Know what is network marketing? जानिए क्या है नेटवर्क मार्केटिंग?

Know what is network marketing? आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आखिर नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? what is network marketing?

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को समझाने से पहले मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि बिजनेस मॉडल क्या होता है?

तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि किसी भी प्रोडक्ट को बेचना या खरीदना बिजनेस मॉडल कहलाता है।

अब यहां पर मैं आप सभी को ट्रेडिशनल बिजनेस मॉडल के बारे में भी समझाना चाहूंगा।

Traditional business model

महत्वपूर्ण बिन्दू

1. Manufacturer:- जिसमें मैन्युफैक्चरर्स प्रोडक्ट बनाता है।

  1. Advertiser:- जब प्रोडक्ट बन जाता है तो वह कंपनी एक सेलिब्रिटी को हायर करती है। जब प्रोडक्ट उसके हाथ में होता है तो वह प्रमोशन करने लगता है वहां पर प्रोडक्ट का कॉस्टिंग बढ़ जाती है यहां तो प्रोडक्ट महंगा हो जाता है।

3.National Distributo:- जब प्रोडक्ट महंगा हो जाता है तो प्रोडक्ट पहुंच जाता है ने National Distributo के पास।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें
  1. Wholesaler:- नेचुरल डिस्ट्रीब्यूटर जब प्रोडक्ट को होलसेलर के पास भेजता है तो National Distributo कुछ कमीशन पा जाता है।
  2. Retailer:- होलसेलर इस प्रोडक्ट को रिटेलर के पास भेजता है तो रिटेलर उस प्रोडक्ट को कस्टमर को बेचते हैं।

यही है ट्रेडिशनल बिजनेस मॉडल। सीधा भाषा में मैं आप सभी को समझाना चाहूं तो जिस प्रकार से प्रोडक्ट को आप तक पहुंचाया जाता है उसको बोला जाता ट्रेडिशनल बिजनेस मॉडल।

मैन्युफैक्चरर और कंजूमर के बीच जितने भी लोग थे उन लोगों को हटाकर एक बहुत बड़ा होलसेल एजेंट आ गया,

जैसे कि स्नैपडील, फ्लिपकार्ट,अमेजॉन तो इसमें क्या होता है कि मैन्युफैक्चरर अपना प्रोडक्ट होलसेलर को देता है और होलसेलर यानी कि फ्लिपकार्ट, अमेजॉन से कस्टमर डायरेक्ट प्रचेज कर लेता है और बीच के जितने भी डिस्ट्रीब्यूटर थे वह सारे डिस्ट्रीब्यूटर निकल गए।

अब बात आती है बिजनेस की क्योंकि कोई भी व्यक्ति जब बिजनेस शुरू करता है तो उसका सिर्फ एक ही परपज रहता है पैसा कमाना।

लेकिन अगर देखा जाए कि ट्रेडिशनल मॉडल और मॉडल में पैसे कमा रहे हैं मिडिलमैन चाहे वह नेचुरल डिस्ट्रीब्यूटर या रिटेलर हो या फिर अमेजॉन हो।

अगर आप इसको अच्छे से समझेंगे तो आपको यह समझ में आ जाएगा कि इन दोनों मॉडल में कंजूमर का कोई फायदा नहीं हो रहा है उसको कोई भी बिजनेस अपॉर्चुनिटी नहीं मिल रही है।

अब आपको यह अच्छे से समझ में आएगा कि आखिर नेटवर्क मार्केटिंग है क्या?

तो मैं आपसे भी को यह बता दूं कि नेटवर्क मार्केटिंग थर्ड मॉडल है इस मॉडल मैन्युफैक्चरर्स ने फ्लिपकार्ट, अमेजॉन को भी निकाल दिया और वह प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर्स से डायरेक्ट कस्टमर के हाथ में आने लगा।

और जब कस्टमर उस प्रोडक्ट को यूज करता है और उसके बेनिफिट को देखता है कि इस प्रोडक्ट से क्या- क्या बेनिफिट हो रहा है?

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

और अगर उसको उसका बेनिफिट समझ में आता है तो उस प्रोडक्ट को प्रमोट करने लगता है वह अपने साथ और कस्टमर का समूह बनाने लगता है

यानी कि वह अपना नेटवर्क बनाने लगता है सिर्फ सॉप चेंज कांसेप्ट को नेटवर्क मार्केटिंग का नाम दिया गया है।

आप पहले भी प्रोडक्ट को यूज करते थे और आज भी यूज कर रहे हैं,

लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि पहले आप उस प्रोडक्ट को अमेजॉन या फिर रिटेल शॉप से लाते थे।

लेकिन अब आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस मॉडल में पहले वाले शॉप को छोड़ कर आप नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी अपना लेते हैं और इस कंपनी से आप प्रोडक्ट परचेज करने लगते हैं।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

और जब आप नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से प्रोडक्ट परचेज करते है और अगर आपको प्रोडक्ट अच्छा लगता है तो आप उस प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं।

यानी कि ज्यादा कस्टमर का नेटवर्क बनाते हैं तो इसी को बोला जाता है नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस।

क्योंकि जब आप कस्टमर बनाएंगे और आपका प्रोडक्ट बिकेगा तो उस सेल पर कंपनी आपको प्रॉफिट मार्जिन ऑफर करती है।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Know what is network marketing? जानिए क्या है नेटवर्क मार्केटिंग?) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Know what is network marketing? जानिए क्या है नेटवर्क मार्केटिंग?) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

1 thought on “Know what is network marketing? जानिए क्या है नेटवर्क मार्केटिंग?”

Leave a Comment