Network Marketing is Chain System. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि नेटवर्क मार्केटिंग कैसे एक चेन वर्क नहीं है नेटवर्क मार्केटिंग एक टीम वर्क है।
बहुत सारे लोग ऐसे भी होंगे जो आपसे मिलते होंगे तो यह बोलते होंगे कि यह तो चेन वर्क है और मुझे चेन वर्क नहीं करना है।
तो क्या आप कभी ऐसे सोचे हैं कि जो लोग ऐसा सोचते हैं उन लोगों का डर क्या है?
उनकी नजरों में चेन सिस्टम का मतलब क्या होता है?
और कैसे आप उन लोगों को यह समझाएंगे कि यह एक चेन सिस्टम नहीं है यह टीम सिस्टम है?
सबसे पहले तो आप यह समझ लें कि जब गेस्ट आपसे यह बोलते हैं कि यह चेन सिस्टम है तो उनके कहने का क्या मतलब होता है आखिर वह कहना क्या चाहते हैं?
तो मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि इसका मतलब उनको यह लगता है कि जो लोग उनके नीचे आते हैं वह लोग अगर काम को छोड़ दें तो उनका पैसा नहीं आएगा।
वह यह सोचते हैं कि मेरे नीचे जो 2 लोग जुड़े हैं उनके चार लोग नहीं आएंगे तो मुझे पैसा नहीं मिलेगा उनको यही लगता है।
उनको यह लगता है कि दो कि नीचे 4 और 4 के नीचे 8 ऐसे लोग जब तक पूरे नहीं होंगे तब तक मुझे पैसा नहीं आएगा।
वह यह सोचते हैं कि अगर 4 लोगों के 7 लोग आ गए आठवां नहीं आया तो मुझे पैसा नहीं मिलेगा।
तो ऐसा भी सिस्टम चला है इसलिए लोगों के दिमाग में यह बात सेट कर गई है कि यह एक चेन वर्क है यानी कि यह एक चेन सिस्टम है अगर चेन टूट गया तो पैसा नहीं आएगा।
जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है, नेटवर्क मार्केटिंग चेन वर्क नहीं है। इस बात को आप कैसे समझाएंगे की नेटवर्क मार्केटिंग एक चेन वर्क नहीं है यह टीम वर्क है?
इसको समझाने के लिए आप क्रिकेट का एग्जांपल दे सकते हैं।
आप उनसे यह पूछेंगे कि क्या आप क्रिकेट देखते हैं?
क्या आपके पास क्रिकेट के बारे में कुछ भी इंफॉर्मेशन है?
तो वह बोलेंगे हां तो आप उनसे यह पूछें कि क्या क्रिकेट में कोई ऐसा भी रूल है कि अगर 300 रन बनाना है तो 11हो प्लेयर को रन बनाना होगा आगर ओपनर 0 पर आउट हो गया तो क्या टीम मैच हार जाएगी ऐसा कोई रूल है?
क्या अगर 11हो लोग इन्वाल्व टीम ना बनाएं तो क्या टीम मैच हार जाएगी ऐसा तो कुछ नहीं होता है।
बल्कि ऐसा हो सकता है कि जो टॉप पर थे वह बढ़िया ना खेल पाए और कोई बॉलर आए और वह मैच दिखा दे तो भी मैच की जीत होती है।
यह भी हो सकता है कि अगर कुछ लोग 0 रन पर ही आउट हो गए लेकिन कोई मैच जीत दिया तो फिर भी मैच की जीत होती है।
आप उनको यह समझाइए कि यह जो क्रिकेट का खेल है यह टीम वर्क है।
क्योंकि कोई भी व्यक्ति रन बनाएगा वह इस टीम में काउंट होगा, वह व्यक्ति पूरी टीम को फायदा देगा।
सेम उसी तरह से नेटवर्क मार्केटिंग भी चेन वर्क नहीं है, क्यों चेन वर्क नहीं है?
क्योंकि इस टीम में अगर 11 लोग हैं तो इन लोगों को ही खेलना पड़ेगा।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
अगर एक भी व्यक्ति 0 पर आउट हो गए तो टीम मैच हार जाएगी ऐसा तो नहीं है।
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के अंदर बहुत सारे लोग आते हैं तो क्या वह सारे लोग सिस्टम को आगे बढ़ा पाएंगे यह जरूरी नहीं है।
लेकिन क्या अगर उस टीम में 2 लोग या 3 लोग काम कर रहे हैं तो क्या आपका पैसा आएगा?
तो जी हां, अगर पैसा आ रहा है तो यह चेन वर्क नहीं है। चेन वर्क का मतलब यह होता है कि अगर उस टीम में सारे लोग एक साथ काम करेंगे तभी पैसा आएगा।
अगर कोई भी व्यक्ति छूट गया तो पैसा नहीं आएगा यह होता है चेन वर्क।
तो आप अपने गेस्ट को यही समझाइए कि यह चेन सिस्टम नहीं है बल्कि टीम सिस्टम है।
जो रियल नेटवर्क मार्केटिंग है उसमें ऐसा कोई भी बात नहीं है वह एक टीम वर्क है।
आप इस बात को अपने गेस्ट को समझा दीजिए, अगर आप ऐसे समझा देंगे तो उनके दिमाग से यह सिस्टम का गलतफहमी है हमेशा के लिए दूर हो जाएगा।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Network Marketing is Chain System जब कोई बोले यह तो चैन सिस्टम है तो तुरंत यह जवाब दीजिये ज्वाइन कर लेगा) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Network Marketing is Chain System जब कोई बोले यह तो चैन सिस्टम है तो तुरंत यह जवाब दीजिये ज्वाइन कर लेगा) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Struggle in Direct Selling will never end डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस में स्ट्रगल कभी ख़त्म नहीं होगा ये हैं 3 मुख्य कारण जान लीजिये
- Do this on your list in Direct Selling अपने लिस्ट पर ऐसे काम करें कैसे लोगों को सबसे पहले प्लान दिखाएँ
- Top 10 Joining Tips by Social Media नेटवर्क मार्केटिंग में सोशल मीडिया के माध्यम से किसी का जॉइनिंग कराने का 10 बेस्ट टिप्स
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |