Plan Show Kaise Karen | How To Show the Plan in Hindi

Plan Show Kaise Karen | How To Show the Plan in Hindi

महत्वपूर्ण बिन्दू

 आज के इस पोस्ट में हम Plan Show Kaise Karen इसके बारे में बात करेंगे Network Marketing का सबसे बड़ा रहस्य यह पता लगाना है कि सामने वाला आदमी का Desire क्या है ? और यह Network Marketing का सबसे बड़ा सत्य है की हम बिना उसकी चाहत जाने अपनी बात मनवाने लगते हैं या थोपने लगते हैं. हम कभी भी सामने वाले व्यक्ति की Desire का पता ही नहीं लगाते कि वह चाहता क्या है.

          आप खुद सोचिए क्या कोई दुकानदार आपके घर आकर समान बेचता है या फिर जब आप Market कोई सामान Purchase करने जाते हैं तो क्यों जाते हैं ? जब आपको उस सामान की Need होती है. चाहे वह Pen,Mobile या Laptop कोई भी सामान हो जब आपको उस सामान की Need होती है तब ही जाते हैं.

Plan Show Kaise Karen How To Show the Plan in Hindi

          कभी – कभी तो ऐसा भी होता है कि हमारे पास पैसा भी नहीं होता फिर भी उस सामान को EMI पर ले आते हैं. क्योंकि उस समान की हमें Need है | तो क्या हमने किसी व्यक्ति को इस बिजनेस में लाने के लिए उससे उसकी इच्छा पूछी. यदि आप बस इस बात को समझ गए तो Joining कभी रुकेगी नहीं . जब हम किसी को Plan दिखाते हैं तो सबसे पहले यह पता करना बहुत जरूरी होता है कि वह चाहता क्या है या फिर उसकी Need क्या है |

»Network Marketing or Direct Selling Men List Kaise Banayen नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट में लिस्ट कैसे बनायें

          यदि हमने उसकी जरूरत पता कर ली और उसके हिसाब से Plan Show किया तो सामने वाला खरीद लेगा | लेकिन बिना उसकी इच्छा जाने हमने उसे जबरजस्ती बेचने की कोशिश की तो वह खरीदेगा नहीं | इसीलिए इस बिजनेस में 10:1 या 10:2 का Ratio है. यह 10:5 की Ratio भी हो सकती है. But ऐसा नहीं हो पाता क्योंकि हम उसे जबरदस्ती बेचने की कोशिश करते हैं हम उसकी चाहत का पता ही नहीं लगा पाते|

18 Motivational Factors / Dream

18 Motivational Factors / Dream जिससे हम सामने वाले के चाहत का पता लगा सकते हैं कि आखिर वह चाहता क्या है और वह यह है –

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

1. Extra income
2. Time Freedom
3. Financial freedom
4. OWN Business
5. New Friends
6. Charity
7. Retirement Feeling
8. Personality Development
9. World Tour
10. Property
11. Sweet Home
12. Child Education
13. Passive Income
14. New Car
15. Spending Time With Family
16. Enjoy Hobbies
17. Healthy Bank Balance
18. Good Health.

Plan Show करने से पहले यह बता दिया तो Joining 100% होगी

          यदि यह 18 Motivational Factors किसी गेस्ट के सामने रखें और उससे बोले इसमें से अपनी जिंदगी में क्या चाहते हैं, हो सकता है कि किसी को Extra Incomeचाहिए या कोई Good Health चाहता हो क्योंकि स्वास्थ है तो सब कुछ है |

Plan Show Kaise Karen | How To Show the Plan in Hindi

          यदि आज मैं आपसे पुच्छू कि आपको क्या चाहिए, तो आप किसी एक को तो जरूर Select करेंगे, अगर माना की कोई व्यक्ति किराए के घर पर रहता हो उसको अपनी निजी घर चाहिए जब आप उसके सामने Paper रखेंगे उसका Pen वहां चला जाए Sir मैं अपना घर चाहता हूं |

    » Follow Up Kaise Karen फॉलो अप कैसे करें

अगर आप उसे जोश के साथ Smile देकर हाथ मिलाए और यह कहें कि Sir अब मैं आपको जो चीज दिखाने जा रहा हूं जिसे आप और मैं मिलकर True कर सकते हैं, और यह सच हो सकता है. तो सामने वाला क्या कहेगा, उसके ड्रीम को पता करके तब प्रजेंटेशन दीजिए |100% Chance है कि Joining आएगी ही आएगी. क्योंकि अब आपने उसकी आवश्यकता मतलब Need को समझ लिया है.

 इस Earth पर किसी से कुछ भी करवाया जा सकता है , बस सामने वाले के अन्दर उस काम को करने लिए Desire उत्पन्न करके .

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

4 thoughts on “Plan Show Kaise Karen | How To Show the Plan in Hindi”

Leave a Comment