If you want to make a career then first make a goal करियर बनाना है तो सबसे पहले लक्ष्य बनाइए

If you want to make a career then first make a goal- आज के इस लेख में मैं आप सभी को गोल सेटिंग का एक ऐसा फार्मूला बताऊंगा जिस फार्मूले को जानने के बाद आपकी लाइफ पूरी तरह से बदल जाएगी।

If you want to make a career then first make a goal-min
If you want to make a career then first make a goal

अगर आप भी यह सोचते हैं कि जिंदगी तो चल ही रही है बस चलती जा रही है समझ में ही नहीं आ रहा है कि जाना कहां है। अगर आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि आपका डेस्टिनेशन क्या है, कहां पहुंचना है और क्यों पहुंचना है?

तो आप अपना जिंदगी जी नहीं रहे हैं। आप अपना जिंदगी काट रहे हैं जिस दिन आपका यह सवाल क्लियर हो जाता है कि आपका डेस्टिनेशन क्या है, आपको कहां जाना है और क्यों जाना है?

यानी कि जिस दिन आप अपना गोल डिसाइड कर लेते हैं उस दिन से उस गोल के तरफ जाने का आपका स्पीड कई गुना बढ़ जाएगा।

यहां पर मैं आप सभी को यह भी बताना चाहूंगा कि इस पूरी दुनिया में लगभग 95% लोग ऐसे हैं जिनके पास कोई भी डेस्टिनेशन नहीं है।

with no destination
With no dream
With no goal

तो इस पूरी दुनिया में लगभग 95% लोग ऐसे हैं जिनका कोई भी ड्रीम नहीं है, कोई भी गोल नहीं है, कोई डेस्टिनेशन नहीं है, और वह काम करते हैं लेकिन उनके पास यह सही नॉलेज नहीं होता है कि आखिर मुझे करना क्या है?

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूं कि जिंदगी यह नहीं है। जिंदगी इससे बहुत अलग है जिंदगी उन्हीं लोगों का है जिन लोगों का कोई गोल है, कोई ड्रीम है, कोई डेस्टिनेशन है।

जिनका कोई भी सपना नहीं है, वह एक ऐसी ट्रेन में बैठ चुके हैं जिनको यही नहीं पता है कि उनको आखिर उतरना कहां है?

तो अगर आप उन लोगों के जैसे नहीं बनना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आपको अपना ड्रीम सेट करना पड़ेगा कि आपका ड्रीम क्या है? आखिर आप करना क्या चाहते हैं?

आप यह देखिए कि जो आप मेहनत कर रहे हैं क्या वह सही डायरेक्शन में जाने के लिए कर रहे हैं?

अगर आपको यह पता चल जाएगा कि जो मैं मेहनत कर रहा हूं वह सही डायरेक्शन में कर रहा हूं और मैं सही डायरेक्शन में चल रहा हूं उस दिन से आपका काम करने का स्पीड 10 गुना बढ़ जाएगा।

जब तक आपका कोई ड्रीम नहीं है, कोई गोल नहीं है तब तक आप बिना पते के चिट्ठी के समान हैं।

आप यह देखिए कि आपकी जिंदगी कहां जा रही है और आप कहां जाना चाहते हैं?

इसलिए सबसे पहले तो आप अपना एक ड्रीम सेट कीजिए और उसके ऊपर ही काम करना शुरू कर दीजिए। आपका काम करने का स्पीड ऑटोमेटिक बढ़ जाएगा और आप बहुत ही जल्द अपने हर ड्रीम को पूरा कर पाएंगे।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (If you want to make a career then first make a goal करियर बनाना है तो सबसे पहले लक्ष्य बनाइए) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (If you want to make a career then first make a goal करियर बनाना है तो सबसे पहले लक्ष्य बनाइए) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment