Increase your skills in network marketing business नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में अपना स्किल बढ़ाएं

Increase your skills in network marketing business. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में एक बड़ी और मजबूत टीम बनाने के लिए सबसे जरूरी क्या है।

Increase your skills in network marketing business-min
Increase your skills in network marketing business

तो अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में हैं और आप यह सोचते हैं कि मेरा टीम बड़ा हो और मजबूत हो तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपने अंदर कुछ स्किल डेवलप करनी पड़ेगी, ताकि आपका टीम डुप्लीकेशन के साथ-साथ बड़ी भी होती जाए इसके लिए आपको एक ऐसा एजुकेशन सिस्टम अपने टीम में लाना पड़ेगा ताकि आपके टीम के हर व्यक्ति अपने स्किल को बहुत ही आसानी से डेवलप कर सके।

इसीलिए आपको अपने अंदर कुछ स्किल को डिवेलप करनी पड़ेगी क्योंकि लोगों को अपनी मीटिंग में बुलाना यह भी एक कला है।

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में है और आप यह सोचते हैं कि मेरे बुलाने पर तो मेरे मीटिंग में कोई भी व्यक्ति आने के लिए तैयार ही नहीं होता है, तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि यही स्किल तो आपको अपने अंदर डेवलप करनी है क्योंकि यही आपका काम ही है आपको यही तो सीखना पड़ेगा कि लोगों को अपने मीटिंग के लिए किस तरह से इनवाइट किया जाए।

ताकि वह आपके मीटिंग को अटेंड करने के लिए आपके अपलाइन से मिलने के लिए तैयार हो जायें।

आप लोगों के मन के डर को कम कीजिए और उनके सपनों को बड़ा कीजिए जब आप ऐसे करने लगेंगे तो वह लोग आपके टीम जुड़ने के लिए तैयार हो जाएंगे और जब वह आपके अपॉर्चुनिटी को देखेंगे समझेंगे तो वह आपके बिजनेस ज्वाइन कर लेंगे।

अब यहां पर मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि आपको अपनी टीम के लोगों से किस तरह से काम करवाना चाहिए ताकि वह एक इंडिपेंडेंट लीडर बन सके?

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

आप अपनी टीम के लोगों को यह समझा सकते हैं कि जब आप लोगों से अलग मेहनत नहीं करेंगे तो आपको लोगों से अलग सफलता कैसे मिलेगी?

जो जैसे चल रहा है वैसा ही चलता रहेगा अगर आप जो जैसे कर रहे हैं वैसे ही करते रहेंगे तो। अगर कुछ अलग पाना है तो आपको कुछ अलग करना ही पड़ेगा।

तो आपको अपने गेस्ट के कामों को कैसे स्टार्ट करवाना चाहिए यह भी एक कला है नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आपको जो भी स्किल अपने अंदर डेवलप करनी है
उसके लिए आपको 4 चीजों की जरूरत पड़ती है।

चलिए आगे यह समझ लेते हैं की वह कौन-कौन से चीजें हैं जिसके जरिए आप अपने अंदर स्किल को डेवलप कर सकते हैं?

1. Information

महत्वपूर्ण बिन्दू

अगर आपको अपने अंदर कोई स्किल डेवलप करनी है तो वह कैसे होती है यानी कि उस काम को कैसे करना है उसकी इनफार्मेशन आपके पास होने चाहिए उसकी इंफॉर्मेशन आपको लेनी पड़ेगी।

आपको यह सीखना पड़ेगा कि किसी भी व्यक्ति को बुलाने से पहले मेरा माइंड सेट कैसा होना चाहिए ?

मेरे प्रोडक्ट को लेकर के मेरा सोच क्या होना चाहिए?

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

लोगों के प्रति मेरा सोच किस तरह से होना चाहिए?

और इनविटेशन की प्रक्रिया को लेकर के मेरा सोच कैसा होना चाहिए?

इस तरह के इंफॉर्मेशन आपको लेनी पड़ेगी।

2. Implementation

जो इंफॉर्मेशन आप अपने अंदर डेवलप करते हैं उस इंफॉर्मेशन को आपको इंप्लीमेंट भी करना पड़ेगा उस इंफॉर्मेशन के ऊपर आपको लगातार काम करना पड़ेगा आपको लगातार इसका प्रैक्टिस करना पड़ेगा ।

यानी कि जो इंफॉर्मेशन आपके पास है उस इंफॉर्मेशन को आपको इंक्लीमेंट करना पड़ेगा उस पर काम लगातार करना पड़ेगा चाहे रिजल्ट मिले या फिर ना मिले लेकिन आपको लगातार काम करते रहना है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

3. Awarness

यानी कि आपको यह देखते रहना है कि जो आपको बताया गया है और जो आप कर रहे हैं वो क्या सही दिशा में चल रहा है या नहीं?

जब आप यह चेक करेंगे तो अगर कुछ काम गलत भी हो रहे होंगे और आपको मालूम नहीं चल रहा होगा तो उसको आप सुधार पाएंगे।

आपको यह देखते रहना है कि जो मैं कर रहा हूं इससे कितना रिजल्ट मिल रहा है और इससे आगे मैं और क्या कर सकता हूं इसका अवेयरनेस जब तक आप इंक्रीज नहीं करेंगे तब तक आप अपनी गलतियों को सुधार नहीं कर पाएंगे।

आपको अवेयरनेस के साथ ही प्रैक्टिस करनी पड़ेगी क्योंकि सही प्रैक्टिस ही आपको परफेक्ट बनाएगी।

4.Teach

जिस चीज को करने से आपका फायदा हो रहा और जिस चीज को करने से आपका नुकसान हो रहा है यह सारी नॉलेज आपको अपनी टीम के लोगों को सिखानी पड़ेगी कि इस काम को करने से बहुत ही अच्छा रिजल्ट आता है और इस काम को करने से नुकसान होता है।

इस सही गलत के फायदे को भी आपको अपनी टीम के लोगों को समझाना है जब आप इस चीज को पूरा कर लेते हैं तब आप के अंदर स्किल डेवलप होती है।

इन 4 स्टेप पर आप एक बार और ध्यान दीजिए,

  1. Information
  2. Implementation
  3. Awareness
  4. Teach

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Increase your skills in network marketing business नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में अपना स्किल बढ़ाएं) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Increase your skills in network marketing business नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में अपना स्किल बढ़ाएं) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

1 thought on “Increase your skills in network marketing business नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में अपना स्किल बढ़ाएं”

Leave a Comment