Never do these 3 mistakes in life otherwise you will fail – आज के इस लेख में आप सभी को बताऊंगा कि आपको अपने जीवन में कौन-कौन से 15 बातें हैं जो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
1. किसी भी व्यक्ति पर विश्वास करना
महत्वपूर्ण बिन्दू
किसी भी व्यक्ति पर बहुत जल्दी विश्वास नहीं करनी चाहिए किसी व्यक्ति पर विश्वास करने से पहले उसके बारे में थोड़ी सी जांच पड़ताल करना जरूरी हो जाता है। कई बार बिजनेस में भी ऐसा होता है कि जो एक कंपनी का मालिक होता है और उसका जो मैनेजर होता है और वह मैंनेजर जितने भी मजदूर को रखता है वह मजदूर उस मैनेजर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आते हैं।
यानी कि उस मैनेजर को अपने मजदूर का काम करने का तरीका थोड़ा भी पसंद नहीं पड़ता है और वह मैनेजर क्या करता है कि उस मजदूरों का हर एक बात-बात पर गलती निकालता है।
और उसका वीडियो बनाकर अपने बॉस को दिखा देता है उसको यह साबित करना चाहता है कि यह मजदूर बिल्कुल भी अच्छा नहीं है, तो यहां पर मालिक को भी यह जरूर सोचना चाहिए कि यह मजदूर सही है या मैनेजर सही है। इसका जांच पड़ताल करके इस गलतफहमी को दूर कर लेना चाहिए की इसमें सही कौन है।
यहां पर मैं आप सभी को सिर्फ इतना समझाना चाह रहा हूं कि जब भी आप किसी भी व्यक्ति पर विश्वास कीजिए तो सोच समझकर विश्वास कीजिए बहुत जल्दी किसी भी व्यक्ति पर विश्वास मत कीजिए।
उसके बारे में थोड़ा सा जानने समझने की कोशिश कीजिए और उसके बाद उस पर विश्वास कीजिए।
2. निर्णय लेना
हर एक व्यक्ति के जीवन में निर्णय लेना सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट होता है। बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जिनसे यह पूछा जाता है कि आपका गोल क्या है, आप अपने जीवन में क्या हासिल करना चाहते हैं?
तो वो ये बोलते हैं कि अभी तो मैं इसके बारे में कुछ सोचा ही नहीं हूं लेकिन अगर उनको यह बोला जाता है कि आज चलिए कहीं घूमने चलना है या फिर पार्टी करते हैं तो वह तुरंत निर्णय ले लेते हैं।
लेकिन वही अगर जिंदगी का कोई निर्णय लेना पड़ता है तो नहीं लेते हैं तो जिंदगी में निर्णय लेना बहुत ही जरूरी हो जाता है। सही काम का सही निर्णय सही समय पर लेना चाहिए।
3. समय बर्बाद मत करो
ज्यादातर लोगों से जब यह पूछा जाता है कि क्या आप 3 घंटे का मूवी देख सकते हैं तो बोलते हैं, हां। और जब यह बोला जाता है कि क्या आप लगातार 3 घंटे तक पढ़ाई कर सकते हैं तो बोलते हैं, नहीं।
और जब यह पूछा जाता है कि क्या आप शॉपिंग करने जाएंगे तो बोलते हैं, हां। और जब यह पूछा जाता है कि क्या आप अपने जीवन बेहतर बनाने के लिए कुछ अच्छा करना चाहेंगे बोलते हैं कि चलो ना शॉपिंग कर लेते हैं।
यानी कि उनको जीवन को बेहतर बनाने के लिए टाइम नहीं रहता है और शॉपिंग में दिनभर समय बिताने के लिए टाइम रहता है।
अगर उनको यह बोला जाता है कि आज तुमको अपने दोस्त के साथ कहीं घूमने जाना हो तो 1 सेकंड में ही यह निर्णय ले लेते हैं बोलते हैं कि ठीक है।
और जब यह बोला जाता है कि आज तुमको अपने माता-पिता के साथ कहीं घूमने जाना है तो वह सोचने लगते हैं और ज्यादातर कोशिश यही करते हैं कि मना कर देते हैं।
इस तरह से ज्यादा से ज्यादा अपना टाइम बर्बाद करते हैं। उनको यह समझ में ही नहीं आता है कि किस चीज के ऊपर अपना ज्यादा टाइम बर्बाद करना चाहिए और किसके ऊपर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।
जिस दिन आपको यह समझ में आ जाएगा कि किस व्यक्ति के ऊपर विश्वास करना चाहिए, कब सही निर्णय लेना चाहिए और अपना समय सबसे ज्यादा कहां देना चाहिए उस दिन से ही आप कामयाबी के रास्ते पर चल पड़ेंगे।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Never do these 3 mistakes in life otherwise you will fail जिन्दगी में ये 3 गलतियाँ कभी मत करना वरना असफल हो जावोगे) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Never do these 3 mistakes in life otherwise you will fail जिन्दगी में ये 3 गलतियाँ कभी मत करना वरना असफल हो जावोगे) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Whether life is successful or unsuccessful learn to control anger जीवन में सफल हो या असफल गुस्से पर काबू करना सीखो
- Always Be Right In Your Own Eyes आप हमेशा खुद की नजरों में सही बने रहिये
- 5 Secrets Only a Millionaire Leader Knows 5 सीक्रेट जो सिर्फ एक करोड़पति लीडर को ही पता होता है
- First of all know the need of Prospect in Network Marketing Business नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सबसे पहले प्रॉस्पेक्ट का नीड जानिए
- How to Save Money from Business व्यापार से पैसे कैसे बचाएं
- You can start these five businesses ये पांच बिजनेस शुरू कर सकते हैं, अपने छोटे शहरो में
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |