If you are in Direct Selling then do these 5 things daily, success is sure. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आपको कौन से ऐसे पांच काम करना होगा जिससे आप डायरेक्ट सेल्लिंग में एक सफल व्यक्ति बन पाएंगे।
1. आर्गुमेंट में मत पड़िए
महत्वपूर्ण बिन्दू
अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग में एक बड़ा टीम बनाना चाहते हैं और एक कामयाब व्यक्ति बनना चाहते हैं,
तो आप अपने अप लाइन के साथ अपने डाउन लाइन के साथ या किसी नए गेस्ट के साथ कभी भी आर्गुमेंट में मत पड़िए।
अगर आप आर्गुमेंट में पड़ेंगे तो हो सकता है कि आप आर्गुमेंट जीत जाएं लेकिन आप किसी का दिल नहीं जीत पाएंगे।
आपको अपने गेस्ट से कभी भी यह प्रूफ नहीं करना है कि मैं सही हूं और तुम गलत हो मुझे सब कुछ पता है और तुमको इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है।
अगर आप ऐसे करेंगे तो वह प्रोस्पेक्ट आपके हाथों से निकल जाएगा यानी कि वह आपके साथ कभी भी ज्वाइन नहीं होगा।
तो इसलिए मैं आप सभी को यह समझाना चाहता हूं कि जरूरी नहीं है कि आप उसी समय उसको प्रूफ करें कि मैं सही हूं,
सही बात को प्रूफ करने का एक सही समय होता है तो जब उस बात को प्रूफ करने का सही समय आएगा तो आप अपनी बात को वहां पर रखिएगा और सही साबित कीजिएगा।
या फिर आप अपने आप को इतना परफेक्ट बना लीजिए इतना बड़ा बना लीजिए कि जब आप कहीं कुछ बोल रहे हो तो वहां पर सामने वाले व्यक्ति को आपके बातों पर किसी भी तरह का कोई भी डाउट ना हो।
इसका सीधा सा मतलब यह है कि आपको आर्गुमेंट करने की जरूरत नहीं है आपको अपने आप पर काम करने की जरूरत है।
2. टाइम टेबल बनाकर काम करें
अगर आप एक टाइम टेबल बनाकर चलते हैं अगर आपको यह पता होता है कि मुझे कब क्या करना है,
कब किसके साथ मीटिंग करनी है किसके साथ प्लान दिखानी है इस तरह से आपका टाइम टेबल होना चाहिए।
अब यहां पर यह जरूरी नहीं है कि आपका जो टाइम टेबल है सेम वैसा ही होगा,
हो सकता है कि जो आप टाइम टेबल बनाए हैं उसके अनुसार आपका मीटिंग ना हो पाए,
तो जब आपका एक मीटिंग नहीं हो पा रहा है तो आप दूसरा मीटिंग कर लीजिए।
आपका दूसरा मीटिंग जरूर सक्सेसफुल होगा लेकिन टाइम टेबल तो सबसे ज्यादा जरूरी है।
क्योंकि इससे आपको यह पता रहेगा कि मुझे हर रोज क्या करना है और किस तरह से करना है।
अगर आपके पास किसी भी काम को लेकर टाइम टेबल रहता है तो आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ता है।
और जब आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ता है तो सेल्फ स्टिक भी बढ़ती है।
3. अनप्रॉडक्टिव एक्टिविटी में शामिल न हों
आपको अनप्रॉडक्टिव एक्टिविटी पर इंवॉल्व नहीं रहना है, आपको नेगेटिव एक्टिविटी में इंवॉल्व नहीं रहना है।
अगर आप बेकार के सोशल मीडिया पर टाइम बिताएंगे और बाद में यह सोचेंगे कि मुझे सक्सेस क्यों नहीं मिल रही है तो आपको सक्सेस मिलेगी भी नहीं।
क्योंकि जब आप समय का सही उपयोग नहीं करेंगे तो आपको सक्सेस कैसे मिलेगी ?
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
अगर आप किसी परपज से सोशल मीडिया पर जाते हैं तो वह बहुत अच्छी बात है,
लेकिन अगर आप बिना किसी परपज के सोशल मीडिया पर जाते हैं तो वहां पर आपका 5 मिनट का टाइम कैसे 2 से 3 घंटे में बदल जाएगा ये आपको भी पता नहीं चलेगा।
अगर आपको सोशल मीडिया पर कोई स्टोरी डालना है, कोई वीडियो चेक करना है, कोई पोस्ट अपलोड करना है या कोई कांटेक्ट आपको रीड करना है,
तो आप वह काम करके उस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बाहर निकल जाइए,
और ऐसा तभी हो पाएगा जब आपको पता है कि आप इस प्लेटफार्म पर किस लिए आए हैं।
अगर आपको यह नहीं पता होगा तो आपका समय वहां पर बर्बाद होगा।
4. नेगेटिविटी से दूर रहें
अगर आपको डायरेक्ट सेल्लिंग के अंदर अपना माइंडसेट पावरफुल बिल्ड करना है टीम बनाने के लिए तो नेगेटिविटी की कहीं जगह नहीं है।
मैं आप सभी को यह बता दूं कि नेगेटिविटी नेचुरल है नेगेटिविटी आ सकती है,
लेकिन उसको कैसे अवाइड करनी है यह बात आपको पता होनी चाहिए।
5. जैसी सांगत वैसी रंगत
आप जैसे लोगों के संगत में रहते हैं ,जैसे बातों को सुनते हैं, जिस तरह से बातों को समझते हैं वैसा ही थॉट आपके माइंड में आते हैं ।
आप यह देखिए कि आप सोशल मीडिया पर क्या देख रहे हैं ,किस चीज को रीड कर रहे हैं, किस कंटेंट को आप कंज्यूम कर रहे हैं उसी से आपका माइंड सेट बनता है।
अगर आप हर रोज बेकार के कंटेंट देखेंगे नेगेटिव लोगों के साथ रहेंगे तो आपके माइंड में भी नेगेटिव थॉट आएंगे।
अगर आप अच्छा कंटेंट देखेंगे, पॉजिटिव लोगों के साथ रहेंगे, पॉजिटिव बातें सुनेंगे ,पॉजिटिव कंटेंट कंज्यूम करेंगे तो आपका माइंडसेट भी पॉजिटिव ही होगा।
और जब आपका माइंड सेट पॉजिटिव होगा तो वह माइंडसेट आपका पावरफुल माइंडसेट होगा।
आपके माइंड में नया-नया आईडीया आएगा और उस आइडिया को आपको अपने बिजनेस में लगाना होगा।
क्योंकि जब आप उस नए आइडिया को अपने बिजनेस में लगाएंगे तो 100% आप का रिजल्ट आ जाएगा।
आज के इस लेख में जो मैं 5 पॉइंट आप सभी को बताया हूं उस 5 पॉइंट पर आपको फोकस करना होगा इसको इंप्लीमेंट करना होगा।
ताकि आप भी जिस भी परपज से डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में आए हैं ,बड़ी टीम बनाने के लिए, ज्यादा पैसा कमाने के लिए,
तो अगर इसको आप हासिल करना चाहते हैं, अपना परपज पूरा करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले अपने माइंडसेट के ऊपर फोकस कीजिए।
एक पावरफुल माइंड सेट होना सबसे ज्यादा जरूरी है अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस कर रहे हैं तो।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (If you are in Direct Selling then do these 5 things daily, success is sure डायरेक्ट सेल्लिंग में हैं तो यह 5 काम रोज कीजिये सफलता निश्चित है) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (If you are in Direct Selling then do these 5 things daily, success is sure डायरेक्ट सेल्लिंग में हैं तो यह 5 काम रोज कीजिये सफलता निश्चित है) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Don’t Make This Mistake If You Are Up-Line यदि आप अप-लाइन हैं तो यह गलती भूलकर भी न करें
- If you want to sell more and more products in MLM, then leave this work, MLM में ज्यादा से ज्यादा से प्रोडक्ट्स सेल्स करना है तो यह काम छोड़ दें
- Don’t Make This Mistake If You Are Up-Line यदि आप अप-लाइन हैं तो यह गलती भूलकर भी न करें
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- Low Investment Evergreen Business कम निवेश वाला सदाबहार व्यवसाय
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |