If you want to be successful in network marketing then set your goal नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होना है तो अपना लक्ष्य सेट करिये

If you want to be successful in network marketing then set your goal – आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आपको अपना लक्ष्य क्यों निर्धारित करना चाहिए?आखिर लक्ष्य निर्धारित करने से क्या-क्या फायदे होते हैं। इसी के बारे में आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा।

If you want to be successful in network marketing then set your goal
If you want to be successful in network marketing then set your goal

Goal setting for success

महत्वपूर्ण बिन्दू

किसी भी व्यक्ति की जिंदगी में लक्ष्य तय करना जिंदगी का सबसे बड़ा काम होता है तो इसलिए सबसे पहले आप अपने लक्ष्य को निर्धारित कीजिए।

और जब आप अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैं उसके बाद आपको क्या करना चाहिए चलिए उसके बारे में भी विस्तार से समझ लेते हैं।

1. Written goals are very powerful

सबसे पहले तो आप अपना गोल सेट कीजिए और जब आप अपना गोल सेट कर लेते हैं तो उसको आप अपने डायरी में लिख लीजिए। अगर आप अपने गोल्स को लिख लेते हैं और उसी पर काम करना शुरू कर देते हैं तो आपका इनकम लगभग उन लोगों से 10 गुना होगा।

जो लोग अपने गोल को सिर्फ सेट कर लेते हैं लेकिन अपने गोल्स को लिखते नहीं हैं इतनी पावर होती है गोल्स लिखने की।

सिर्फ आप अपने गोल्स को अपनी डायरी में लिख लेते हैं तो उसको पूरा होने की पॉसिबिलिटी को 100 गुना बढ़ा देता है इसलिए गोल्स को सेट करना और उस गोल्स को लिखना सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

2. Read your goals daily

यानी कि जब आप अपने गोल्स को अपनी डायरी में लिख लेते हैं तो उसको रोज याद कीजिए उसको भूल मत जाइए अगर हो सके तो जब आप सुबह में उठते हैं तो उस गोल्स को पढ़ने के लिए दो-तीन मिनट दे दीजिए और जब आप रात में सोने जाते हैं तो सोने से पहले भी उस गोल्स को एक बार पढ़ कर सो जाइए।

read your goals everyday

हो सके तो आप उस गोल्स को लिखकर अपने बेडरूम में एकदम सामने चिपका दीजिए और उठिए तो पढ़िए रात में सोने जाएंगे तो पढ़िए।

3. Accountability partner

आप किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढिए जिसको आप यह समर्पित कर दीजिए, आप अपने गोल्स के बारे में उनको बता दीजिए। वह आपसे आपके गोल्स के बारे में पूछेंगे और आप उनको अपने गोल्स के बारे में बताएंगे तो आप जिम्मेदार हो गए। आपकी अकाउंटेबिलिटी है उस व्यक्ति के साथ।

चाहे तो आप बिजनेस में अपने पार्टनर को भी यह काम दे सकते हैं, आप अपने दोस्त को भी दे सकते हैं, आपके भाई भी हो सकते हैं, आपके बहन भी हो सकते हैं, आपके मम्मी,पापा कोई भी हो सकते हैं।

4. Review your goals

आप अपने गोल्स को रिव्यु कीजिए मंथली बेसिस पर कि आप अपने गोल्स को पाने के लिए कहां तक पहुंच चुके हैं अभी और कहां तक पहुंचना है अपने गोल्स को पाने के लिए इसके बारे में भी आपको रिव्यू करते रहना है।

तो सबसे पहले तो आप अपने गोल्स को लिखिए उसके बाद आप अपने को गोल्स रोज पढ़िए यानी गोल्स को याद कीजिए, अकाउंटेबिलिटी पार्टनर बनाइए और आप अपने गोल्स को मंथली बेसिस पर रिव्यु कीजिए।

  1. Written goals are very powerful
  2. Read your goals daily
  3. Accountability partner
  4. Review your goals

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (If you want to be successful in network marketing then set your goal नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होना है तो अपना लक्ष्य सेट करिये) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (If you want to be successful in network marketing then set your goal नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होना है तो अपना लक्ष्य सेट करिये) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment