Joining will be like this in Hot Market. आज के इस लेख में मैं आप सभी को हॉट मार्केट का बहुत ही सिंपल तरीका बताऊंगा, तो सबसे पहले तो मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा की हॉट मार्केट होता क्या है?
जिन लोगों को आप जानते हैं और उन लोगों को ही आप अपने बिजनेस में ज्वाइन करते हैं उनको बोला जाता है हॉट मार्केट।
यानी कि सिंपल भाषा में अगर समझा जाए तो जिन लोगों को आप जानते हैं उनको बोला जाता हॉट मार्केट और जिन लोगों को आप नहीं जानते उन लोगों को बोला जाता है कोल्ड मार्केट।
तो हॉट मार्केट के लिए सबसे पहले आपको उन लोगों का लिस्ट बनाना पड़ेगा जिन लोगों को आप जानते हैं उस लिस्ट में वह लोग भी हो सकते हैं जिन लोगों को आप बचपन से जानते हैं और उस लिस्ट में वह भी हो सकते हैं जो आपको स्कूल में, कॉलेज में या फिर अगर आप कोई जॉब करते हैं तो वहां पर जो लोग आपसे मिले हैं।
यानी कि जितने भी लोगों को आप जानते हैं उन लोगों का लिस्ट आपको तैयार करना है।
यहां पर आपको एक बात ध्यान में रखना होगा कि आप को किसी को भी प्री जज नहीं करना है कि यह व्यक्ति इस बिजनेस को करेगा और यह व्यक्ति इस बिजनेस को नहीं करेगा,
आपको सबका अपने लिस्ट में शामिल करना है किसी को भी प्री जज नहीं करना।
क्योंकि अक्सर होता क्या है कि जिन लोगों को आप पहले ही प्री जज कर लेते हैं कि यह व्यक्ति इस काम को करेगा वह व्यक्ति बिल्कुल भी नहीं करता है और जिसको आप यह सोचते हैं कि यह व्यक्ति इस काम को नहीं करेगा वही व्यक्ति करने के लिए तैयार हो जाता है।
इसलिए आपको कभी भी किसी को भी प्री जज नहीं करना चाहिए।
नेटवर्क मार्केटिंग में जो सबसे पहला स्टेप होता है वह यही होता है कि एक प्रॉपर लिस्ट बनाना लिस्ट बनाने के बाद आप सबसे पहले उन लोगों को अपने बिजनेस में ज्वाइन कराने के लिए जाइए,
जिन लोगों को आपको लगता है कि यह मेरे बात 100% मानेगा यह इस बिज़नेस में ज्वाइन हो जाएगा उनके पास आप पहले जाइए।
और बाद में उन लोगों के पास जाइए जिन लोगों को आपको यह लगता है कि यह इस बिजनेस में आएगा।
और तीसरे नंबर पर आप उन लोगों के पास जाइए जिनको आपको यह लगता है कि यह भी इस बिजनेस में आ सकते हैं।
और उसके बाद जो लोग आपके साथ ज्वाइन हो जाते हैं उन लोगों को आप अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन में बुलाइए, अपने कंपनी के बारे में बताइए, कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में बताइए, कंपनी के फ्यूचर के बारे में बताइए।
मैं यहां पर आप सभी को सिर्फ इतना समझाना चाह रहा हूं कि जितनी बड़ी आपकी लिस्ट होगी उतना ही बड़ा आपका चेक आएगा।
तो इस तरीके को अपनाकर आप अपने हॉट मार्केट के अंदर लोगों को ज्वाइन करवा सकते हैं अगर आप आज के इसलेख में बताए गए तरीके को इंप्लीमेंट करते हैं तो हॉट मार्केट में बहुत अच्छा आपका रिजल्ट आएगा।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Joining will be like this in Hot Market, Hot Market में ऐसे होगी ज्वाइनिंग) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Joining will be like this in Hot Market, Hot Market में ऐसे होगी ज्वाइनिंग) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Direct selling right or wrong for student स्टूडेंट के लिए डायरेक्ट सेल्लिंग सही या गलत
- [ 3 tips ] Create Urgency for anyone’s joining like this किसी की भी जॉइनिंग के लिए Urgency ऐसे क्रिएट करें
- 3 Tips to Close Sales in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में सेल्स क्लोज करने के 3 टिप्स
- How to Save Money from Business व्यापार से पैसे कैसे बचाएं
- You can start these five businesses ये पांच बिजनेस शुरू कर सकते हैं, अपने छोटे शहरो में
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |