If your business is not growing, then know these three things today आपका बिज़नेस नहीं बढ़ रहा है तो आज ये तिन बातें जान लीजिये

If your business is not growing, then know these three things today. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप यह सोचते हैं कि मेरा बिजनेस ग्रोथ क्यों नहीं कर रहा है ?

मेरी टीम सही से काम क्यों नहीं कर रही है ?

पता नहीं यह बिजनेस सही से होगा या नहीं होगा ?

तो इन सारी प्रॉब्लम का सलूशन आज के इस लेख में मैं आप सभी को दूंगा,

इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में 3 फेज आते हैं।

इस इंडस्ट्री में जितने भी सफल लोग हुए हैं उन सफल लोगों से आप पूछेंगे तो वह लोग भी आपको यही बताएंगे कि यह 3 फेज आते ही हैं हर नेटवर्कर लाइफ में।

तो अगर आप भी नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे हैं तो आपके सामने भी यह तीन फेज जरूर आएंगे, या फिर आ चुके होंगे।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

अगर आप इन 3 फेज को जान लेते हैं तो आपका सबसे बड़ी समस्या का हल हो जाएगा।

If your business is not growing, then know these three things today-min

तो चलिए इन तीनों फिजो के बारे में स्टेप बाय स्टेप अच्छे से समझ लेते हैं।

1. Friendly fage

महत्वपूर्ण बिन्दू

इस फेज में आपके सारे दोस्तों का, आपके रिश्तेदारों का, आपके रिलेटिव का ,आपके पड़ोसियों का एसोसिएशन तैयार होता है।

आपका टीम ग्रोथ कर रहा होता है ,आपका टाइम बहुत ही तेजी से बढ़ता है, आपकी टीम में खरीदारी बढ़ जाती है।

2. Unfriendly fage

इस फेज में जितने भी आपके दोस्त आए थे उन लोगों में कुछ दिन तक काम करने के बाद डिमोटिवेशन आ जाती है।

वह लोग फ्रोस्टेड होने लगते हैं उनकी टीम आगे नहीं बढ़ती है तो वह बाहर निकल जाते हैं।

इसी तरह से एक -एक करके आपके सारे दोस्त आपके बिजनेस को छोड़ देते हैं।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

और जब ऐसा होता है तो आप यह सोचने लगते हैं कि पता नहीं यह मेरा बिजनेस सही से हो पाएगा या नहीं हो पाएगा ?

आप यह सोचने लगते हैं कि यह मेरा डिसीजन कहीं गलत तो नहीं था ?

इधर-उधर के बहुत सारे सवाल आपके दिमाग में आएंगे आप कंफ्यूज हो जाएंगे ।

तो जब यह फेज आता है तो इसी फेज से 50% लीडर इस बिजनेस को छोड़ कर चले जाते हैं।

3. Valley of death ( मौत की घाटी )

कुछ लीडर दूसरे फेज में बच के यहां तक आ जाते हैं और इस पेज में जो बचे हुए लोग होते हैं,

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

जितने भी रिलेटिव होते हैं, जितने भी पड़ोसी होते हैं वह लोग भी आपकी टीम को छोड़ कर चले जाते हैं।

और जब ऐसा होने लगता है तो आप का मोटिवेशन पूरी तरह से खत्म हो जाता है।

और आप यह सोचने लगते हैं कि यह बिजनेस तो बिल्कुल भी मुझसे नहीं हो पाएगा इससे अच्छा तो मैं कोई जॉब कर लेता।

तो इस तीसरे फेज में 90% लोग अपने बिजनेस को छोड़ कर चले जाते हैं।

तो इन 3 फेज के माध्यम से मैं आप सभी को सिर्फ यही समझाना चाह रहा हूं कि जितनी भी टॉप अजीवर को आप देखते हैं,

उन लोगों के लाइफ में भी यह 3 फेज भी जरूर आते हैं और यहीं से 90% लोग छोड़ कर चले जाते हैं।

और सिर्फ 10% लोग जो बच जाते हैं और काम करना शुरू कर देते हैं वही 10% लोग टॉप लेवल पर पहुंचते हैं।

तो यह 3 फेज आपके भी लाइफ में आएंगे अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे हैं तो।

तो जब यह 3 फेज आपके लाइफ में आए तो आपको यही बोलना है कि जिन लोगों को छोड़कर जाना है वह लोग जा सकते हैं।

मैं तो यही रहूंगा मैं इस बिज़नेस को तब तक नहीं छोडूंगा जब तक मेरे सारे सपने पूरे नहीं हो जाते।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (If your business is not growing, then know these three things today आपका बिज़नेस नहीं बढ़ रहा है तो आज ये तिन बातें जान लीजिये) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (If your business is not growing, then know these three things today आपका बिज़नेस नहीं बढ़ रहा है तो आज ये तिन बातें जान लीजिये) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment