If you want to be successful in life, don’t be nice to everyone

जीवन में सफल होना चाहते हैं तो सबके लिए अच्छे मत बनिये

If you want to be successful in life, don’t be nice to everyone : आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं। अपने जीवन में बहुत बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंचना चाहते हैं तो आपको लोगों की बातों को सुनना चाहिए या नहीं।

आपको लोगों के नजरों में किस तरह से बनकर रहना चाहिए अगर आप अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं। तो आपको अपने हिसाब से जिंदगी जीना चाहिए या लोगों के हिसाब से जिंदगी जीना चाहिए। आज के इस लेख में मैं आपको इसी के बारे में बताऊंगा।

If you want to be successful in life, don't be nice to everyone
If you want to be successful in life, don’t be nice to everyone

सबसे पहले तो मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि अगर आप अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं। अपना जिंदगी अपने हिसाब से जीना चाहते हैं तो आप सबके लिए अच्छे मत बनिए।

कई बार आप देखे होंगे कि जब आप किसी व्यक्ति के हर बातों को मानते हैं उसके हर काम को कर देते हैं तो वह व्यक्ति आपसे बहुत खुश होता है वह आपसे यह बोलता है कि आप बहुत ही अच्छे व्यक्ति हैं।

लेकिन आप उनकी बातों को नहीं मानते हैं उनकी कामों को नहीं करते हैं तो वही व्यक्ति यह बोलने लगता है कि यह आदमी तो बहुत ही बेकार आदमी है यह किसी काम का नहीं है और वह व्यक्ति दूसरों से भी आपका बुराई करने लगता है कि यह किसी की बातों को नहीं मानता है यह कोई भी काम नहीं करता है।

लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूं कि यह एक ह्यूमन नेचर है कि जब कोई व्यक्ति यह देखता है कि आप वह सब कुछ करते हैं जो वह कहता है तो वह व्यक्ति आपको पसंद करने लगता है,

लेकिन जैसे ही वह व्यक्ति यह देखता है कि आप अपना जिंदगी अपने हिसाब से जी रहे हैं तो वह व्यक्ति आपसे जलने लगता है आपको ना पसंद करने लगता है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

लेकिन मैं आप सभी से यह बता दूं कि अगर आप अपना जिंदगी अच्छा बनाना चाहते हैं। अपनी लाइफ में किसी लक्ष्य को चुने हैं और उस लक्ष्य तक पहुंचना चाहते हैं तो आप सबके लिए अच्छे मत बनाइए।

जब आप किसी व्यक्ति के कामों को समय पर कर देते हैं उसके हर बातों में हां बोलते हैं, हर बातों को मानते जाते हैं तो उस व्यक्ति के लिए आप बहुत अच्छे होते हैं,

लेकिन जब आप किसी काम में बिजी हो जाते हैं उसके कॉल का रिप्लाई या मैसेज का रिप्लाई नहीं देते हैं या किसी ऐसे काम के लिए आपको ना कहना पड़ता है तो वही कहने लगते हैं कि आप बहुत ही बेकार आदमी हैं आप किसी काम के नहीं है।

तो आप ऐसे लोगों की वजह से अपना जिंदगी बेकार मत कीजिए अपना मानसिक शांति को भंग मत कीजिए आपको ऐसे लोगों की बातों को सीरियसली लेने की जरूरत नहीं है।

आप इस बात पर फोकस कीजिए कि आपकी जिंदगी की मुख्य प्राथमिकताएं क्या है यानी कि आप किस गोल को तय किए हैं और कहां तक पहुंचे हैं और कहां तक और पहुंचना है उसको पाने के लिए क्योंकि इस दुनिया में जितनी भी सफल लोग हैं वह सारे लोग अपना जीवन प्राथमिकताएं के हिसाब से ही जीते हैं।

जो व्यक्ति अपने जीवन में कोई प्राथमिकताएं तय नहीं करता है वह व्यक्ति अपने जीवन में किसी भी लक्ष्य को अचीव नहीं कर पाता है।

आपको अपने लक्ष्य के हिसाब से प्राथमिकताएं सेट करना पड़ेगा नहीं तो अगर आप दूसरे के बातों को मानते चलेंगे दूसरे के हिसाब से जिंदगी जिएंगे तो आप अपना जिंदगी बर्बाद कर देंगे।

मान लीजिए की कोई ऐसा व्यक्ति है जो जॉब करता है उसको अपने जॉब से एक भी दिन का छुट्टी नहीं मिलता संडे वाले दिन छुट्टी में रहता है मंडे से सटरडे तक अपना जॉब करता है, तो अगर उसका कोई बेस्ट फ्रेंड उसके पास कॉल करे को मंडे वाले दिन हम लोग कहीं घूमने जाएंगे मस्ती करेंगे वहां पर पार्टी करेंगे,

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

तो उस टाइम उस व्यक्ति को अपने बेस्ट फ्रेंड को भी ना बोलना पड़ेगा क्योंकि अगर वह व्यक्ति अपने फ्रेंड को ना नहीं बोलेगा तो उसकी वजह से उसका जॉब चला जाएगा। इसलिए उसकी जीवन की प्राथमिकता उसका जॉब होना चाहिए।

इसीलिए हर व्यक्ति के जीवन में उसका प्राथमिकताएं होनी चाहिए। मैं आप सभी को यहां पर सिर्फ इतना समझाना चाह रहा हूं कि जो आपका वर्तमान प्राथमिकताएं हैं। उसी के हिसाब से आपको लोगों के बातों को मानना चाहिए और हां या ना का डिसीजन भी लेना चाहिए।

हो सकता है कि जब आप अपने वर्तमान प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए किसी व्यक्ति के कामों को टाल देते हैं या ना बोल देते हैं तो उसको बुरा लग जाए,

लेकिन आपको उसके बातों को सीरियसली नहीं लेना है आपको अपने काम पर फोकस करना है। लेकिन आपको इस बात को मानना पड़ेगा कि अगर आप अपने जीवन में बड़ा लक्ष्य बना लिए हैं बड़ी सफलता हासिल करना चाहते हैं तो आपको सबके बातों को मानकर नहीं चलना है,

कुछ लोगों को नाराज करना पड़ेगा कुछ लोगों को ना बोलना पड़ेगा।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

अगर आप अपने जीवन में कोई बड़ा लक्ष्य बना लिए हैं तो आप अपने दोस्तों के साथ हर पार्टी को इंजॉय नहीं कर पाएंगे, हर फंक्शन को अटेंड नहीं कर पाएंगे, हर व्यक्ति के बातों को नहीं मान पाएंगे, हर व्यक्ति को खुश नहीं कर पाएंगे।

और ऐसा हर उस व्यक्ति के साथ होता है जो अपने जीवन में कोई बड़ा लक्ष्य सेट कर लेता है।

आपको अपने गोल तक पहुंचने के लिए कुछ अपने लोगो के बातों को भी ना बोलना पड़े तो अपना बोल दीजिए क्योंकि जो अपने होंगे वह आपके भावनाओं को समझेंगे आपसे नाराज नहीं होंगे।

आज के इस लेख में मैं आप सभी को सिर्फ इतना समझाना चाह रहा हूं कि सबको खुश करने के लिए अपना जिंदगी बर्बाद नहीं करना चाहिए।

आप अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं तो अगर किसी के बातों को नहीं मानेंगे तो वो लोग आप से नाराज होंगे और आपके बातों को भी बुरा मानेंगे आप को भी बुरा भला बोलेंगे,

लेकिन इन लोगों के नाराजगी आपको सहना पड़ेगा क्योंकि कुछ लोगों की नाराजगी हर सफल लोगों को भी सहना पड़ता है।

आप सबको खुश मत कीजिए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ीए अपना प्राथमिकताएं तय कीजिए।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (If you want to be successful in life, don’t be nice to everyone जीवन में सफल होना चाहते हैं तो सबके लिए अच्छे मत बनिये) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (If you want to be successful in life, don’t be nice to everyone जीवन में सफल होना चाहते हैं तो सबके लिए अच्छे मत बनिये) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

इसे भी पढ़ें –

How to do One to One Home meeting in network marketing

30+ Best Swami Vivekananda Quotes in Hindi | स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार

Self Improvement 10 Tips In Hindi | खुद को बेहतर बनाने की 10 बेहतरीन टिप्स 

If you get failures in life then how to be patient and focus on your work जीवन में असफलताएं मिले तो किस तरह से धैर्य बनाए रखना चाहिए और अपने काम पर फोकस करना चाहिए

Know 7 ways To earn money in Hindi जानिए पैसे कमाने के 7 तरीके हिंदी में

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment