकिन मेरे अपलाइन अच्छे नहीं मिले हैं तो मैं क्या करूं?

    या फिर यह सोचते हैं कि मेरी परिस्थितियां ही खराब चल रही है मैं क्या करूं वह अपने आप को यह समझाने लगते हैं?

    लेकिन धीरे-धीरे वो लोग फिर से निराश होने लगते हैं, क्योंकि उनकी मानसिकता ही बन चुकी होती है दूसरों को दोष देना।

    हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

    तो यही वह पहली चीज है जिसको आप को समझना चाहिए, आप यह मत सोचिए कि मेरा प्लान अच्छा नहीं है मेरा परिस्थिति खराब चल रहा है।

    अगर आपका परिस्थिति खराब चल रहा है तो आप अपने परिस्थितियों को सही करना सीखिए अपने अपलाइन के साथ सही से रहना सीखिए।

    बहुत लोगों को यही नहीं पता होता है कि अपने अपलाइन के साथ कैसे रहना चाहिए।

    2. समझने की कोशिश करने की बजाय समझे जाने की भूख।

    चाहें नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस हो या दुनिया का कोई भी बिजनेस हो, हर बिजनेस में या फिर रियल लाइफ में भी हर व्यक्ति यही चाहता है कि मुझे कोई समझे।

    लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूं कि कोई आप को समझे उससे ज्यादा यह जरूरी है कि आप उनको समझें।

    अगर आपका लक्ष्य बड़ा है तो कोई आप को समझे उससे ज्यादा जरूरी है कि आप लोगों को समझिए, क्योंकि लोगों को इससे मतलब नहीं है कि आपको क्या चाहिए बल्कि लोगों को इस से मतलब है कि मुझे क्या मिल रहा है।

    तो अगर आप यह चाहते हैं कि मुझे कोई समझे तो सबसे पहले आप लोगों को समझना शुरू कर दीजिए तो लोग आप को समझना शुरू कर देंगे।

    3. हमारा चरित्र

    आप क्या हैं यानी कि आपका चरित्र, आप बोलते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं।

    हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

    जैसे कि बहुत सारे लोग तो ऐसे भी होते हैं नेटवर्क मार्केटिंग में जो यह बोलते हैं कि मैं अपनी टीम के लोगों से बहुत ज्यादा प्यार करता हूं मैं अपनी टीम के लोगों के साथ बहुत ही अच्छे से रहता हूं।

    लेकिन मन ही मन वह यह सोचने लगते हैं कि मेरी टीम में इस व्यक्ति ने इस लेवल को कैसे अचीव कर लिया मेरी टीम के लोगों के पास इतने बड़े चेक क्यों आने लगे

    तो इस तरह से भी लोग आपके चरित्र से पता कर लेते हैं कि आप बोलते क्या हैं और करते क्या हैं।

    और कई बार लोग यह बोलते हैं कि मैं अपने अपलाइन का सम्मान करता हूं, लेकिन बोलने के लिए वह बोल देते हैं कि मैं अपने अपलाइन का सम्मान करता हूं,

    लेकिन अपलाइन को इसके बारे में कुछ पता ही नहीं होता है क्योंकि अपलाइन के बात को मानते ही नहीं हैं अपलाइन का सम्मान ही नहीं करते हैं तो अपलाइन को कैसे पता रहेगा कि वह अपलाइन का सम्मान करते हैं।

    हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

    लेकिन वह लोगों के सामने बोल देते हैं कि मैं अपने अपलाइन का सम्मान करता हूं।

    मैं यहां पर आप सभी को यह समझाना चाह रहा हूं कि आप क्या बोल रहे हैं यह जरूरी नहीं है बल्कि आप क्या कर रहे हैं यह जरूरी है।

    आपके एटीट्यूड को देख कर यानी कि आपके चरित्र को देखकर लोग आपके बातों से ज्यादा कुछ समझ जाते हैं।

    तो अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होना चाहते हैं, एक सक्सेसफुल लीडर बनना चाहते हैं, टॉप लेवल पर पहुंचना चाहते हैं।

    तो सबसे पहले आपको एक अच्छा इंसान बनना पड़ेगा आपको अपना एटीट्यूड अच्छा रखना होगा ताकि लोगों को यह समझ में आए कि यह व्यक्ति जो बोलता है जैसे बोलता है वैसा ही करता है।

    लोग आपके एटीट्यूड से ही समझ जाते हैं कि आप क्या हैं और क्या कर रहे हैं आपको कुछ बताने की जरूरत नहीं पड़ती है।

    यहां पर मैं आप सभी को एक बहुत ही जरूरी बात बताना चाहूंगा कि नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में कुछ पाने तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री आपको कुछ बनने तक लेकर जाती है।

    तो अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होना चाहते हैं तो आज के इस लेख में बताए गए बातों को ध्यान में रखकर आप अपने काम पर फोकस कीजिए।

    यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Quit doing these three things, you will be successful in network marketing यह तीन काम करना छोड़िए नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो जायेंगे) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

    ताकि वह सभी लोग भी (Quit doing these three things, you will be successful in network marketing यह तीन काम करना छोड़िए नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो जायेंगे) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

    आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

    इसे भी पढ़ें

    आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

    अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

    नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
    टेलीग्राम चैनल
    ज्वाइन करें
    नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
    टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
    ज्वाइन करें
    नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
    नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

    Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

    1 thought on “Quit doing these three things, you will be successful in network marketing यह तीन काम करना छोड़िए नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो जायेंगे”

    Leave a Comment