If the product is not selling then do this work. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर कोई कस्टमर आपका प्रोडक्ट नहीं खरीद रहा है तो आपको क्या करना चाहिए, अपना प्रोडक्ट कैसे सेल करना चाहिए,
अगर आप अपना प्रोडक्ट किसी कस्टमर के पास लेकर जाते हैं और वह कस्टमर आपका प्रोडक्ट नहीं लेता है तो क्या आप उसी कस्टमर के पास बार-बार जाते हैं, उसी कस्टमर में फंसे होते हैं?
अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं।
अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में हैं और आप कोई प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं तो आपको एक ही कस्टमर के पास बार-बार नहीं जाना चाहिए।
अगर आप एक कस्टमर के पास दो से तीन बार जाते हैं और वह कस्टमर आपका प्रोडक्ट नहीं लेता है तो आपको उस कस्टमर को छोड़कर किसी नये कस्टमर के पास जाना चाहिए।
यह प्रोडक्ट सेल करने का सबसे बेस्ट फार्मूला है कि जो प्रोडक्ट नहीं ले रहा है उसको आप छोड़ दीजिए और दूसरे नए कस्टमर को आप ढूंढने की कोशिश कीजिए
अगर आप इस फार्मूले के साथ कोई भी प्रोडक्ट सेल करेंगे तो आपका प्रोडक्ट जरूर सेल होगा।
यहां पर मैं आप सभी को यह समझाना चाह रहा हूं कि आप एक ही कस्टमर के पास बार-बार मत जाइए आप एक कस्टमर के पास ज्यादा से ज्यादा 3 से 4 बार जा सकते हैं उससे अधिक आप नहीं जा सकते हैं।
क्योंकि अगर आप उस एक ही कस्टमर के पास जाएंगे तो वह कस्टमर यह सोचने लगेगा कि इसका प्रोडक्ट वैल्युएबल नहीं है शायद कोई नहीं ले रहा है यह एक ही कस्टमर के पास बार-बार जा रहा है।
तो आपको 7 से एल 8 कस्टमर के पास जाने के बाद हार नहीं मानना है आपको और नए कस्टमर ढूंढना है और उन नए कस्टमर को अपने प्रोडक्ट के बारे में बताना है और आपको अपना प्रोडक्ट सेल करना है।
आपको एक बात को हमेशा ध्यान में रखना होगा कि आपको किसी को भी पहले से ही प्री जज नहीं करना है कि यह प्रोडक्ट लेगा और यह प्रोडक्ट नहीं लेगा।
आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है क्योंकि जिसको आप सोचते हैं कि यह प्रोडक्ट नहीं लेगा वही आपका महंगा वाला प्रोडक्ट ले लेता है।
और जिसको आप सोचते हैं कि यह महंगा वाला प्रोडक्ट लेगा तो वह मांगा वाला तो क्या सस्ता वाला भी प्रोडक्ट नहीं लेता है।
आप हर किसी को अपने प्रोडक्ट का इंफॉर्मेशन देते जाइए क्योंकि अपने प्रोडक्ट के बारे में इंफॉर्मेशन देना आपका अपना काम है जिसको लेना होगा वह जरूर लेगा।
अगर आप किसी कस्टमर के पास यह सोचकर जाएंगे कि मुझे प्रोडक्ट सेल करना है तो शायद प्रोडक्ट सेल ना हो?
लेकिन अगर आप यह सोच कर जाएंगे कि मुझे अपने प्रोडक्ट के बारे में इंफॉर्मेशन देना है तो हो सकता है कि वहां पर आपका कई प्रोडक्ट सेल हो जाए।
अगर आप 15 लोगों को अपने प्रोडक्ट का इंफॉर्मेशन देंगे तो हो सकता है कि उसमें से 7 से 8 लोग तो जरूर आपका प्रोडक्ट ले लेंगे।
तो अगर आप अपने प्रोडक्ट का इंफॉर्मेशन देने के माइंडसेट से किसी कस्टमर के पास जाते हैं तो वहां पर 100%यह है कि अगर आप 15 लोगों को अपने प्रोडक्ट का इनफॉरमेशन देंगे तो उसमें से 7 से 8 लोग तो जरूर आपका प्रोडक्ट ले लेंगे।
तो अगर आप आज के इस लेख में बताए गए तरीके को अपनाकर अपना प्रोडक्ट सेल करेंगे तो आपका रिजल्ट बहुत अच्छा आएगा।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (If the product is not selling then do this work Product नही बिक रहा है तो करें ये काम) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (If the product is not selling then do this work Product नही बिक रहा है तो करें ये काम) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Know 7 such points that you will not see rich people doing but only poor people do जानिए 7 ऐसे पॉइंट जो आपको अमीर लोग करते नही दिखेंगे बल्कि सिर्फ गरीब लोग ही करते हैं
- This is the biggest secret of direct selling यह है डायरेक्ट सेल्लिंग का सबसे बड़ा रहस्य
- Don’t Make This Mistake With Your Up-Line in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में अपने अप-लाइन के साथ ऐसा गलती न करें
- How to Save Money from Business व्यापार से पैसे कैसे बचाएं
- You can start these five businesses ये पांच बिजनेस शुरू कर सकते हैं, अपने छोटे शहरो में
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
1 thought on “If the product is not selling then do this work, Product नही बिक रहा है तो करें ये काम”