Only strong desire can make you successful in network marketing नेटवर्क मार्केटिंग में सफल सिर्फ प्रबल इच्छा ही बना सकती है

Only strong desire can make you successful in network marketing. आज के इस लेख में मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में या जिंदगी की किसी भी फील्ड में अगर आप बड़ी सफलता हासिल करना चाहते हैं तो इसमें सबसे जरूरी क्या है?

Only strong desire can make you successful in network marketing-min
Only strong desire can make you successful in network marketing

इसी के बारे में आज के इस लेख में मैं आपसे भी को एक कहानी के माध्यम से समझाना चाहूंगा जिससे आपको यह समझ में आ जाएगा कि आपकी प्रबल इच्छा ही आपके जीवन के किसी भी फील्ड में कामयाब बना सकती है।

एक बहुत ही अच्छा तलवारबाज था। वह तलवार के कला निपुण था और 1 दिन क्या हुआ के उसका झगड़ा हो गया उसके गांव के किसी अनपढ़ व्यक्ति के साथ जिसको बिल्कुल भी तलवार के बारे में कुछ भी पता नहीं था। यहां तक कि वह कभी देखा भी नहीं था कि तलवार आखिर चलाया कैसे जाता है।

एक दिन क्या हुआ कि तलवारबाज के मन में यह सवाल आया कि इस व्यक्ति को तो तलवार के बारे में कुछ पता भी नहीं है और मैं तलवार की कला में निपुण हूं। मैं इसको खत्म कर सकता हूं और एक दिन यह सोच लिया कि मैं आज ही इस व्यक्ति को खत्म कर देता हूं।

और एक दिन वह तलवारबाज व्यक्ति दो तलवार लेकर उस अनपढ़ व्यक्ति के पास पहुंच गया उस अनपढ़ व्यक्ति से यह बोलने लगा कि यह एक तलवार तुम ले लो और एक तलवार मेरे पास रहेगा। एक तलवार से तुम मुझे मारना और एक तलवार से मैं तुमको मारूंगा क्योंकि निहत्थे व्यक्ति पर वार नहीं करता हूँ।

इस बात को सुनकर अनपढ़ व्यक्ति पूरी तरह से घबरा गया और उस तलवारबाज से यह बोलने लगा कि यह बात तुमको अच्छी तरह से पता है कि मुझे तलवार के बारे में कुछ भी पता नहीं है मुझे तलवार चलाना आता ही नहीं है तो मैं कैसे तलवार से तुमसे लड़ाई कर पाऊंगा और जब मैं तलवार से तुम से लड़ नहीं सकता हूं तो मेरी मौत तो सुनिश्चित ही है।

तब वह तलवारबाज यह बोलने लगा कि तुम्हारी मौत तो सुनिश्चित ही है लेकिन मैं किसी भी निहत्थे व्यक्ति पर वार नहीं करता हूं इसलिए मैं तुमको एक तलवार दे दिया हूँ। अगर तुम उससे वार नहीं कर सकते तो कम से कम प्रयास तो कर ही सकते हो और जीत हमारा ही होगा।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

तब वह अनपढ़ व्यक्ति यह सोचने लगा कि या तो मैं अपने आप को इस तलवारबाज को समर्पित कर दूं या फिर मैं अपना जिंदगी बचाने बचाने के लिए एक प्रयास करूं?

तो उसके अंदर से एक बार एक आवाज आया कि तुम अपना जिंदगी बचाने के लिए एक प्रयास करो और वह अनपढ़ व्यक्ति यही सोचकर जिंदगी में पहली बार तलवार उठाया और जिस तरह से वह लाठी को घुमाता था। उसी तरह से उस तलवार को बहुत ही जोर-जोर से घुमाने लगा अपना पूरा ताकत लगा दिया उस तलवार को घुमाने में।

जो वह तलवारबाज था, जो तलवार चलाने में पूरी तरह से निपुण था। वह उस अनपढ़ व्यक्ति के तलवार घुमाने के तरीके को देखकर पूरी तरह से घबरा गया तब तलवारबाज उस व्यक्ति से यह बोलने लगा कि नियम से लड़ो जैसे लड़ा जाता है वैसे लड़ो, तो वह अनपढ़ व्यक्ति यह बोलने लगा कि मुझे तलवार का नियम पता नहीं है और अगर तलवार का कुछ नियम है तो सारा नियम गया भाड़ में सबसे पहले तो मुझे अपना जिंदगी बचाना है।

अनपढ़ व्यक्ति उस तलवारबाज के ऊपर टूट पड़ा और जब उसको नीचे गिरा दिया तो तलवारबाज के हाथ से तलवार गिर गई और यह जो अनपढ़ व्यक्ति था यह उस तलवारबाज के सीने पर चढ़ गया उसको मारने के लिए अपना तलवार उस तलवारबाज के गर्दन पर लगा दिया।

और उस तलवारबाजी से यह बोलने लगा कि क्या दुश्मनी समाप्त करोगे या फिर मैं तुम्हारा काम तमाम कर दूं। तलवारबाज ने अनपढ़ व्यक्ति के सामने हाथ जोड़ लिया और माफी मांगने लगा और उस अनपढ़ व्यक्ति से यह पूछने लगा कि तुम जिस तरीके से तलवार घुमा रहे थे यह इतना खतरनाक तलवार घुमाने का तरीका तुमने सीखा कहां से?

क्योंकि मैं इतने सालों से तलवार चलाता हूं और तलवार के कला में निपुण हूं लेकिन यह तरीका तो मुझे भी नहीं पता तूमने कहां से सीख लिया?

तो अनपढ़ व्यक्ति जो जवाब दिया उस जवाब को हर एक व्यक्ति को सुनना और समझना चाहिए,

वह अनपढ़ व्यक्ति यह जवाब दिया कि “जब मौत किसी व्यक्ति के सामने होती है और उस व्यक्ति को अपनी जिंदगी जीने की प्रबल इच्छा होती है तो उस टाइम पर जिंदगी वह सब कुछ सिखा देती है जो व्यक्ति बचपन से लेकर आज तक नहीं सीखा होता है।”

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

इस कहानी के माध्यम से मैं आप सभी को यह समझाने की कोशिश कर रहा हूं कि जिंदगी में सफलता हासिल करने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है प्रबल इच्छा।

अगर आप किसी भी फील्ड में कामयाबी हासिल करना चाहते हैं तो आप अपने अंदर प्रबल इच्छा रखिए।

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में भी बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनको नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में सब कुछ पता होता है वह मार्केटिंग में एक्सपोर्ट होते हैं,

लेकिन उन लोगों से भी जल्दी सफलता हासिल कर लेता है एक सामान्य सा व्यक्ति जो ज्यादा पढ़ा लिखा भी नहीं होता है, जिसको मार्केटिंग के बारे में कुछ पता भी नहीं होता है, जिसको अच्छे से बोलना तक भी नहीं आता है।

तो इसका सिर्फ एक ही कारण होता है वह जो सामान्य-सा व्यक्ति दिखता है। उसके अंदर जीतने की, कुछ सीखने की, सफलता हासिल करने की, अपने सपनों को पूरा करने की उसके अंदर प्रबल इच्छा होती है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

अगर आप भी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होना चाहते हैं तो आपको भी अपने अंदर प्रबल इच्छा रखना ही पड़ेगा।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Only strong desire can make you successful in network marketing नेटवर्क मार्केटिंग में सफल सिर्फ प्रबल इच्छा ही बना सकती है ) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Only strong desire can make you successful in network marketing नेटवर्क मार्केटिंग में सफल सिर्फ प्रबल इच्छा ही बना सकती है ) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment