Invite stubborn guest in Direct Selling webinar like this. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप किस तरह से अपने गेस्ट को अपने वेबीनार में बुला सकते हैं।
किस तरह से आप अपने गेस्ट से हर वेबीनार को अटेंड करवा सकते हैं,
तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि आपको अपने गेस्ट के पीछे नहीं भागना है आपको काम ऐसा करना है कि आपका गेस्ट आपके पीछे भागे।
वह आपको बार-बार यह बोले कि सर मुझे आपका मीटिंग अटेंड करना है आपके वेबिनार अटेंड करना है।
अगर आप ऑनलाइन मीटिंग ले रहे हैं तो अगर आपकी मीटिंग 10:00 बजे से शुरू होती है,
तो आपको अपने गेस्ट के पास 10:00 बजने में 10 मिनट कम हो तब लिंक भेजना है,
इससे क्या होगा कि जब उसके पास 10 मिनट पहले लिंक पहुंचेगा तो वह जल्दी जल्दी तैयार हो जाएगा आपके मीटिंग में बैठने के लिए।
और यहां पर मैं आप सभी एक और जरूरी बात बताना चाहूंगा ,
कभी-कभी आप अपने मीटिंग का लिंक अपने सारे गेस्ट के पास भेजिए उसमें 2 से 3 लोगों को छोड़कर।
जिससे आपको भी पता चल सके कि यह लोग वाकई में इस बिजनेस को करने में इंटरेस्टेड है या नहीं ?
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि कैसे पता चलेगा कि यह लोग इंटरेस्टेड है या नहीं है ?
तो जब आप उन लोगों के पास अपने मीटिंग का लिंक नहीं भेजेंगे तो जैसे ही 10:00 बजने वाला होगा
उससे 2 से 3 मिनट पहले वो लोग आपके पास कॉल करेंगे और यह पूछेंगे कि सर मीटिंग शुरू होने वाली है अभी तक आप मेरे पास लिंक ही नहीं भेजे हैं,
तो अगर कोई गेस्ट इस तरह से आपसे बात करता है तो आप यह मान कर चलिए की 100% वह व्यक्ति आपके बिजनेस करने में इंटरेस्टेड है और आपकी हर मीटिंग को अटेंड करना चाहता है।
इस तरह से आपकी टीम में जितनी भी लोग हैं उन लोगों को आप जांच कर सकते हैं कि कौन-कौन आपके बिजनेस में इंटरेस्टेड हैं।
और किसके ऊपर आपको ज्यादा ध्यान देना चाहिए किसके ऊपर उससे थोड़ा कम ध्यान देना चाहिए आपको इसके बारे में पता चल जाएगा।
तो आप अपने गेस्ट के पास लिंक भेजने की जल्दी मत रखिए उस गेस्ट से एग्रीमेंट लेने की जल्दी रखिए।
आप उससे मल्टीपल एग्रीमेंट लीजिए की वह व्यक्ति मीटिंग में बैठेगा या नहीं बैठेगा।
आपको अपने टीम के लोगों को यह जरूर बताना चाहिए कि इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में जितने भी लोग इतिहास रचे हैं,
जितने भी लोग इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के टॉप लेवल पर पहुंचे हैं उन लोगों के सफलता के पीछे सिर्फ एक ही राज है,
और वह राज्य यह है कि इस बिजनेस की ट्रेनिंग का सिस्टम।
आपको लोगों को यही समझाना है कि आपको इस बिजनेस की ट्रेनिंग के सिस्टम को अपने अंदर डिवेलप करना है।
आपको इस सिस्टम का पार्ट बनना है अगर आप इस ट्रेनिंग के सिस्टम के पार्ट बन जाते हैं और अपनी टीम के लोगों को भी सिस्टम के पार्ट बना देते हैं तो यह सिस्टम अपने आप ही आपको इस बिजनेस के टॉप लेवल पर पहुंच जाएगा और आपको पता भी नहीं चल पाएगा।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
तो अगर आप इस तरह से अपने वेबिनार में किसी भी गेस्ट को बुलाएंगे तो वह गेस्ट आपके वेबिनार में जरूर आएगा ।
और अगर आप इस लेख में बताए गए बातों को ध्यान में रखकर इस बिजनेस को करते हैं तो आप भी इस बिजनेस के टॉप लेवल पर पहुंच सकते हैं इस इंडस्ट्री के अंदर एक नया इतिहास रच सकते हैं।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Invite stubborn guest in Direct Selling webinar like this जिद्दी से जिद्दी गेस्ट को डायरेक्ट सेल्लिंग के वेबिनार में ऐसे बुलाएं) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Invite stubborn guest in Direct Selling webinar like this जिद्दी से जिद्दी गेस्ट को डायरेक्ट सेल्लिंग के वेबिनार में ऐसे बुलाएं) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Know this thing before starting any business in life जीवन में कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहेल ये बात जान लीजिये
- The story of such a motivation that will motivate you from within ऐसी मोटिवेशन की कहानी जो अन्दर तक मोटीवेट करेगी
- Now every guest will join business with you अब आपके साथ हर गेस्ट बिज़नेस ज्वाइन करेगा बस यह सिख लीजिये
- How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
I want to join