Network Marketing Objection I don’t have money. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि जो लोग आपसे यह बोलते हैं कि मेरे पास पैसे नहीं है उन लोगों को अपने बिजनेस में कैसे ज्वाइन कराना है?
आपको भी बहुत लोग ऐसे मिले होंगे जो यह बोलते होंगे कि यह बिजनेस तो बहुत ही अच्छा है।
यह कंपनी भी बहुत अच्छी है ,यह प्रोडक्ट भी बहुत अच्छा है लेकिन मेरे पास पैसा नहीं है।
अगर पैसे होते तो मैं अभी के अभी बिजनेस को ज्वाइन कर लेता।
तो आपको यहां पर यह समझने की जरूरत है कि जो लोग आपसे यह बोलते हैं कि मेरे पास पैसे नहीं है, यह एक सचमे प्रॉब्लम नहीं है यह सिर्फ और सिर्फ एक बहाना है।
अगर हजार रुपए या ₹1200 में जॉइनिंग होती है तो अगर उसको यह समझ में आ गया कि यह जो अपॉर्चुनिटी मुझे मिल रही है यह हजार रुपए के बदले लाखों रुपए रिटर्न में दे सकती है तो वह हजार रुपए उसके पास नहीं भी होगा तो भी वो कहीं से ना कहीं से ढूंढ कर इस बिजनेस को ज्वाइन करने के लिए लगा देगा।
कोई भी व्यक्ति अगर पैसे नहीं है का बहाना बनाता है तो वह सिर्फ इसलिए बहाना बनाता है, क्योंकि उसको इस बिजनेस के बारे में कुछ समझ में ही नहीं आ रहा है।
मैं आप सभी को इसका भी सलूशन दूंगा।
अगर कोई गेस्ट आपसे ये बोल रहा है कि मेरे पास पैसे नहीं है तो वह सिर्फ एक बहाना बना रहा है।
वह आपके साथ इस बिजनेस को ज्वाइन नहीं करना चाहता है।
अब आपको यह समझने की जरूरत है कि जब वह व्यक्ति पहले ही इतना दूर भाग रहा है तो उसको क्लोजिंग कैसे करें?
मैं उसको इतनी अच्छी अपॉर्चुनिटी दे रहा हूं, लाखों रुपए कमाने की अपॉर्चुनिटी दे रहा हूं लेकिन वो यह बहाना बना रहा है कि मेरे पास पैसे नहीं है।
तो मैं आपसे ये बात दूँ कि जैसे ही कोई व्यक्ति आपसे ये बोलता है कि मेरे पास पैसे नहीं है तो आप उसका सलूशन कुछ इस तरीके से दे सकते हैं।
आप अपने गेस्ट से ये बोलिए कि अगर आपके पास पैसे नहीं है तो कोई बात नहीं इसका सलूशन तो मैं अभी कर देता हूं।
आप इस प्रॉब्लम को छोड़िए इसके अलावा आपके पास और कोई प्रॉब्लम है तो बताइए।
जब आप इतना बोलेंगे अपने गेस्ट से तो वो आपसे यही बोलेगा की मुझे और कोई प्रॉब्लम नहीं है बस पैसे की प्रॉब्लम है।
तो उसके बाद आप अपने गेस्ट से ये बोलिए कि इसका सलूशन तो मैं अभी आपको दे दूंगा लेकिन इससे पहले आप मुझे तीन से चार लोगों से और मिलवा दीजिए।
आपको तो मेरा बिजनेस ज्वाइन करना ही है, मेरा प्रोडक्ट आपको पसंद आ ही गया है।
आप इस बिजनेस को करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इससे पहले मुझे तीन से चार लोगों से मिलवा दीजिए।
मुझे उन लोगों को भी ज्वाइन करना है उन चार लोगों को ज्वाइन करने के बाद।
आपका भी कुछ कमीशन आएगा उससे आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।
या फिर आप यह भी बोल सकते हैं कि जब वह 4 लोग काम करने लगेंगे तो जब उनकी आईडी एक्टिवेट हो जाएगी तो आपकी यह जो पैसे की प्रॉब्लम है इसको मैं सॉल्व कर दूंगा।
तो अगर आपका गेस्ट ये बोलता है कि कैसे ?
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
तो आप ये बोलिए कि मैं उसी वक्त बताऊंगा जब यह 4 लोग इस बिज़नेस में जॉइन हो जाएंगे।
आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है आपकी जो प्रॉब्लम है उसको मैं सॉल्व कर दूंगा बस आप 4 लोगों से मिलवा दीजिए।
जब आप इतना बोलेंगे तो इतना बोलते ही उसका प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगा।
अगर वह सचमे इंटरेस्टेड होगा तो इन चीजो के लिए नहीं भागेगा।
और अगर वह व्यक्ति इंटरेस्टेड नहीं होगा तो इतना बोलने के बाद वह आपके हां में हां जरूर मिल आएगा और जब आप ये बोलेंगे कि तुम चार लोगों से मिलवाने के लिए बोले थे तो चलो 4 लोगों से मिलवा दो तो अगर वह 4 लोगों से नहीं तो दूसरे तीन लोगों से तो जरुर मिलवा देगा।
और इसके बाद अगर वह व्यक्ति ज्वाइन भी नहीं करता है तो आपका कोई भी नुकसान नहीं हुआ।
क्योंकि भले ही वह व्यक्ति ज्वाइन नहीं किया है लेकिन दूसरे चार लोगों से या 2 लोगों से मिलवा ही दिया।
अब आप उन लोगों को ज्वाइन करवा लीजिए वह भले ही इस बिजनेस को छोड़कर चला गया लेकिन कम से कम 3 से 4 लोगों को तो देकर गया।
तो ऐसा कोई भी ऑब्जेक्शन आपके सामने आए तो आप हर व्यक्ति से यही बोलिए कि आप मुझे 4 लोगों से मिलवाइए या 2 लोगों से मिलवाइए।
जब वह व्यक्ति आपको उन 4 लोगों से या 2 लोगों से मिलवा देगा तो आपकी काम तो ऐसे ही हो जाएगा।
भले ही वह व्यक्ति इस बिजनेस में ज्वाइन हो या ना हो कम से कम दूसरे लोगों को तो देकर जाएगा।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Network Marketing Objection I don’t have money डायरेक्ट सेल्लिंग में जब गेस्ट बोले मेरे पास पैसे नहीं हैं तो उसको ऐसे ज्वाइन करवाईये) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Network Marketing Objection I don’t have money डायरेक्ट सेल्लिंग में जब गेस्ट बोले मेरे पास पैसे नहीं हैं तो उसको ऐसे ज्वाइन करवाईये) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Invite People in Network Marketing गेस्ट को Invite करते समय यह बोलिए वह भागा-भागा आएगा
- Downline Does Not Listen to Me जब आपके टीम के लीडर बात ना माने तब अपनाएं यह तरीका
- To be a Successful leader in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में सफल और कामयाब लीडर बनना है तो ये समझ लीजिये
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |