Must know the story of direct selling and donkey. आज के इस लेख में मैं आप सभी को एक बहुत ही बड़ा लर्निंग दूंगा।
तो लर्निंग पर जाने से पहले मैं आप सभी को एक कहानी के माध्यम से उस बात को समझाना चाहूंगा।
यह कहानी यह है कि एक बार की बात है की एक गधा और एक चिता में बहस हो गई और बहस इस बात पर हुई कि वह चिता यह बता रहा था कि आसमान का रंग नीला होता है।
और गधा इस बात पर अड़ा हुआ था कि आसमान का रंग तो काला होता है।
और इसी बात पर उन दोनों के बीच बहस छिड़ गई और यह बहस इतनी छिड़ गई की वहां पर धीरे-धीरे बहुत सारे जानवर इकट्ठा हो गए।
और वह सारे जानवर यह तय किया कि अब इस बात का फैसला तो जंगल का राजा शेर ही करेगा कि आसमान का रंग नीला होता है या काला होता है ?
यह सारे जानवर एक साथ शेर के पास पहुंच गए और यह गधा और चिता भी पहुंचे,
और यह इंतजार करने लगे कि अब यह फैसला हो जाएगा कि कौन सही है और कौन गलत है।
तो शेर जैसी आए तो पूछे की बात क्या है आप सारे लोग एक साथ यहां पर इकट्ठा क्यों हुए हैं ?
तो चीते ने बोला कि मैं इस गधा को यह समझाना चाह रहा हूं कि आसमान का रंग नीला होता है।
और यह गधा कहता है कि आसमान का रंग काला होता है।
अब आप ही बताइए यह गधा सही है कि मैं सही हूं ?
और जो आपको गलत लगे उसको आप सजा दीजिए।
चीते को तो यह बात पता थी कि सजा गधा को ही मिलेगी क्योंकि आसमान का रंग काला नहीं होता है बल्कि नीला होता है।
तब तक वह से तीन-चार मिनट सोचने के बाद शेर अपना फैसला सुनाया की चिते को 1 साल के लिए सजा मिलेगी इसको 1 साल के लिए कारावास में भेज दिया जाए और गधे को छोड़ दिया जाए।
तब चीता परेशान हो गया और उसको यह समझ में नहीं आ रहा था कि मुझे ये क्या हो रहा है ?
मैं तो सच बता रहा था कि आसमान का रंग नीला होता है काला नहीं होता है लेकिन आप मुझे क्यों सजा दे रहे हैं ?
तब शेर यह बोलता है कि मुझे पता है कि आप सही हैं आसमान नीला ही होता है काला नहीं होता है आपको इसके लिए सजा नहीं दी जा रही है।
बल्कि आपको सजा सिर्फ इस चीज के लिए दी जा रही है कि आपने गधे से बहस क्यों कर लिया।
तो यहां पर मैं आप सभी को सिर्फ यही समझाने की कोशिश कर रहा हूं कि बहुत सारे लोग नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर भी यही गलती करते हैं ।
बहुत सारे लोग उसी गधे की तरह होते हैं जो मानने के लिए तैयार ही नहीं होते हैं।
तो ऐसे लोगों से आप बहस करके अपना एनर्जी ,अपना टाइम और अपना मूड खराब कर लेते हैं ।
तो अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर कामयाब होना चाहते हैं तो आप इस गलती को भूल कर भी मत कीजिएगा यानी कि आप कभी भी किसी से बहस मत कीजिएगा।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करते समय कुछ ऐसे लोग जरूर मिलते हैं जो आपकी बातों को मानने के लिए तैयार ही नहीं होते हैं और उनसे बहस करके आप अपना सब कुछ खराब कर लेते हैं।
तो मैं आप सभी से यही कहूंगा कि आप ऐसे लोगों के पीछे मत पड़िए ऐसे लोगों को छोड़ दीजिए।
जब आप इस बिजनेस में तरक्की करने लगेंगे तब उनको समझ में आने लगता है और वह अपने आप ही आपके बिजनेस में ज्वाइन होने के लिए आ जाते हैं।
इस गलती को अक्सर जो नए नेटवर्कर होते हैं वह करते हैं।
तो मैं यह बता दूँ कि आपको अपना टाइम बहस करने में बर्बाद नहीं करना है।
आप यह देख लीजिए कि यह व्यक्ति कैसा है क्या यह एक ही बात पर अड़ा तो नहीं रहता है।
अगर आपको यह समझ में आ जाता है कि यह तो एक ही बात पर अड़ा रहता है,
तो वहां पर आप उस व्यक्ति को छोड़ दीजिए नहीं तो जिस तरह से काले ,नीले के चक्कर में चीता और गधा में बहस हुई थी और सच्चाई बताने के लिए चीते को सजा मिला था,
उसी तरह से आपको अपना सचाई प्रूफ करने में ज्यादा टाइम बर्बाद हो जाएगा।
इसलिए आप वैसे लोगों को छोड़ दीजिए वह जिस बात पर अड़े हैं उनको अड़े रहने दीजिए आप आगे बढिए।
तो अगर आज के इस लेख में बताए गए बातों को आप ध्यान में रखकर किसी भी व्यक्ति को ज्वाइन कराते हैं तो आपका ज्यादा से ज्यादा समय बचेगा और जिन लोगों को आप ज्वाइन करना चाहेंगे वह लोग आपके साथ ज्वाइन हो जाएंगे।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Must know the story of direct selling and donkey डायरेक्ट सेल्लिंग और गधे की कहानी जरुर जाने) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Must know the story of direct selling and donkey डायरेक्ट सेल्लिंग और गधे की कहानी जरुर जाने) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Best way to show any company plan किसी भी कंपनी प्लान दिखाने का सबसे बेस्ट तरीका आज जान लीजिये
- When someone says, I will tell by asking my father जब कोई कहे पापा से पूछकर बताऊंगा तो उसको यह जवाब दें तुरंत जॉइनिंग होगी
- This is an easy way to grow your Direct Selling Business quickly डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नस को जल्दी बढाने का यह है आसान तरीका
- Vivo V25e NewSmartphone : Vivo कंपनी ने एक ऐसा फोन लांच करने जा रही है, जिसके फीचर्स और कीमत देख कर लोगे बोले इसे जल्द खरीदना चाहिए
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
1 thought on “Must know the story of direct selling and donkey डायरेक्ट सेल्लिंग और गधे की कहानी जरुर जाने”