Know what Skillset or Mindset is needed for success in Direct Selling. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी क्या है माइंडसेट जरूरी है या स्किल सेट जरूरी है ?
तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में टॉप लेवल पर जाने के लिए माइंडसेट और स्किल सेट यह दोनों चीजें जरूरी है।
लेकिन मैं आप सभी से यह बताना चाहूंगा कि इन दोनों चीजों में से सबसे जरूरी चीज क्या है ?
तो मैं आप सभी को इसके बारे में एक उदाहरण के माध्यम से समझाना चाहूंगा जिससे आपको यह क्लियर हो जाएगा कि माइंडसेट सबसे ज्यादा जरूरी है।
तो आप सभी दशरथ मांझी का नाम तो सुने ही होंगे,
जो पहाड़ दशरथ मांझी छीनी और हथौड़ी की मदद से तोड़े थे।
उसके लिए क्या उनके पास स्किल सेट था या माइंडसेट था?
तो आप सभी यही बोलेंगे कि माइंडसेट था।
इसका मैं आप सभी को एक और उदाहरण देना चाहूंगा।
क्या धीरूभाई अंबानी खानदानी बिजनेसमैन थे?
अब आप लोग यही बोलेंगे कि नहीं।
तो क्या उनके पास माइंडसेट था या स्किल सेट था ?
तब आप लोग बोलेंगे कि माइंडसेट ही था ।
तो अब आप सभी को यह क्लियर हो चुका होगा कि माइंडसेट सबसे ज्यादा जरूरी है।
यह नहीं है कि सारा के सारा काम सिर्फ माइंडसेट से ही हो जाएगा तो ऐसा भी बिल्कुल असंभव है।
तो आपको एक अच्छा माइंडसेट के साथ-साथ स्किल सेट की भी जरूरत है।
यानी कि मेरे कहने का मतलब यह है कि अगर आपके पास सही माइंडसेट है तो यह स्किल सेट कहां मिल रहा है उसको आप ढूंढ ही लेते हैं।
स्किल सेट कैसे डेवलप करना है, इसको आप ढूंढ ही लेंगे, लेकिन यहां पर कंडीशन यह है कि आपके पास बिल्कुल सही माइंडसेट होना चाहिए।
अगर आपके पास सही माइंडसेट नहीं है तो आप स्किल सेट बिल्कुल भी नहीं ढूंढ पाएंगे आप सिर्फ बहाने ढूंढते रह जाएंगे।
इस डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो सिर्फ कुछ दिन ही एनालिसिस कर लेते हैं।
लोगों प्लान दे देते हैं और जब लोगों की जॉइनिंग नहीं होती है तो वह लोग बोलते हैं कि हमारे एरिया में यह बिजनेस बिल्कुल भी नहीं चल पाएगा।
आप भी कर के देख लीजिए यह बिजनेस हमारे एरिया में बिल्कुल भी नहीं चलेगा।
हमारे एरिया के लोग बिल्कुल भी इस बिजनेस में ज्वाइन होने के लिए तैयार ही नहीं होते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
तो इन लोगों का माइंडसेट बिल्कुल गलत होता है इसको बोलते हैं करप्ट माइंडसेट।
लेकिन जिनके पास स्ट्रांग माइंडसेट होते हैं वह यह ढूंढ ही लेते हैं कि स्किल सेट किधर मिलेगा।
तो मैं आप सभी को सिर्फ यही समझाना चाह रहा हूं कि आपके पास माइंडसेट है यह तो अच्छी बात है।
लेकिन उस माइंडसेट को स्ट्रांग माइंडसेट बनाना होगा, जब आपका माइंडसेट स्ट्रांग माइंडसेट हो जाएगा तो आप कहीं भी ढूंढ लेंगे कि स्किल किधर है।
और आप अपने बिजनेस में एक स्ट्रांग माइंडसेट के साथ-साथ स्किल सेट को भी डिवेलप कर पाएंगे, इस डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में टॉप लेवल पर जा पाएंगे।
तो अगर आप आज के इस लेख में बताए गए बातों को ध्यान में रखकर डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस करते हैं तो 100% यह तय है कि आप डायरेक्ट सेल्लिंग में टॉप लेवल पर जा सकते हैं।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Know what Skillset or Mindset is needed for success in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में सफलता के लिए Skillset या Mindset क्या चाहिए आज जान लीजिये) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Know what Skillset or Mindset is needed for success in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में सफलता के लिए Skillset या Mindset क्या चाहिए आज जान लीजिये) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- If you want to increase joining in network marketing नेटवर्क मार्केटिंग में जॉइनिंग बढानी है तो यह 2 काम आज से ही शुरू कर दीजिये
- This is the best way to follow-up in direct selling डायरेक्ट सेल्लिंग में फॉलो-अप करने का यह सबसे बेस्ट तरीका
- 4 Basic Tasks for Fresher Leaders in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में फ्रेशर लीडर्स के लिए 4 बेसिक कार्य जो सबको करना चाहिए
- Vivo V25e NewSmartphone : Vivo कंपनी ने एक ऐसा फोन लांच करने जा रही है, जिसके फीचर्स और कीमत देख कर लोगे बोले इसे जल्द खरीदना चाहिए
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |