Know this thing before starting any business in life जीवन में कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहेल ये बात जान लीजिये

Know this thing before starting any business in life. आज के इस लेख में मैं आप सभी को कुछ ऐसी बिजनेस टिप्स दूंगा जिसको आपको खास ख्याल रखना है।

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले अगर आप मेरे द्वारा बताए गए इन बातों को फॉलो कर लेते हैं तो आप कभी भी किसी भी बिजनेस मे फेल नहीं होंगे।

चलिए इसके बारे में विस्तार से समझ लेते हैं कि वह कौन कौन से टिप्स है जिसको आपको बिजनेस करने से पहले ध्यान में रखना होगा।

Know this thing before starting any business in life-min

1. Tips

महत्वपूर्ण बिन्दू

सबसे पहले तो आपको इस बात को ध्यान में रखना होगा कि आप किसी भी बिजनेस को शुरू करने जा रहे हैं तो शुरू करने से पहले आपको उस बिजनेस के बारे में उसका पूरा जानकारी होना चाहिए।

आपको ऐसे नहीं इस बिजनेस को शुरू कर देना चाहिए कि आपका दोस्त उस बिजनेस को कर रहा है और वह सक्सेज है उस बिजनेस में तो उसी को देख कर आपको बिजनेस को शुरू नहीं करना चाहिए।

अगर आप यह सोचते हैं कि मेरा दोस्त इस बिजनेस में सक्सेज है और मैं भी इस बिजनेस को करूंगा तो मैं भी सक्सेज हो जाऊंगा,

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि यही आपकी सबसे बड़ी गलती होती है।

ऐसी गलती को करके ज्यादातर लोग अपने बिजनेस में फेल हो जाते हैं।

वह लोग अपने बिजनेस में इसलिए फेल होते हैं क्योंकि उनको इस बिजनेस के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं होती है।

उनको सिर्फ अपने दोस्त की सक्सेज दिखती है उनकी मेहनत नहीं दिखती है।

उनको यह नहीं दिखता है कि इस बिजनेस को खड़ा करने के पीछे उसका कितना मेहनत लगा होता है।

बस उनकी सक्सेज देखकर बहुत लोग अपना बिजनेस शुरू कर देते हैं चाहे उनको उस बिजनेस की बेसिक जानकारी हो या ना हो।

वह बिजनेस को शुरू कर देते हैं और इस बिजनेस में फेल हो जाते हैं,

उसके बाद यह बोलने लगते हैं कि बिजनेस करना तो बहुत ही मुश्किल काम है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि किसी भी बिजनेस को करने से पहले आपको उस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए।

अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि बिजनेस के बारे में नॉलेज कहां से मिलेगी ?

तो इसके लिए भी मैं आप सभी के लिए ये बता दूं कि आज के समय में तो किसी भी बिजनेस के बारे में नॉलेज लेना बहुत ही आसान हो गया है।

आप बिजनेस शुरू करने से पहले गूगल का सहारा ले सकते हैं।

यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

उस बिजनेस के बारे में आप गूगल पर कई बार रिसर्च कर लीजिए कि इस बिजनेस का मार्केट में डिमांड कितना है ?

उसमें प्रॉफिट मार्जिन कितना है ?

उस बिजनेस से अब तक कितने लोग सक्सेस हुए हैं ?

कितने लोग फेल हुए हैं ?

और उस बिजनेस को शुरू करने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा ?

और कौन से प्लेस में उस बिजनेस को खोलना अच्छा रहेगा ?

इस तरह की सारी बेसिक जानकारी आप यूट्यूब के मदद से या गूगल के मदद से ले सकते हैं।

इसके अलावा मैं आप सभी को एक और बात बताना चाहूंगा कि आप जिस भी बिजनेस को शुरू करने जा रहे हैं वैसे ही बिजनेस में आप कम से कम 6 महीना जॉब जरूर कीजिए।

इससे क्या होगा कि आपको अपने बिजनेस को करने का एक आईडिया मिल जाएगा।

लेकिन इसमें भी एक कंडीशन है किसी बड़ी कंपनी या बिजनेस में जॉब ना करें,

क्योंकि उन सब जगह पर आपको हर प्रकार की नॉलेज नहीं मिल पाएगी।

वहां पर आपको सिर्फ वही नॉलेज मिल पाएगी जिस पोस्ट पर आप काम करेंगे।

लेकिन अगर आप किसी छोटे बिजनेस में जॉब के लिए अप्लाई करते हैं,

जहां पर दो से तीन एंप्लॉय हो वहां पर जॉब करने से आपको उस बिजनेस के बारे में हर प्रकार की नॉलेज हो जाएगी।

क्योंकि जो छोटा मोटा नया बिजनेस रहता है उसमें 1 से 2 एंप्लॉय ही उस बिजनेस को संभालते है।

तो वहां पर आपको अपने बिजनेस के बारे में हर प्रकार की जानकारी हो जाएगी।

2. Tips

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आप यह देखिए कि आपका उस बिजनेस में इंटरेस्ट है या नहीं ?

क्योंकि कोई भी बिजनेस तभी चल पाता है जब उसमें इंटरेस्ट होता है।

अगर आप किसी और बिजनेस में इंटरेस्ट रखते हैं और अपने घर वाले के दबाव में आकर किसी और बिजनेस को करने लगते हैं तो उस बिजनेस में आप कभी भी ग्रो नहीं कर पाएंगे।

क्योंकि उस बिजनेस में आपका इंटरेस्ट ही नहीं है इसलिए दूसरों का पैसा या सक्सेज देखकर बिजनेस शुरू ना करें।

अगर आपकी इस बिजनेस में इंटरेस्ट है तभी आप उस बिजनेस को शुरू कीजिए वरना मत कीजिए।

जिसमें आपका इंटरेस्ट होगा उस बिजनेस को जब आप शुरू करेंगे तो उस बिजनेस को आप एक ऐसे मुकाम पर लेकर जाएंगे,

जिस मुकाम पर आपसे अच्छा और कोई भी नहीं ले जा सकता है।

3. Tips

अपने आप पर और अपने बिजनेस पर विश्वास करें ज्यादातर लोगों का बिजनेस में फेल होने का कारण यही होता है कि वह लोग अपने आप पर और अपने काम पर विश्वास ही नहीं करते हैं।

जब उनको एक दो बार फेलियर का सामना करना पड़ता है तो वह अपने काम पर और अपने आप पर विश्वास नहीं करते हैं।

वह सिर्फ यही सोचते रहते हैं कि यह बिजनेस तो अब मुझसे नहीं हो पाएगा।

लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूं कि जब किसी भी नए बिजनेस को शुरू किया जाता है तो उस बिजनेस में शुरुआती दौर में थोड़ा सा लॉस का भी सामना करना पड़ता है।

तो कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं जिनका शुरुआती दौर में थोड़ा सा भी कुछ लॉस हो जाता है तो वह हार मान लेते हैं और अपने बिजनेस को बंद कर देते हैं।

आपको यह सोचना है कि आप इस बिजनेस को शुरू करने से पहले क्या सोचे थे और क्या सोचकर इस बिजनेस को शुरू किए थे।

आपको यही याद रखना है और अपनी काम को कंटिन्यू करना है।

आपको हमेशा अपने बिजनेस के बारे में अच्छा सोचना है इस बिजनेस को मुझसे अच्छा और कोई नहीं कर सकता है।

और आपको उस बिजनेस को पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ करना है अगर आप पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपना बिजनेस करना शुरू करेंगे तो आप 100% उस बिजनेस में सफल हो जाएंगे।

4. Tips

खुद को डेवेलप करें, एक बिजनेस करने वाले व्यक्ति का चाल ढाल ही कुछ अलग रहता है वह अपने आपको डिवेलप करते रहता है।

अगर उसके बिजनेस को सिर्फ उसी के ऊपर छोड़ दिया जाए तब भी वो उस बिजनेस को अच्छे से कर लेगा।

क्योंकि वह अकेले अपने बिजनेस को हर प्रकार से हैंडल कर सकता है।

इसलिए किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको उस बिजनेस के बारे में वह सारी बेसिक जानकारी होना चाहिए,

अगर आपको अपने बिजनेस के बारे में बेसिक जानकारी ही नहीं रहेगी तो आप उस बिजनेस में फेल हो जाएंगे।

अगर आप यह सोच रहे हैं कि मैं इस बिजनेस को शुरू कर दे रहा हूं,

उसके बाद इस बिजनेस में तीन से चार एम्प्लॉय रखूंगा और उन्हीं से इस बिजनेस को मैनेज करवाऊंगा,

तो मेरे ख्याल से यह आईडिया तो आपका सही भी है और देखा जाए तो गलत भी है।

क्योंकि यह आईडीया आपका गलत इसलिए है क्योंकि यह बिजनेस आपका है।

आप टॉप लेवल पर बैठेंगे और आपको ही उस बिजनेस के बारे में बेसिक नॉलेज नहीं रहेगा तो आप अपने एम्प्लॉय से काम कैसे करवा पाएंगे ?

अगर आपको अपने बिजनेस के बारे में बेसिक जानकारी नहीं रहेगा तो आपका एंप्लॉय ही आपकी आंखों के सामने ही आपको धोखा दे देंगे और आपका बिजनेस का ग्रोथ ना के बराबर हो जाएगा।

और आपका आईडिया सही इसलिए है कि किसी भी बिजनेस को ग्रो कराने के लिए अकेला काम करना ना के बराबर हो जाता है।

तो किसी भी बिजनेस करने के लिए एंप्लॉय के जरूरत तो पड़ता ही है क्योंकि एम्प्लॉय से ही हर काम कराना पड़ता है।

ताकि आपका बिजनेस एक नेक्स्ट लेवल पर जा सके और आप केवल डिसीजन लेंगे।

तो आप एंप्लॉय से अपना हर वह काम तभी करा पाएंगे जब आपके पास उसके बारे में नॉलेज होगा ।

तो इसलिए मैं यही कहना चाहूंगा आप सभी से कि आप एंप्लॉय से हर काम कराइए ,

लेकिन आप भी उसके बारे में नॉलेज रखिए ताकि आप अपने एम्पलाई को अच्छे से हैंडल कर पाएं और अपने बिजनेस को नेक्स्ट लेवल पर ले कर जा पाएं।

तो अगर आप इस लेख में बताए गए बातों को ध्यान में रखकर किसी भी बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप अपने बिजनेस को बहुत ही आगे लेकर जाएंगे बहुत ही ज्यादा ग्रो कर पाएंगे।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Know this thing before starting any business in life जीवन में कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहेल ये बात जान लीजिये) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Know this thing before starting any business in life जीवन में कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहेल ये बात जान लीजिये) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.