If your team is leaving in Direct Selling then do this work डायरेक्ट सेल्लिंग में आपकी टीम साथ छोड़ दे रही है तो यह काम कीजिये

If your team is leaving in Direct Selling then do this work. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आपका टीम डाउनफॉल की तरफ बढ़ रहा है तो आपको क्या करना चाहिए ?

किन किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए कि आपका बिजनेस जल्द से जल्द ग्रो कर सके ?

बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो यह बोलते हैं कि हमारा बिज़नेस तो एक ऐसे जगह पर आकर रुक गया है कि जहां से लग रहा है कि यह बिजनेस आगे ही नहीं बढ़ पाएगा, लग रहा है कि सारे खत्म हो गए हैं।

तो यहां पर मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि जितना आपका नेटवर्क बढ़ाना था उतना नेटवर्क आप बढ़ा चुके हैं।

अब वहां से आगे आपको क्या करना है यह सबसे जरूरी बात है,

तो अब आप यह देखिए कि आपका टीम डाउनफॉल की तरफ तो नहीं जा रहा है ?

If your team is leaving in Direct Selling then do this work-min

अगर आपका टीम डाउन फॉल की तरफ जा रहा है तो आपके पास लीडरशिप क्वालिटी की कमी है, आपके पास पब्लिक रिलेशनशिप की कमी है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

इसीलिए आपका बिजनेस ग्रोथ नहीं कर रहा है आपका बिजनेस डाउन हो रहा है।

और यह इसलिए होता है क्योंकि जब आप नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन करते हैं तो आप नेटवर्क मार्केटिंग में आकर बहुत सारे लोगों को अपने साथ ज्वाइन कर लेते हैं,

लेकिन उन लोगों को ट्रेनिंग नहीं देते हैं, ट्रेनिंग का मतलब सिर्फ प्रोडक्ट ट्रेनिंग देना कोई ट्रेनिंग नहीं होता है।

ट्रेनिंग का मतलब यह होता है कि उनके दिमाग का ट्रेनिंग होना चाहिए, उन लोगों को मोटिवेशन की जरूरत होती है, उन लोगों को लीडरशिप क्वालिटी की जरूरत होती है।

पब्लिक स्पीकिंग स्किल की जरूरत होती है, पब्लिक रिलेशन की ट्रेनिंग की जरूरत पड़ती है।

तो अगर आप अपने टीम के लोगों को यह सारी बातें नहीं सिखाते हैं तो आपका टीम डाउनफॉल की तरफ जाएगा और आपका बिजनेस भी।

अगर आप इन सारी बातों को अपने टीम के लोगों को बता देते हैं, इन सारी चीजों के बारे में अपनी टीम के लोगों को ट्रेनिंग दे देते हैं तो आपकी बिजनेस में बहुत ही ज्यादा ग्रोथ आ जाएगा।

अगर आप इन सारी चीजों का ट्रेनिंग अपनी टीम के हर मेंबर को दे देते हैं तो आपके बिजनेस में अचानक से बहुत बड़ा ग्रोथ होने लगेगा, दिमाग का ग्रोथ होना सबसे ज्यादा जरूरी है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो अपने टीम के लोगों को सिर्फ प्रोडक्ट की ट्रेनिंग देते हैं ,

लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूं कि प्रोडक्ट की ट्रेनिंग देने से पहले आपको उसके माइंड की ट्रेनिंग देना सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट हो जाता है।

उसके अंदर लीडरशिप क्वालिटी होना चाहिए जिससे कि वह किसी भी व्यक्ति से बहुत ही आसानी से बात कर सके।

तो अगर आप अपने बिजनेस में अपने टीम में बहुत ही तेजी से ग्रोथ लाना चाहते हैं तो आज के इस लेख में बताए गए बातों को जरूर इंप्लीमेंट कीजिए आपको 100% रिजल्ट मिलेगा।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (If your team is leaving in Direct Selling then do this work डायरेक्ट सेल्लिंग में आपकी टीम साथ छोड़ दे रही है तो यह काम कीजिये) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

ताकि वह सभी लोग भी (If your team is leaving in Direct Selling then do this work डायरेक्ट सेल्लिंग में आपकी टीम साथ छोड़ दे रही है तो यह काम कीजिये) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

2 thoughts on “If your team is leaving in Direct Selling then do this work डायरेक्ट सेल्लिंग में आपकी टीम साथ छोड़ दे रही है तो यह काम कीजिये”

Leave a Comment