Kill the fear inside you अपने अंदर के डर को खत्म करो

Kill the fear inside you. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं तो आपको कौन से ऐसे डर को हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहिए?

तो मैं आप सभी को यह बता दूं की जो सबसे बड़ा डर होता है वह होता है नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में रिजेक्शन का डर।

कोई भी व्यक्ति अपनी जिंदगी में कभी भी रिजेक्शन पाना नहीं चाहता है कोई भी व्यक्ति यही चाहता है कि मैं जिस भी फील्ड में जाऊं, जो भी काम करूं उसमें मैं पास हो जाऊं मुझे कोई भी रिजेक्शन ना मिले।

लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूं कि ये बिल्कुल भी पॉसिबल नहीं है रिजेक्शन तो आपको मिलेगा ही चाहे आप दुनिया के किसी भी फील्ड में हो रिजेक्शन चाहे कम मिले चाहे ज्यादा मिले लेकिन मिलता जरूर है।

ज्यादातर लोग अपने जिंदगी में कुछ भी नया चीजों को शुरू करने से इसलिए डरते हैं क्योंकि उनको यह डर होता है कि कहीं इसमें मुझे रिजेक्शन ना मिले?

Kill the fear inside you-min

जैसे कि मान लीजिए अगर आप किसी व्यक्ति को किसी बिजनेस प्लान के बारे में बताते हैं और उस व्यक्ति को आपके बिजनेस के प्रति इंटरेस्ट है वह आपके बिजनेस में आना चाहता है,

लेकिन उसको रिजेक्शन का डर रहता है कि कहीं मुझे इसमें रिजेक्शन मिल गया तो?

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

लेकिन यहां पर भी मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि इस दुनिया में जितने भी लोग महान हुए हैं, जितने भी अच्छे-अच्छे काम हुए हैं वह रिजेक्शन के बाद ही हुए हैं, इसलिए हर एक व्यक्ति के लाइफ में रिजेक्शन पाना जरूरी भी होता है।

क्योंकि जब रिजेक्शन मिलता है तो व्यक्ति अपने अंदर के कमियों को ढूंढ पाता है यह समझ पाता है कि मेरे अंदर आखिर कमी क्या है कि मुझे रिजेक्शन मिला है?

तो जब भी आपको रिजेक्शन मिले तो आपको इससे घबराने की जरूरत नहीं है आपको सिर्फ यह सोचना है कि आखिर मुझे रिजेक्शन क्यों मिला?

जब आप ऐसे सोचेंगे अपनी कमियों को ढूंढेंगे तो आपको पता चलेगा कि मेरे अंदर कमी क्या है और आप उस कमी को दूर करेंगे।

अगर मैं आप सभी को सीधे भाषा में समझाना चाहूं तो रिजेक्शन किसी भी व्यक्ति को पहले से भी ज्यादा स्ट्रांग करने का तरीका है।

इसलिए रिजेक्शन से आपको कभी भी नहीं डरना चाहिए रिजेक्शन आपको इंटरनली मजबूत बनाता है।

मैं आप सभी को यह बता दूं कि नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो एक सालों तक अपने अपलाइन के भरोसे होते हैं।

वह यह सोचते हैं कि मेरे अपलाइन अगर प्लान दिखा देंगे तो यह सबसे अच्छा होगा, क्योंकि मुझे तो प्लान दिखाना आता ही नहीं है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

वह प्लान सिर्फ इसलिए नहीं दिखाना चाहते हैं क्योंकि उनको अपने अंदर यह डर होता है कि कहीं मुझे रिजेक्शन मिल गया तो?

वह बार-बार अपने अपलाइन से यह बोलते हैं कि सर कुछ दिन और आप प्लान दिखा दीजिए ऐसे करते-करते एक सालों तक वह अपने अपलाइन से ही प्लान दिखाने के लिए बोलते हैं वह एक सालों तक प्लान नहीं दिखाते हैं।

आप यह खुद सोचिए कि अगर 1 साल तक सीनियर ही प्लान दिखाएंगे तो आप क्या करेंगे, आप कैसे इस इंडस्ट्री में सक्सेसफुल होंगे?

मैं आप सभी से यह बता दूं कि अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में हैं और आप रिजेक्शन से डरते हैं तो आपको बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है आपको प्लान दिखाना चाहिए।

क्योंकि जब आप प्लान दिखाएंगे तो वहां पर दो काम हो सकते हैं, या तो आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाएंगे या फिर आप ज्यादा से ज्यादा एक्सपीरियंस कमाएंगे।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

क्योंकि अगर आप पैसे कमाते हैं तो यह अच्छी बात है और अगर आप एक्सपीरियंस कमाते हैं तो यह और भी अच्छी बात है।

क्योंकि एक्सपीरियंस पैसे से कभी भी नहीं खरीदा जा सकता है इसलिए आपको जितना भी एक्सपीरियंस मिले वह आपके लिए ही अच्छा है।

सक्सेज मिलने का एक सबसे बड़ा सिक्रेट यह भी है की बार-बार फेल होने से सक्सेज मिलती है।

अगर आप किसी व्यक्ति को नेटवर्क मार्केटिंग का प्लान देने जाते हैं और वह व्यक्ति आपको ना बोल देता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है।

क्योंकि वह व्यक्ति आपको हमेशा के लिए ना नहीं बोलता है वह सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही ना बोलता है उसका सिचुएशन खराब होता है इसलिए आपसे ना बोल देता है।

आपको इस बात को ध्यान में रखना होगा कि नो का मतलब यह नहीं होता है कि कभी नहीं, नो का मतलब यह होता है कि नेक्स्ट अवसर।

यानी कि अगर आपको कोई एक व्यक्ति नो बोल देता है तो आपको किसी दूसरे व्यक्ति के पास जाना चाहिए आपको हमेशा इस बात को सोचना चाहिए कि नो का मतलब नेक्स्ट अपॉर्चुनिटी है।

आप यही सोच कर आगे बढ़ते रहिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपना प्लान दिखाते रहिए कोई ना कोई व्यक्ति तो आपको ऐसा जरूर मिलेगा जो आपके बिजनेस प्लान को देखेगा अच्छे से समझेगा और आपके साथ आपके बिजनेस में जुड़ जाएगा।

जिस दिन आप रिजेक्शन से डरने लगेंगे उस दिन से रिजेक्शन का डर आपकी जिंदगी को वही रोक देगा जहां तक आप पहुंचे हैं।

इसलिए आपको रिजेक्शन के डर से आगे निकलना होगा आपको हमेशा पॉजिटिव सोचना होगा आप यह सोचिए कि चार जगह रिजेक्शन मिल जाता है तो 5 वें जगह एक्सेप्ट जरूर मिलेगा।

आपको यह सोचना पड़ेगा कि अगर चार जगह लोग मेरी बात नहीं मान रहे हैं तो पांच वे जगह पर लोग मेरे बातों को मानेंगे।

आप इन्हीं पॉजिटिव बातों को सोच कर इन्हीं पॉजिटिव चीजों को देखकर रिजेक्शन का बहुत ही आसानी से सामना कर सकते हैं।

मैं आप सभी से यह बता दूं कि जो रिजेक्शन का डर होता है वह दुनिया का सबसे बड़ा डर होता है।

आपको हमेशा यही सोचना होगा कि मुझे लोगों को प्लान दिखाते चलना है कोई मुझे नो बोल देता है तो इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि अगर मैं प्लान दिखाते चलता हूं तो 100% मेरा रिजल्ट आने वाला है।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Kill the fear inside you अपने अंदर के डर को खत्म करो) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Kill the fear inside you अपने अंदर के डर को खत्म करो) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment