Make your team stronger in Direct Selling. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप अपना टीम कैसे मजबूत बना सकते हैं, आपको अपना टीम मजबूत बनाने के लिए अपने आप में क्या बदलाव लाना होगा ?
इस डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री में बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो यह बोलते हैं कि मेरा बड़ा टीम नहीं बन पा रहा है और जो टीम है वह मजबूत भी नहीं है।
तो मैं आप सभी से यह बता दूं कि टीम नहीं बनाने का कारण है lake of relationship.
आपको इस बात को समझना होगा कि यह जो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस है यह सिर्फ संपर्क और संबंध बनाने का बिजनेस है।
मैं आप सभी को यह बता दूं की आपको अच्छा प्लान दिखाना नहीं आता है लेकिन अगर आप अच्छा संबंध बनाना जानते हैं तो आपके साथ जो भी लोग आएंगे वह सारे लोग आपके साथ टिके रहेंगे।
चाहे भले ही आपके पास स्किल की कमी हो लेकिन अगर आप अच्छा संबंध बनाना जानते हैं तो लोग आपके साथ टिकने लगेंगे,
और जब लोग आपके साथ टिकने लगेंगे तो आप यह समझ जाइए कि आपका टीम बहुत बड़ा बनेगा और जो भी टीम बनेगा वो बहुत मजबूत होगा।
तो अगर आप टीम नहीं बना पा रहे हैं और जो कुछ आप टीम बनाते हैं उसमें लोग आपके साथ टिक नहीं पाते हैं तो आपको लोगों के साथ किस तरह से अच्छा रिलेशनशिप बनाकर रहना है इसके बारे में भी मैं आप सभी को बताना चाहूंगा,
अगर आप लोगों के साथ अच्छा रिलेशनशिप बनाना चाहते हैं तो सबसे पहला काम आपको क्या करना होगा Be genuine….
यानी कि आप जैसे हैं वैसे रहिए, आप कुछ और होने का दिखावा मत कीजिए अपनी टीम के सामने।
जो आप एक्चुअल में है वैसे ही अपने टीम के सामने भी रहिए आपको दिखावा करने की कोई भी जरूरत नहीं है।
क्योंकि जब आप दिखावा करेंगे तो आपका रिलेशनशिप अच्छा नहीं बनेगा।
आप जैसे हैं वैसे ही रहिए अगर आप जैसे हैं वैसे ही रहेंगे तो लोग आपके साथ ज्यादा से ज्यादा जुड़ना चाहेंगे और आपके साथ रहना चाहेंगे।
क्योंकि ज्यादातर लोग उन्हीं लोगों के साथ रहना चाहते हैं जो लोग हमेशा सच बोलते हैं और सच का साथ देते हैं।
आप भी उन्हीं लोगों को पसंद करते होंगे या फिर उन्हीं लोगों के साथ रहना चाहते होंगे जो ईमानदार हैं यानी कि जो हमेशा सच बोलते हैं और सच का साथ देते हैं।
तो अगर आप जैसे हैं वैसे ही रहेंगे तो इससे आपका रिश्ता लंबे समय तक बना रहेगा, आपको कभी भी अपनी टीम के लोगों के साथ झूठ नहीं बोलना है।
ज्यादातर रिश्ते सिर्फ इसलिए खत्म होते हैं क्योंकि उसमें विश्वास नहीं होता है जब किसी का विश्वास टूटता है तो वह व्यक्ति उस व्यक्ति के साथ रहना भी छोड़ देता है जो व्यक्ति उसका विश्वास तोड़ा रहता है।
तो आपको इस बात को हमेशा याद रखना होगा कि आपको अपने इनकम को लेकर या फिर अपनी फैमिली बैकग्राउंड को लेकर कभी भी आपको झूठ नहीं बोलना है अगर आप एक अच्छा और मजबूत टीम बनाना चाहते हैं तो।
क्योंकि अगर आप एक झूठ बोलते हैं तो उस एक झूठ को छुपाने के लिए आपको 100 झूठ और बोलने पड़ते हैं,
और आपको उसको याद भी रखना पड़ता है कि इस बात को छुपाने के लिए मुझे क्या-क्या बोलना है।
और अगर आप सच बोलते हैं तो आपको कुछ भी याद करने की जरूरत नहीं पड़ती कुछ भी सोचने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि जो सच है वह सच है।
कई डाउनलाइन ऐसे भी होते हैं जो अपने अपलाइन से झूठ बोलते हैं।
और कई अपलाइन ऐसे भी होते हैं जो अपने डाउनलाइन से भी झूठ बोलते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
और किसी डाउनलाइन के पास अपलाइन का फोन जाता है तो वह डाउनलाइन होता कहीं और है और बताता कहीं और है।
आपने भी बहुत सारे लोगों को ऐसे देखे होंगे जो आपके पास ही रहते होंगे और किसी का कॉल आने पर कहीं और बताते होंगे या फिर रहेंगे आपके पास और स्टेटस लगाएंगे कहीं और का।
तो मैं आप सभी से यह बता दूं कि जितनी भी झूठ बोलने वाले लोग होते हैं यानी की dual personality, डुएल पर्सनालिटी के लोग वह कभी भी लोगो का संगठन नहीं बना पाते हैं।
क्योंकि उनका नेचर लोगों को पता चल जाता है कि यह व्यक्ति बहुत झूठ बोलता है कहता कुछ और है और करता कुछ और है,
इसलिए वह लोग डिसाइड कर लेते हैं कि मुझे इस व्यक्ति के साथ नहीं जुड़ना है।
तो जो भी झूठ बोलता है वह कभी भी लीडर नहीं बन पाएगा, क्योंकि उनके टीम के लोगों को यह पता चल जाता है कि यह धोखेबाज व्यक्ति है और धोखेबाज व्यक्ति कभी भी लीडर नहीं बन पाता है।
इसलिए आपको अगर नेटवर्क मार्केटिंग में टीम मजबूत बनाना है और एक अच्छा लीडर बनना है तो आपको अपनी टीम के लोगों के साथ कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए।
क्योंकि जैसे ही सच्चाई उन लोगों के सामने आएगी वह लोग आपका साथ छोड़ देंगे और आपका टीम टूट जाएगा और आप पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Make your team stronger in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में अपने टीम को ऐसे मजबूत बनायें) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Make your team stronger in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में अपने टीम को ऐसे मजबूत बनायें) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Take responsibility for your own work अपनी काम की जिम्मेदारी खुद लीजिये
- If this is bad habit in your up-line leave immediately आपके अप-लाइन में यह बुराई है तो तुरंत साथ छोड़ दें
- If you always want to take the right decision in life, then never make this mistake जीवन में हमेशा सही फैसला लेना चाहते हैं तो यह गलती कभी ना करें
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- Low Investment Evergreen Business कम निवेश वाला सदाबहार व्यवसाय
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
Ek leader ki kya responsibility hota hai