Know whether your company is good or bad. आज के इस लेख में मैं आप सभी को कुछ ऐसी बातें बताऊंगा जिससे आपको यह समझ में आ जाएगा कि क्या आप सही कंपनी में है या नहीं,
आपके साथ भी कई बार यह हुआ होगा कि अगर आप किसी व्यक्ति को अपने कंपनी में ज्वाइन कराने के लिए जाते होंगे तो वह लोग आपसे यह जरूर बोले होंगे कि मैं आपके ही कंपनी में क्यों काम करूं ?
तो कई बार आपके भी मन में यह सवाल आ रहा होगा कि मैं भी इसी कंपनी में क्यों काम करूं ,मैं इस कंपनी को क्यों ज्वाइन करूं ?
तो इसका सीधा सा मतलब मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि आप अपने ही कंपनी में इसलिए काम करेंगे क्योंकि वह आपका कंपनी है।
अगर आपका डाउनलाइन आपसे इस तरह के बातें करता है कि मैं इसी कंपनी में क्यों जॉइन करूं ?
मैं इसी कंपनी में क्यों काम करूं इससे भी अच्छी कंपनी है ?
तो आप अपने डाउनलाइन से यह बोलिए कि वह कंपनी, लेकिन उससे भी अच्छी कंपनी आएगी,
आप अपने डाउनलाइन से यह बोलिए कि आप इस कंपनी से जुड़ गए हैं तो आप इसी कंपनी में काम कीजिए क्योंकि यह आपकी कंपनी है।
आप उसको एक ही है उदाहरण देकर समझा सकते हैं कि मान लीजिए अगर आप ₹30000 की एक मोबाइल खरीदते हैं जिसका रैम 8GB का है ,
और उससे 5 से 6 दिन बाद मार्केट में एक और नया मोबाइल आता है जिसका रैम 10GB का है,
तो क्या आप अपना फोन फेंक देंगे, क्या आप यह सोचेंगे कि उसमें तो 10GB रैम हैं।
अगर आप 10GB रैम वाला मोबाइल खरीदेंगे तो फिर 12GB रैम वाला आएगा तो क्या आप ऐसे ही फेंकते रहेंगे और नया खरीद के रहेंगे ?
तो आपको इन चीजों को अपने डाउनलाइन को अच्छे से क्लीयरली समझाना है।
अगर आप एक अपलाइन हैं और आपका अपलाइन आपसे यह पूछता है कि सर दूसरे कंपनी के लोगों को अपने कंपनी में कैसे लाएं ,
तो आप उनसे यह बोलिए कि आप उनको मत ले कर आइए।
अगर आपको दूसरी कंपनी के लोगों को लेकर आना ही है तो सबसे पहले आप उनसे यह पूछिए कि आप जिस कंपनी में काम कर रहे हैं क्या आप उस कंपनी से खुश हैं ?
तो अगर वह बोलता है कि हां तो आप यह बोलिए कि ठीक है तब आप अपनी कंपनी में ही काम कीजिए मैं आपको अपना प्लान नहीं दिखाऊंगा।
और अगर वह कंपनी वाला आपसे यह बोलता है कि आप मेरा प्लान देख लीजिए तो आप बोलिए कि नहीं मुझे आपका प्लान नहीं देखना है।
क्योंकि मैं भी अपने कंपनी में खुश हूं मुझे अपनी कंपनी पर पूरा विश्वास है।
अगर वह सामने वाला व्यक्ति आपसे यह बोलता है कि मैं यह साबित कर दूंगा कि मेरी कंपनी सबसे अच्छी है,
तो आप यह पूछिए कि आप कैसे साबित करेंगे कि आपकी कंपनी अच्छी है ?
अगर वह बताता है कि मैं आपका प्लान और अपना प्लान कंपेयर करूंगा और मैं यह साबित कर दूंगा कि मेरी कंपनी आपकी कंपनी से अच्छी है।
तो आप यह बोलिए कि मैं ऐसे ही मान ले रहा हूं कि आपकी कंपनी अच्छी है आप को साबित करने की जरूरत नहीं है।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
लेकिन मुझे आपकी कंपनी में काम करना ही नहीं है मुझे तो अपनी ही कंपनी सबसे बेस्ट कंपनी लगती है।
ऐसी कोई भी कंपनी नहीं है जिसमें जुड़ने वाले हर एक व्यक्ति करोड़पति बन जाए।
तो अगर आपसे कोई व्यक्ति आकर बोलता है या फिर आपके डाउनलाइन से कोई व्यक्ति यह बोलता है कि मेरी कंपनी में जुड़ जाइए मेरी कंपनी दुनिया की सबसे नंबर वन कंपनी है इसमें जुड़ने वाले हर व्यक्ति करोड़पति बन जाता है तो यह सब आप को बेवकूफ बनाने वाले धंधे हैं।
यहां पर मैं आप सभी को सिर्फ इतना ही समझाना चाह रहा हूं कि कंपनी आपका भविष्य नहीं बना सकती है आप को ही अपना भविष्य बनाना होगा।
लेकिन आपको इस बात को भी ध्यान में रखना होगा कि आपको उसी कंपनी में काम करना है उसी कंपनी के साथ जुड़ना है,
जो कंपनी गवर्नमेंट की सारी गाइडलाइंस को फॉलो करती है, जो जॉइनिंग फ्री हो ,जहां पर प्रोडक्ट है ,आप किसी स्कीम में नहीं होनी चाहिए, आप लाखों रुपए लगाने वाली कंपनी में नहीं होनी चाहिए, पैसा डबल करने वाले कंपनी में नहीं होना चाहिए।
अगर कोई व्यक्ति आपसे यह बोलता है कि आप मेरे साथ इस बिजनेस में जुड़ जाइए आपका पैसा डबल हो जाएगा।
या फिर यह बोलता है कि आप जितना पैसा इस कंपनी में लगाएंगे उसका 20 % आपको हर महीने आएगा,
आप उनसे यह पूछिए कि इतना पैसा आपकी कंपनी मे आता कैसे हैं ?
तो अगर वह यह बोलता है कि इसका टेंशन आप मत लीजिए यह मुझ पर छोड़ दीजिए,
तो आप यह बोलिए कि यह तो कंपनी है इसमें सब देखना पड़ेगा।
ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर लोगों को लूट कर चली जाती है,
लेकिन यह सारी कंपनियां बंद हो जाएगी आने वाले समय में।
तो यह सारी कंपनी जरूर बंद होगी क्योंकि यह सारी कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर लोगों को लूटती है।
बहुत सारे लोग तो ऐसे भी हैं जो हर 3 से 4 महिने मे कंपनी बदलते रहते हैं।
जब भी कोई आपसे यह बोले कि सर यह जो आपकी कंपनी में था यह दूसरी कंपनी में चला गया तो आप उससे यह बोलिए कि अब देखना यह तीसरी कंपनी में जाएगा और तीसरी कंपनी से चौथी कंपनी में भी जाएगा।
क्योंकि उसको रिजल्ट नहीं मिलेगा तो वह यह नहीं सोचेगा कि मेरे ही अंदर कोई कमी है मुझे सीखने की जरूरत है।
वह सिर्फ यह सोचेगा कि यह मेरी कंपनी बेकार है इसलिए वह दूसरी कंपनी को ज्वाइन कर लेगा।
यहां पर मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि आप जिस कंपनी में हैं उस कंपनी में प्रोडक्ट है छोटे से छोटे प्रोडक्ट है , कंपनी जेनुइन है, उसमें आम आदमी ज्वाइन कर सकता है ,जिसके पास जॉइनिंग के लिए पैसा नहीं है,
जिस कंपनी में लोगों की थोड़ी-थोड़ी इनकम से इनकम बढ़ रही है तो आप यह समझ जाइए कि आप एक बहुत ही अच्छे कंपनी में हैं आपको कंपनी बदलने की जरूरत नहीं है।
आपको इस बात को समझना होगा कि कंपनी बदलने से पैसा नहीं आता है बल्कि एक अच्छी कंपनी में अस्थाई रहकर नेटवर्क बनाने से पैसा आता है।
आज के इस लेख में बताए गए बातों को अगर आप ध्यान में रखकर किसी भी कंपनी को ज्वाइन करेंगे तो आपको कंपनी बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Know whether your company is good or bad. आपकी कंपनी अच्छी है या खराब ऐसे जानें) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Know whether your company is good or bad. आपकी कंपनी अच्छी है या खराब ऐसे जानें) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- If you always want to take the right decision in life, then never make this mistake जीवन में हमेशा सही फैसला लेना चाहते हैं तो यह गलती कभी ना करें
- Direct Selling Companies List in India 2022-23 भारत की सभी रजिस्टर्ड MLM कंपनियों की लिस्ट
- Why people Don’t work even after joining in direct selling ? डायरेक्ट सेल्लिंग में जॉइनिंग के बाद भी लोग काम क्यूँ नहीं करते हैं ?
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- Low Investment Evergreen Business कम निवेश वाला सदाबहार व्यवसाय
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |