If the answer to these 5 questions is yes then you too can become a millionaire यदि इन 5 सवालों का जवाब हाँ है तो आप भी करोडपति बन सकते हैं

If the answer to these 5 questions is yes then you too can become a millionaire. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि वह कौन से पांच आदत है जो यह बताते हैं कि आप जिस भी फील्ड में है उस फील्ड में बहुत बड़ी सफलता हासिल करने वाले हैं।

If the answer to these 5 questions is yes then you too can become a millionaire 2-min

1. क्या आप छोटी-छोटी बातों पर मोटिवेट हो जाते हैं ?

महत्वपूर्ण बिन्दू

अगर आप छोटी-छोटी बातों पर मोटिवेट हो जाते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपका जो बिलिव सिस्टम है वह पॉजिटिव है।

अगर आप छोटी-छोटी बातों पर मोटिवेट रहते हैं, पॉजिटिव रहते हैं तो इसका सीधा सा मतलब यह है कि आप अंदर से भी हमेशा पॉजिटिव रहते हैं।

आपको अपने ऊपर यह विश्वास होता है कि आप एक बहुत बड़ी सफलता हासिल करेंगे।

2. क्या आप अपने टीम के लिए सपने देखते हैं ?

जो एक अच्छे लीडर होते हैं वह हमेशा अपने टीम के लोगों के लिए सपने देखते हैं।

आप यह सोचिए की मेरी इनकम ₹100000 हो जाए आप यह सोचिए कि मेरी टीम में जितने भी लोग हैं उसमें से कम से कम 50% लोगों का इनकम महीने का ₹100000 हो जाए

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

आप अपने टीम के लोगों के लिए सपने देखिए आप 10 लोगों को करोड़पति बनाने के लिए टारगेटेड लीजिए आपको अपनी एक करोड़ की इनकम की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

आप अपने आपसे यह सवाल कीजिए की क्या यह गुण मेरे अंदर है या नहीं ?

अगर आपके अंदर ऐसी आदत नहीं है तो आपको ऐसी आदत को अपने अंदर डेवेलप करने की जरूरत है क्योंकि यही वह आदत है जो आपको करोड़पति बनाएगी।

3. क्या आप सामने वाले व्यक्ति को मोटिवेट कर पाते हैं ?

अगर आप किसी भी व्यक्ति के सपनों को जगा पाते हैं उनको अंदर से मोटिवेट कर पाते हैं और उनके अंदर एक ऐसा विश्वास पैदा कर सकते हैं कि अगर वह आपके साथ काम करते हैं तो वह अपने हर सपने को पूरा कर सकते हैं।

तो यह एक ऐसी आदत है या फिर आप इसको एक गुण भी बोल सकते हैं यह एक ऐसी गुण है जो आपको आपके बिजनेस में बहुत बड़ी सफलता दिला सकता है।

लेकिन इसके लिए आपको अपने सपने भी जगाने पड़ेंगे आपको अपने अंदर विश्वास रखना होगा कि आप जिस भी फील्ड में है उस फील्ड में कामयाब हो जाएंगे।

4. आपका फोकस पैसे कमाने पर है या फिर सीखने पर ?

आप हर रोज रात में जब आप सोने जाते हैं तो क्या सोचते हैं ?

क्या आप यह सोचते हैं कि आज मैंने कितना पैसा कमाया ?

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

या फिर आप यह सोचते हैं कि आज मैं कितना सीखा ?

अगर आपका फोकस हर रोज नई नई चीजों को सीखने पर है तो आप यह समझ लीजिए कि दुनिया आपको फॉलो करेगी।

अगर आपका फोकस सेल्फ डेवलपमेंट पर चला गया तो आप यह समझ लीजिए कि आप अपने लेवल को ऊपर बढ़ाते जाएंगे और एक दिन आप उस लेवल पर पहुंच जाएंगे जिस लेवल पर पहुंचने के बाद पूरी दुनिया आपको फॉलो करने लगेगी।

और जब आपको लोग फॉलो करने लगेंगे तो आप दुनिया के किसी भी कोने में अपना बहुत अच्छा टीम बना सकते हैं और आप अपने बिजनेस मे बड़ी सफलता को हासिल कर पाएंगे।

यहां पर मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि आपका मोटिवेशन आपके सपनों से नहीं होना चाहिए, बल्कि आपका मोटिवेशन आपके विश्वास से होना चाहिए।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

5. क्या आपका कोई MENTOR है ?

अगर आपका कोई MENTOR नहीं है तो आप जब भी कोई गलती करेंगे तो आप वहां से भटक जाएंगे, आपको सही राह दिखाने वाला कोई नहीं होगा।

आपकी जिंदगी में आपके साथ एक ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जिसकी नजर आपके ऊपर हो,

जब भी आप कुछ गलती कीजिए तो वह आपको कुछ बताएं उसके बारे में अच्छे से समझाएं।

अगर आपका कोई मेंटर है तो आप उनसे जाकर मिलिए और उनको यह बताइए कि आप मेरे मेंटर हैं, मैं आपके जैसे ही बनना चाहता हूं ,मैं आपको फॉलो करता हूं, मैं अपने इस टारगेट तक पहुंचना चाहता हूं।

जब आप उनसे यह बताएंगे तो उनको भी एक आइडिया लग जाएगा कि आप किस टारगेट का पीछा कर रहे हैं जिससे कि वह आपके ऊपर अपना नजर बनाए रखेंगे।

आप जिस भी फील्ड में है उस फील्ड में अगर आपका कोई MENTOR नहीं है तो इसका बहुत बड़ा साइड इफेक्ट भी पड़ सकता है,

इसका सीधा सा मतलब यह है कि अगर आपका कोई मेंटर नहीं है तो आपको भी कोई अपना मेंटर नहीं मानेगा।

अगर आप किसी एक व्यक्ति को अपना मेंटर बना लेते हैं तो पूरी दुनिया को फॉलो करने लगेगी, आपको ज्यादा से ज्यादा लोग अपना मेंटर मानने लगेंगे।

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में हैं तो यह एक ऐसी बिजनेस है जिसमें आप 20 साल की उपलब्धि 2 साल में पूरे कर सकते हैं तो आपको 20 साल की मेहनत भी 2 साल में ही करनी पड़ेगी।

तो जब आपको 20 साल का मेहनत सिर्फ 2 साल में करनी पड़ेगी तो आपसे गलतियां भी ज्यादा होगी,

तो उन सारी गलतियों से बचने के लिए सही गलत का फर्क समझने के लिए आपके पास एक अच्छा मेंटर होना बहुत ज्यादा जरूरी है।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (If the answer to these 5 questions is yes then you too can become a millionaire यदि इन 5 सवालों का जवाब हाँ है तो आप भी करोडपति बन सकते हैं) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (If the answer to these 5 questions is yes then you too can become a millionaire यदि इन 5 सवालों का जवाब हाँ है तो आप भी करोडपति बन सकते हैं) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

1 thought on “If the answer to these 5 questions is yes then you too can become a millionaire यदि इन 5 सवालों का जवाब हाँ है तो आप भी करोडपति बन सकते हैं”

Leave a Comment