Know this thing before doing any sales work. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा की सेल्समैन बनने से पहले आपको किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
अगर आप एक अच्छा सेल्समैन बनना चाहते हैं तो आप हमेशा मोटिवेट रहिये।
आपके सामने जो भी व्यक्ति हो उसको लगना चाहिए कि आप अपने बिजनेस से बहुत ही खुश हैं।
अगर आप हमेशा मोटिवेट नहीं रहेंगे तो आप एक अच्छा सेल्समेन नहीं बन पाएंगे।
एक सेल्समैन जब तक अपना एक्साइटमेंट नहीं दिखाता है तब तक उसका प्रोडक्ट सेल नहीं हो पाते हैं।
तो अगर आपकी टीम में भी कोई ऐसा व्यक्ति है जो हमेशा लेजीनेस महसूस करता है तो उसको आप ट्रेनिंग दीजिए उसको आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट कीजिए।
अगर आपके अंदर मोटिवेशन नहीं है तो आप अपने अंदर भी मोटिवेशन लाइए ,
और अपनी टीम के अंदर भी मोटिवेशन लाइए अपनी टीम के हर एक मेंबर को मोटिवेट कीजिए।
आप यह प्रैक्टिस कीजिए कि हमेशा जोश के साथ कैसे रहना है,
हमेशा मोटिवेट कैसे रहना है ,लोगों से जोश के साथ किस तरह से बात करना है,
आप हर रोज आईने के सामने प्रैक्टिस कीजिए उसके बाद अपनी टीम में जाकर टीम के हर मेंबर से जोश के साथ बात कीजिए उनको मोटिवेट कीजिए।
इस तरह से आपके अंदर सेल्समेन बनने का एक बहुत ही अच्छी आदतें डिवेलप हो जाएगी।
अगर आप पहले ही यह सोच लेते हैं कि मुझे तो जोश के साथ बात करना ही नहीं आता है,
मैं हमेशा मोटिवेट ही नहीं रह पाता हूं तो मैं अच्छा सेल्समेन कैसे बन पाऊंगा ?
मैं अपनी टीम के हर मेंबर को हमेशा मोटिवेट कैसे कर पाऊंगा ?
इन लोगों को कैसे यह सिखा पाऊंगा कि हर रोज आपको मोटिवेट रहना है और किसी भी व्यक्ति से हमेशा जोश के साथ बात करना है।
जिससे कि उस सामने वाले व्यक्ति को यह लगे कि आप अपने बिजनेस से बहुत खुश हैं।
आप हमेशा मोटिवेट रहते हैं, हमेशा अपने बिजनेस के प्रति एक्साइटेड रहते हैं।
तो अगर आप हमेशा एक्साइटेड रहना चाहते हैं, मोटिवेटेड रहना चाहते हैं, जोश के साथ लोगों से बात करना चाहते हैं,
तो आज के इस लेख में बताए गए तरीके को ध्यान में रखकर अपना बिजनेस करेंगे तो 100% आप इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में सफल होंगे।
क्योंकि जितने भी सफल सेल्समैन है वह सारे सेल्समैन इसी तरीके को अपनाते हैं।
वह हमेशा मोटिवेट रहते हैं ,एक्साइटेड रहते हैं और सामने वाले को दिखाते हैं कि वह अपने बिजनेस से बहुत ही खुश हैं।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Know this thing before doing any sales work कोई भी सेल्स का काम करने से पहले ये बात जान लीजिये) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
ताकि वह सभी लोग भी (Know this thing before doing any sales work कोई भी सेल्स का काम करने से पहले ये बात जान लीजिये) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Make your daily schedule like this for success in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में सफलता के लिए अपने रोज का शेड्यूल ऐसे बनायें
- You will never be successful in direct selling without it डायरेक्ट सेल्लिंग में इसके बिना कभी सफल नहीं बन पाओगे
- This is a great formula for sales ये है सेल्स का बहुत ही शानदार फार्मूला आज जान लीजिये इसको
- How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |