If you want to make a team then you have to learn this habit. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आपके अंदर ऐसी कौन- कौन सी आदत होनी चाहिए जिससे कि आपकी टीम बन सके।
तो आज के इस लेख में मैं आप सभी को कुछ ऐसे आदतों के बारे में बताऊंगा जिसे जाने बिना आपकी टीम नहीं बन पाएगी।
कामयाबी कलेक्शन ऑफ फेलियर है, कामयाबी सिर्फ उन्हीं लोगों के हाथ लगती है जो लोग फेल होकर फिर दोबारा खड़े होते हैं।
कामयाब वो लोग नहीं होते हैं जो लोग कामयाबी को केवल टेस्ट करते हैं ,बल्कि वो लोग कामयाब होते हैं जो हर बार फेल होकर बाउंस बैक करते हैं।
आप अपने फेलियर को भी यह दिखा दीजिए कि तुम जितनी बार मुझे गिराओगे उतनी बार मैं खड़ा हो जाऊंगा यही आग आपके अपने अंदर होना चाहिए।
जब इस तरह के आग आपके अंदर होगी तो आप अपने हर अचीवमेंट को क्वालीफाई कर लेंगे।
केवल सोचने से, केवल मानने से आप कुछ भी क्वालीफाई नहीं कर पाएंगे।
मैं आप सभी को यह बता दूं कि कामयाबी सिर्फ विश्वास करने से नहीं मिलती हैं, बल्कि कामयाबी विश्वास करके एक्शन करके आती है।
अगर आपके अंदर यह विश्वास है कि मैं इस चीज को अचीव कर लूंगा, लेकिन आप उसके ऊपर कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं तो आप उसको कभी भी अचीव नहीं कर पाएंगे।
लेकिन अगर आपके अंदर विश्वास भी है और उसके ऊपर आप एक्शन भी ले रहे हैं यानी कि उसे अचीव करने के लिए आप मेहनत भी कर रहे हैं तो उस चीज को आप जरूर अचीव कर पाएंगे।
तो आप जिस भी गोल को अचीव कराना चाहते हैं उस गोल के ऊपर आपका फोकस होना सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है आपको बिल्कुल भी डिफोकस नहीं होना है।
यहां पर मैं आप सभी को एक बात और बताना चाहूंगा, आप जब भी अपने गेस्ट को कन्वर्ट कीजिए तो उस गेस्ट को कन्वर्ट करने के लिए आपको कभी भी उस गेस्ट से झूठ नहीं बोलना है।
आपको उस गेस्ट को कन्वर्ट करने के लिए कभी भी ओभर कमेंटमेंट नहीं करना है।
क्योंकि जो रिश्ते झूठ से शुरू होते हैं वह रिश्ते ज्यादा दिन तक नहीं चलते हैं।
अगर आप कोई भी रिश्ता झूठ बोलकर शुरू कर देते हैं तो बाद में अगर उस व्यक्ति को यह पता चलता है कि सच्चाई यह नहीं बल्कि कुछ और ही है तो वह व्यक्ति आपको वहीं पर छोड़ कर चला जाएगा जहां तक आप पहुंचे हैं।
अगर आपको कहीं झूठ बोलना भी पड़ता है तो आप सिर्फ उतना ही झूठ बोलिए जितना छूट जानने के बाद आपका रिश्ता खत्म ना हो।
कभी भी आपको किसी से भी गलती से भी ओवर कमेंटमेंट नहीं लेना है अगर आप अपने रिश्ते को लंबे समय तक लेकर चलना चाहते हैं तो।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (If you want to make a team then you have to learn this habit टीम बनानी है तो ये आदत सीखना पड़ेगा) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (If you want to make a team then you have to learn this habit टीम बनानी है तो ये आदत सीखना पड़ेगा) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- New people Start Direct Selling like this नए लोग डायरेक्ट सेल्लिंग की शुरुआत ऐसे करें
- Team does not work, get it Done टीम काम नहीं करती है ऐसे काम करवाएं
- Work I will do and earn money UP-Line काम मैं करूँगा और पैसा अप-लाइन कमाएगा
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- Low Investment Evergreen Business कम निवेश वाला सदाबहार व्यवसाय
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
Plan ko kaise bataen samjhaen logon ko