If you are in direct selling then ask yourself this question. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में हैं तो आपको किस तरह के सवाल अपने आप से करना चाहिए।
- अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में हैं तो आपको अपने आप से यह सवाल जरूर करना चाहिए कि आज मैं जिस भी स्तिथि में हूं क्या मैं खुश हूं इस स्थिति से ?
- आप अपने आप से यह सवाल कीजिए कि अभी जितना मेरा इनकम है उस इनकम से क्या मैं खुश हूं ?
- आप अपने आप से यह सवाल कीजिए कि क्या मेरे पास उतना टाइम है जितना टाइम मुझे चाहिए जिस टाइम में मैं जो चाहें वह कर सकता हूं ?
- क्या मैं जिस स्थिति में हूं इस स्थिति में रहकर ही मैं अपना वो लाइफ जीने वाला हूं या आगे मैं अपने लाइफ में कुछ और इंप्रूवमेंट करने वाला हूं ?
अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में हैं, नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में जुड़ चुके हैं तो आपको अपने आप से यह सवाल जरूर करना चाहिए।
आपको अपने आप से यह सवाल करना है कि आज से 4 से 5 साल बाद क्या मैं वह लाइफ जी पाऊंगा जो लाइफ में जीना चाहता हूं ?
अगर आपको यह लग रहा है कि जिस स्थिति में हूं इस स्थिति में रहकर मैं 4 से 5 सालों में अपने उस लाइफ को नहीं जी पाऊंगा जो लाइफ मैं जीना चाहता हूं ,
तो आप अपने आप से फिर से यह सवाल कीजिए कि उस लाइफ को जीने के लिए मैं अभी क्या कर रहा हूं ?
इन सारे सवालों को आपको अपने डायरी में लिख लेना है या फिर लिखकर आप अपने रूम में लगा दीजिए और हर रोज उसे देखकर यह याद कीजिए कि मुझे क्या करना है ?
मुझे आज से 4 से 5 सालों में कौन सी लाइफ जीनी है और उस लाइफ को जीने के लिए मुझे क्या करना है ?
इन सारे सवालों को ध्यान में रखते हुए आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में पूरी इमानदारी और शिद्दत के साथ काम कीजिए आपके हर वह सपने पूरे होंगे जो सपना आप आज देख रहे हैं।
लेकिन आपको अपने अंदर धैर्य रखना पड़ेगा नेटवर्क मार्केटिंग में थोड़ा समय तो जरूर लगता है लेकिन अगर आप इमानदारी और शिद्दत के साथ काम करते हैं पॉजिटिव रहते हैं तो आप इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में जरूर कामयाब होंगे।
इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में जितने भी लोग आते हैं वह लोग अगर पूरी इमानदारी और शिद्दत के साथ काम करते हैं तो जरूर कामयाब होते हैं।
कुछ लोग इस बिजनेस में 1 से 2 साल में ही कामयाब हो जाते हैं और कुछ 5 से 6 साल में कामयाब होते हैं यह उनके मेहनत के ऊपर डिपेंड करता है कि वह मेहनत कितना करते हैं।
इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कोई भी व्यक्ति नाकामयाब नहीं होता है, नाकामयाब सिर्फ वही होता है जो इस बिजनेस को बीच में ही छोड़ देता है।
तो अगर आप इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में कामयाब होना चाहते हैं और अपने हर सपने को पूरा करना चाहते हैं तो आपको इस बिजनेस को बीच में नहीं छोड़ना चाहिए।
अगर आप इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए नेटवर्क मार्केटिंग करते हैं तो आप इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में जरूर कामयाब होंगे।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (If you are in direct selling then ask yourself this question डायरेक्ट सेल्लिंग में है तो खुद से पुछें यह सवाल) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (If you are in direct selling then ask yourself this question डायरेक्ट सेल्लिंग में है तो खुद से पुछें यह सवाल) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Make your team stronger in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में अपने टीम को ऐसे मजबूत बनायें
- Take responsibility for your own work अपनी काम की जिम्मेदारी खुद लीजिये
- If this is bad habit in your up-line leave immediately आपके अप-लाइन में यह बुराई है तो तुरंत साथ छोड़ दें
- If you always want to take the right decision in life, then never make this mistake जीवन में हमेशा सही फैसला लेना चाहते हैं तो यह गलती कभी ना करें
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- Low Investment Evergreen Business कम निवेश वाला सदाबहार व्यवसाय
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
Me direct seling networking me Health produced ke marketing krta hu vadic networking kaise kre muze help kro
Thank sir