If this is bad habit in your up-line leave immediately आपके अप-लाइन में यह बुराई है तो तुरंत साथ छोड़ दें

If this is bad habit in your up-line, leave immediately. आज के इस लेख में मैं आप सभी को कुछ ऐसी बातें बताऊंगा जिससे आप सभी को यह क्लियर हो जाएगा कि आपको अपने अपलाइन के साथ रहना है या नहीं,

और अगर आपलाइन के साथ रहना है तो उसके कौन-कौन से गुण होने चाहिए ?

If this is bad habit in your up-line, leave immediately-min

1. आपका अप-लाइन सपोर्ट करता है या नहीं

महत्वपूर्ण बिन्दू

अगर आपका अपलाइन आपका साथ नहीं दे रहे हैं तो आपको अपने अपलाइन के साथ बैठकर इसके बारे में बात करना है।

आपको अपने अपलाइन से बोलना है कि मैं चाहता हूं कि आप मुझे सपोर्ट कीजिए।

और अगर आप मुझे सपोर्ट नहीं कर रहे हैं तो कोई बात नहीं मैं अब खुद काम करूंगा मैं आपके पास मदद के लिए नहीं आऊंगा।

यहां पर मैं आप सभी को एक रहस्य बताना चाहूंगा और वह रहस्य यह है कि जितने भी लोग सफल हुए हैं नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री के अंदर वह लोग किसी भी अपलाइन से मदद नहीं लिए हैं।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

उनको किसी भी अपलाइन का सपोर्ट नहीं मिला है वह लोग अपने आप में ही एक लीडर थे और लीडर के लिए किसी का भी सपोर्ट का जरूरत नहीं पड़ता है।

ऑर्गेनाइजेशन और आपके बीच में कोई भी कनेक्ट नहीं होता है आप डायरेक्ट कंपनी से कनेक्ट होते हैं,

डायरेक्ट सेलिंग के अंदर यह सबसे बड़ा फायदा होता है कि आप डायरेक्ट कंपनी के साथ कनेक्ट रहते हैं।

तो अगर आपके अपलाइन आपको सपोर्ट नहीं कर रहे हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है,

क्योंकि यह आपका बिजनेस है और आपको ही करना चाहिए और आपको अपना नेटवर्क जीरो लेवल से बिल्ड करना चाहिए।

2. आपका अप-लाइन गुसैल है

अगर आपका अपलाइन एग्रेसिव हैं यानी कि वह आपके बातों को सुनने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं और एक बॉस की तरह बिहेव करते हैं तो इससे आपका कोई भी फायदा नहीं होगा, वह अपलाइन सारे काम अपने ही फेवर में करना चाहेगा।

इसलिए अगर आपका भी अपलाइन ऐसे हैं तो आप अपने अपलाइन से अलग हो जाइए उनका नेटवर्क अलग कर दीजिए।

आप अपनी टीम के लोगों के साथ कनेक्ट रहिए और अगर आप किसी और से नहीं रहना चाहते हैं तो कंपनी डायरेक्ट आपके साथ कनेक्ट है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

आपको एक बात हमेशा ध्यान में रखना होगा कि जब भी आप अपने अपलाइन से अलग होते हैं तो आप अपने अपलाइन से यह जरूर बताइए कि आप किस वजह से अलग रहना चाहते हैं।

3. आपका अप-लाइन आपकी सफलता से जलता है

कई बार क्या होता है कि अपलाइन ही अपने डाउनलाइन का दुश्मन बन जाता है, कई बार आपलाइन अपने डाउनलाइन के प्रोग्रेस को देखकर वह कोई ना कोई राजनीतिक खेल खेलने लगते हैं।

इस कंडीशन में भी आपको डील करना आना चाहिए जो आपके अपलाइन के अपलाइन हैं उनके साथ भी आप कनेक्ट हो सकते हैं।

या फिर किसी दूसरे के अपलाइन के साथ भी कनेक्ट हो सकते हैं और अपने अपलाइन से दूर हो सकते हैं।

अगर आप गलती से उनके साथ जुड़ गए हैं और वह आपके साथ राजनीतिक खेल खेलते हैं तो आपको उनके साथ बिल्कुल भी नहीं रहना चाहिए ,

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

आप यह कोशिश कीजिए कि अगर आपके अपलाइन में थोड़ी बहुत कोई गलती है तो उसे बताइए और उस गलती को आप दोनों लोग मिलकर सुधारने की कोशिश कीजिए।

क्योंकि जब आप लोग मिलकर एक टीम बनाएंगे तो टीम बहुत ही जल्दी ग्रो करने लगेगी।

और अगर आपके अपलाइन में और आप में मनमुटाव रहेगा तो अपने आपलाइन के साथ अपने डाउनलाइन के साथ तो वह टीम कभी भी अच्छे से ग्रो नहीं कर सकती है।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (If this is bad habit in your up-line, leave immediately आपके अप-लाइन में यह बुराई है तो तुरंत साथ छोड़ दें) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (If this is bad habit in your up-line, leave immediately आपके अप-लाइन में यह बुराई है तो तुरंत साथ छोड़ दें) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

1 thought on “If this is bad habit in your up-line leave immediately आपके अप-लाइन में यह बुराई है तो तुरंत साथ छोड़ दें”

Leave a Comment