Network Marketing in Hindi Complete Workshop PowerPoint File Download
महत्वपूर्ण बिन्दू
Network Marketing in Hindi. आज मैं आप सभी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक Network Marketing पर कंप्लीट वर्कशॉप का पॉवर पॉइंट और पीडीएफ फाइल लेकर के आया हूं । Network Marketing के इस पॉवर पॉइंट फाइल की मदद से आप अपनी टीम में फ्रेशर्स, 9टीमर्स और सिल्वर का 1-2 घंटे का वर्कशॉप बहुत ही आसानी से ले सकते हैं ।
Network Marketing के इस कंप्लीट पीडीऍफ़ और पॉवर पॉइंट फाइल में आप सभी को टोटल Network Marketing in Hindi के 26 पॉइंट्स मिलेंगे । आप सभी इस पावर पॉइंट के फाइल से 1,1 प्वाइंट्स पर विस्तार से अपनी टीम में बात कर सकते हैं ।
इसके साथ ही मैंने आप सभी के सुविधा के लिए Network Marketing in Hindi के कंप्लीट वर्कशॉप का पीडीऍफ़ फाइल भी डाउनलोड करने के लिए दिया हूं । इस पीडीएफ फाइल को आप अपने मोबाइल में हमेशा के लिए सुरक्षित करके रख सकते हैं और अपने सुविधा के अनुसार कभी भी कहीं भी अपनी टीम को Network Marketing के ऊपर वर्कशॉप दे सकते हैं ।
Network Marketing in Hindi
नीचे दिए गए Network Marketing in Hindi के सभी पॉइंट्स को आप सभी बहुत ही आसानी के साथ समझ सकते हैं और दूसरों को समझा सकते हैं ।
1. विश्वास करें सिस्टम पर।
2. विश्वास करें खुद पर।
3. विश्वास करें आपलाइन पर।
4. विश्वास करें अपनी टीम पर।
5. 9 टीमर्स तथा एक सिल्वर को दो सेंटर से काम करना चाहिए।
6. अपने अपलाइन तथा डाउन लाइन से सुबह शाम रिपोर्टिंग करना चाहिए।
7. 9 टीमर्स के पास कम से कम एक सूट और दो पेंट-शर्ट होना अनिवार्य है।
8. लीडर को ज्यादा से ज्यादा आईडी के साथ बिजनेस ज्वाइन करना चाहिए।
9. सिल्वर के पास दो सूट और 4 पैंट-शर्ट होना अनिवार्य है।
10. लीडर्स के पास एक अच्छा सा स्मार्टफोन होना चाहिए।
11. अपनी टीम में प्रत्येक दिन कम से कम 5 इनविटेशन कराना चाहिए।
12. एक लीडर्स को प्रत्येक दिन में कम से कम पांच फॉलो करना चाहिए।
13. एक लीडर को प्रत्येक दिन 2 रजिस्ट्रेशन और 1 फुल सेल्स निकालना चाहिए।
14. अपने टीम का प्रत्येक सप्ताह वर्कशॉप करना चाहिए।
15. 9 टीमर्स को अपने बिजनेस के प्रति सीरियस रहना चाहिए।
16. 9 टीमर्स को हास्टिंग तैयार होना चाहिए।
17. 9 टीमर्स को जो जिम्मेदारी दिया जाये उसे निभाना चाहिए।
18. अपने टीम को समय से किट, आईडी कार्ड और प्रोडक्ट देना चाहिए।
19. लीडर को समय से अपने सीनियर के पास सेल्स देना चाहिए।
20. एक लीडर को अपनी टीम का प्रत्येक दिन का रिकार्ड होना चाहिए।
21. लीडर को अपनी टीम की जिम्मेदारी स्वयं लेना चाहिए।
22. लीडर को अपनी टीम में हर एक व्यक्ति के कम्प्लेन को सुनना चाहिए और उसका निवारण समय से करना चाहिए।
23. ट्रेनिंग प्रोग्राम में किसी भी लीडर को अप्सेंट नहीं होना चाहिए और ना ही टीम को होने देना चाहिए।
24. लीडर को अपने पास कम से कम दो बिजनेस किट होना चाहिए।
25. ना सुनने की आदत डालें।
आप इस वर्कशॉप का पावर पॉइंट और पीडीएफ फाइल नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं ।
Network Marketing या Multi Level Marketing का पॉवर पॉइंट फाइल डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Download Now PowerPoint File पर क्लिक करके आप इस फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं ।
Download Now PowerPoint File
Network Marketing Business का पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Download Now PDF File पर क्लिक करके आप सभी इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं ।
Download Now PDF File
बहुत-बहुत धन्यवाद ।
इसे भी पढ़ें – Network Marketing in Hindi How to Become Successful in Direct Selling
इसे भी पढ़ें – Direct Selling 9D Formula Complete Workshop and PowerPoint and pdf Files Download by Angesh Kumar
अपने Skills और बिज़नस को बढ़ाने के लिए सबसे सस्ता बेस्ट हिंदी eBooks यहाँ से खरीदें निचे फोटो पर Click करें
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |