Know this before listening to anyone else किसी और की बात सुनने से पहले यह बात जान लें

Know this before listening to anyone else. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आपको दूसरे के बातें सुनने से पहले किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए ?

तो इसको मैं आप सभी को एक उदाहरण के माध्यम से समझाना चाहूंगा जिससे आप सभी को अच्छे से समझ में आ जाए।

एक सब्जी वाला था जो बाजार में सब्जी लेकर बैठा था और एक बोर्ड पर यह लिखकर लगा दिया था कि यहां पर बिल्कुल फ्रेश और ताजे सब्जी मिलते हैं।

तो वहां पर कुछ देर बाद एक आदमी आया और वह बोला कि तुम्हारा सब्जी तो ताजा है ही तो ताजा लिखने की जरूरत क्या थी।

Know this before listening to anyone else-min

यह तो देख कर ही पता चल रहा है कि तुम्हारा सब्जी ताजा है तो यह सुनकर वह सब्जी वाला जो बोर्ड पर लिखा था कि यहां पर ताजा सब्जी मिलते हैं तो उस बॉर्ड पर से ताजी शब्द को काट दिया यानी कि उसको हटा दिया सिर्फ यह लिखा था कि यहां सब्जी मिलते हैं।

तो फिर कुछ देर बाद वहां पर एक और ग्राहक आया वह यह बोलने लगा कि यह तो सबको पता है कि तुम्हारे पास सब्जी मिलते हैं तो यह लिखने की तुम को क्या जरूरत थी।

इतना सुनकर वह सब्जी वाला जो सब्जी शब्द था उस सब्जी शब्द को भी मिटा दिया और सिर्फ उस बोर्ड पर यह लिखा था कि यहां मिलते हैं।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

तो कुछ देर बाद फिर से एक और ग्राहक आया और वह यह बोलने लगा कि यह तो सबको पता है कि यहां मिलते हैं।

यानी कि यहां तुम्हारे पास सब्जी मिलते हैं तो इसमें लिखने की क्या जरूरत थी कि यहां मिलते हैं।

इतना सुनकर वह सब्जी वाला पूरा बोर्ड ही साफ कर दिया यानी कि बोर्ड पर अब कुछ भी नहीं लिखा था।

तो यहां पर मैं आप सभी को सिर्फ यही समझाने की कोशिश कर रहा हूं कि हर इंसान की जिंदगी भी कुछ इसी तरीके से है।

जब आप कोई काम करने के लिए तैयार होते हैं तो आपके पास हजारों लोग सलाह देने के लिए आते हैं।

हर लोग अपना अपना सलाह देते हैं तो वहां पर इंसान क्या करता है कि सारे लोगों के सलाह को सुनकर जो काम करने वाला होता है उसको बदलने का कोशिश करने लगता है।

वह कभी भी अपने दिल की बातों को नहीं सुनता है कि जो मैं कर रहा हूं वह सही है या फिर गलत है वह सिर्फ लोगों के बातों को सुनकर अपना फैसला बदल देता है।

तो यहां पर मैं आप सभी को यह बता दूं की आप सुनिए सब की, लेकिन कीजिए अपने मन की, सारे लोगों के बातों को सुनकर समझ कर यह डिसाइड कीजिए कि यह काम मुझे करना है या नहीं करना है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

आप सब की बातों को सुनिए और जो सही है जो सबसे अच्छा है वही कीजिए आपको यह नहीं करना है कि हर एक व्यक्ति के हिसाब से चलें।

अगर कोई बोलता है कि तुम इस काम को मत करो तो आप उसको छोड़ देंगे।

अगर कोई बोलता है कि तुम इसके बदले यह काम करो तो आप अपना काम बदल कर दूसरा काम करने लगेंगे ऐसा आपको बिल्कुल भी नहीं करना है।

तो आप अपनी जिंदगी में जब भी कोई फैसला लें तो वहां पर जितने भी लोग आपको सलाह देते हैं

उन लोगों की बातों को सुनिए समझिए उसके बाद से यह विचार कीजिए कि मुझे क्या करना चाहिए ?

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

क्या यह सच में मेरे लिए गलत है या सही है ?

अगर आप हर लोगों के बातों को सुनकर इंप्लीमेंट करते रहेंगे तो उन लोगों का एडवाइज गलत भी हो सकता है।

इसलिए आपको मैं सिर्फ यही समझाना चाह रहा हूं कि आप जो भी काम कीजिए सोच समझकर कीजिए अपने जिंदगी में आगे बढ़ते रहिए।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Know this before listening to anyone else किसी और की बात सुनने से पहले यह बात जान लें) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Know this before listening to anyone else किसी और की बात सुनने से पहले यह बात जान लें) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment