Keep these 5 rules in mind to be successful in network marketing

नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए इन 5 नियमों को ध्यान में रखें

महत्वपूर्ण बिन्दू

Keep these 5 rules in mind to be successful in network marketing : आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कामयाब होना चाहते हैं तो आपको किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

सबसे पहले तो यहां पर मैं आप सभी को यह बता दूं कि नेटवर्क मार्केटिंग रातों रात अमीर बनने की कला नहीं है। यह एक ऐसा सिस्टम है जिस सिस्टम को अगर फॉलो किया जाए तो वाकई में कोई भी व्यक्ति long-term के लिए अमीर बन सकता है।

यह एक ऐसी प्रूवन सिस्टम है जिसके मदद से आप अपने आने वाले जरनेशन को भी अमीर बना सकते हैं। तो अब बात कर लेते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कामयाबी के लिए आपको किन-किन बातों को ध्यान में रखना है।

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होना चाहते हैं तो आज के इस लेख में 5 ऐसे टिप्स बताएंगे जिसको अगर आप फॉलो कर लेते हैं तो आप इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में किसी भी लेवल को बहुत ही कम समय में अचीव कर पाएंगे। आप बहुत ही कम समय में सफल हो जाएंगे।

Keep these 5 rules in mind
Keep these 5 rules in mind to be successful in network marketing

1.Rule
See more people the most important rule

आप जितने भी लोगों से मिलिए आपके आसपास जितने भी लोग रहते हैं उन लोगों से आप बात कीजिए।

आपके आसपास जितने भी लोग रहते हैं या फिर आप जितने भी लोगों से मिलते हैं उन लोगों को आपको जरूर प्रजेंटेशन देना चाहिए।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

2.Rule
Without enough presentation you will average person

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में हैं और आप ज्यादा प्रेजेंटेशन नहीं दिखाते हैं तो आपका जो सफल होने की संभावना है वह बहुत कम हो जाती है।

अगर आप यह सोचने लगते हैं कि मेरी टीम बन चुकी है मेरी टीम के लोग काम कर रहे हैं। मुझे नए लोगों को प्लान दिखाने की जरूरत ही नहीं है, तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि जिस दिन से आप नए लोगों को प्लान दिखाना बंद कर देंगे उसी दिन से आप यह समझ जाइए कि आप अपनी नाकामयाबी कि ओर बढ़ रहे हैं।

आप ऑटोमेटिक इस बिजनेस से बाहर हो जाएंगे क्योंकि पुराने लोग काम करना बंद कर देंगे और नए लोग ज्वाइन ही नहीं होंगे तो आपका इस बिजनेस से निकलना तय है।

Keep calling people

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में प्लान दिखाना लाइफ टाइम तक कॉमन रहता है। आप परेशान रहिए तब भी प्लान दिखाइए, सफल हो जाइए तब भी प्लान दिखाइए,

जब लोग आपको छोड़कर चले जाते हैं तब भी आप प्लान दिखाइए यानी कि नेटवर्क मार्केटिंग कैरियर में प्लान दिखाना लाइफ टाइम तक कॉमन है।

3.Rule
Menu people never reach their real potential

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो कुछ लोगों को प्लान दिखा देते हैं और वह लोग जब ज्वाइन नहीं होते हैं तो वह सोचने लगते हैं कि शायद मैं लोगों को कन्वींस नहीं कर पा रहा हूं।

वह लोग केवल कुछ ही लोगों को अपना प्लान दिखाते हैं और जब नेगेटिव फीडबैक मिलता है तो वह प्लान दिखाना ही छोड़ देते हैं। तो आप सभी को यह बता दूं कि आपको लोगों को कन्वींस करने की जरूरत नहीं है। आपको ज्यादा लोगों तक पहुंचने की जरूरत है।

जब आप 100 लोगों को प्लान दिखा लीजिए उसके बाद आप अपने अपलाइन के साथ बैठिए और अपने अपलाइन से यह पूछिए कि मेरा प्रेजेंटेशन कैसा है, मेरा बिजनेस सही चल रहा है या नहीं?

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

उसके बाद जो आप की दूसरी काउंसलिंग होगी वह 1000 लोगों पर होगी इससे पहले आपको कोई भी प्रैज़र्स नहीं करना है अगर आप रिचार्ज करते हैं तो इसमें आपकी गलती होगी।

4.Rule
Use the law of average

जब आप प्लान दिखाइए तो आप लोग एवरेज बनाइए यानी कि आप यह देखिए कि अगर मैं 100 लोगों को प्लान दिखाता हूं तो कितने लोग मेरे बात को अच्छे से समझते हैं और कितने लोग नहीं समझे हैं।

कितने लोग मेरे बिजनेस में इंटरेस्टेड हैं कितने लोग मेरे बिजनेस को फाइनली ज्वाइन कर लिए। जिस दिन से आप इस लॉ ऑफ़ एवरेज को बनाना शुरू कर देंगे उस दिन से आपका काम करने का इस्पीड बहुत ही तेज हो जाएगा। आपकी स्किल भी बहुत तेजी से इंप्रूव होने लगेगी इसको Monitoring कहा जाता है।

5.Rule
You do same thing

अगर आप बार-बार वही काम करते हैं तो आपको वही रिजल्ट मिलेगा जो पहले से मिलते आ रहा है। आपको यह मानना पड़ेगा कि अगर मैं 15 लोगों को प्लान दिखाता हूं तो उसमें से 10 लोग प्लान देखेंगे और 5 लोग तो बिल्कुल प्लान देखेंगे ही नहीं।

और फिर उन 10 लोगों में से हो सकता है कि 5 लोग बिजनेस करने के लिए तैयार हो जाएं और 5 लोग नहीं होंगे और लास्ट में उन 5 लोगों में से 2 से 3 लोग आपके साथ ज्वाइन होंगे।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

आज से ही आप लोगों को अपना बिजनेस प्लान दिखाना शुरू कर दीजिए, प्रोस्पेक्टिंग करना शुरू कर दीजिए।

आपकी सफलता इस बात पर निर्भर नहीं करती है कि किस तरह के लोगों को प्लान दिखा रहे हैं बल्कि आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितने लोगों को प्लान दिखाते हैं।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (If you want to be successful in network marketing then keep these 5 rules in mind नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होना है तो ये 5 नियम ध्यान में रखें) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (If you want to be successful in network marketing then keep these 5 rules in mind नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होना है तो ये 5 नियम ध्यान में रखें) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

इसे भी पढ़ें –

10 Tips to Talk to Strangers in Network Marketing

If you want to be successful in life, don’t be nice to everyone

Self Improvement 10 Tips In Hindi | खुद को बेहतर बनाने की 10 बेहतरीन टिप्स 

If you get failures in life then how to be patient and focus on your work जीवन में असफलताएं मिले तो किस तरह से धैर्य बनाए रखना चाहिए और अपने काम पर फोकस करना चाहिए

Know 7 ways To earn money in Hindi जानिए पैसे कमाने के 7 तरीके हिंदी में

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment