I don’t have money, I won’t be able to join this business with you मेरे पास पैसे नहीं हैं, मैं आपके साथ इस बिज़नेस में ज्वाइन नहीं कर पाउँगा

I don’t have money, I won’t be able to join this business with you. आज के इस लेख में मैं आप सभी से बताऊंगा कि जो भी व्यक्ति आपसे बोलता है कि मेरे पास पैसे नहीं हैं।

उस व्यक्ति को आपको किस तरह से अपने बिजनेस में ज्वाइन कराना चाहिए और उसके सवालों का जवाब की तरह से आपको देना चाहिए।

मैं आप सभी से यह बताना चाहूंगा कि जब भी कोई व्यक्ति आपसे कोई सवाल करें तो आपको सवाल के बदले सवाल ही करना है आपको सवाल का जवाब नहीं देना है।

I don't have money, I won't be able to join this business with you-min

सवाल का जवाब तो बाद में देना ही है लेकिन सबसे पहले आपको सवाल के बदले सवाल ही करना है।

जो भी अच्छा सेल्समेन होता है वह सवाल के बदले सवाल ही पूछता है।

तो आपको हमेशा सवाल के बदले सवाल ही पूछना है अगर आपसे कोई यह बोलता है कि मेरे पास पैसे नहीं है,

उस टाइम आप उस व्यक्ति से यह पूछिए कि आपके पास इस टाइम पैसे नहीं है तो आपको कैसा महसूस हो रहा है ?

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

इतना पूछने के बाद आप तुरंत यह बोलिए कि मुझे यह पता है कि जिस भी व्यक्ति के पास पैसे नहीं होते हैं उसको बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है।

और मैं आपको यह भी बताना चाहूंगा कि जब आपके पास पैसे नहीं होते हैं,

उस टाइम आपको जो भी छोटी-छोटी चीजों की जरूरत पड़ती है,

उस जरूरतों को भी आप पूरा नहीं कर पाते होंगे और आपको अपना इच्छा मार करके बैठना पड़ता होगा।

यह सवाल आप उस व्यक्ति से जरूर कीजिए जो बोल रहा है कि अभी तो मेरे पास पैसे ही नहीं है।

आप उस व्यक्ति से यह भी बोलिए कि सर मैं आपके पास इसीलिए बैठा हूं ताकि मैं आपको पैसा कमाने के लिए एक अच्छा बिजनेस दे सकूं।

एक अच्छा सलाह दे सकूं जिसके पास ऑलरेडी पैसे हैं उसके पास मैं नहीं जाता।

मैं उन्हीं लोगों के पास जाता हूं जिनको पैसे कमाने की जरूरत है और यह बहुत अच्छी बात है कि आपके पास पैसे नहीं है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

और इस टाइम पर मैं आपको एक सही राह दिखाने के लिए आया हूं और इसके लिए सिर्फ एक ही जगह है,

जहां से आप अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं और वह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस।

आप उस व्यक्ति को समझाइए जिस व्यक्ति के पास ज्यादा पैसे हैं उस व्यक्ति के पास भी मैं जा सकता था,

लेकिन उसके पास में क्यों नहीं गया क्योंकि उसके पास पैसे है तो वह काम करेगा ही नहीं और काम तो वही करेगा जिसको पैसे की जरूरत है।

और आप उस व्यक्ति को यह भी बताइए कि आप इतने सालों से नौकरी कर रहे हैं उसके बावजूद भी आप यह बोल रहे हैं कि मेरे पास पैसे नहीं है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

आप लगभग 10 से 15 साल से लगातार काम करके आज ₹5000 की बात आई है तो आप बोल रहे हैं कि मेरे पास पैसे नहीं है।

उसके बाद मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या आपके भविष्य में 5000 की बात और कभी भी आएगी कि नहीं आएगी ?

मान लीजिए कि अगर कभी आपके पास आपके बच्चे आकर बोलें की पापा मुझे नए ड्रेस दिला दीजिए तो उस टाइम यही बोलेंगे कि मेरे पास पैसे नहीं है।

कभी आपके बीवी भी अपनी जरूरतों के लिए पैसे मांगेगी तो आप यही बोलेंगे की पैसे नहीं है।

अगर आपके माता-पिता भी बोलेंगे मुझे यात्रा करवा दो उस टाइम भी आप बोलेंगे कि मेरे पास पैसे नहीं है।

यानी कि आप जिंदगी भर रोते रहेंगे कि मेरे पास पैसे नहीं है, मेरे पास पैसे नहीं है।

तो यह समस्या आपको जिंदगी भर आएगी कि मेरे पास पैसे नहीं तो समय के साथ-साथ जितनी पैसों की जरूरत पड़ती है,

उतना पैसे इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस से कमाया जा सकता है।

इसीलिए मैं आपसे बोल रहा हूं कि आप मेरे साथ इस बिजनेस में जुड़ जाइए और हम दोनों लोग साथ में मिलकर जिंदगी बदलते हैं।

जब आप इतना बातें उस सामने वाले व्यक्ति से बोलेंगे तो वह सामने वाला व्यक्ति आपके बातों को जरूर मानेगा और आपके साथ से ज्वाइन हो जाएगा।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (I don’t have money, I won’t be able to join this business with you मेरे पास पैसे नहीं हैं, मैं आपके साथ इस बिज़नेस में ज्वाइन नहीं कर पाउँगा) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (I don’t have money, I won’t be able to join this business with you मेरे पास पैसे नहीं हैं, मैं आपके साथ इस बिज़नेस में ज्वाइन नहीं कर पाउँगा) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment