How to train a new distributor नये डिस्ट्रीब्यूटर को कैसे ट्रेनिंग दें

How to train a new distributor. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि जब आप किसी नए डिस्ट्रीब्यूटर को नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में ज्वाइन कराते हैं तो आपको उस नए डिस्ट्रीब्यूटर को किस तरह से ट्रेनिंग देना चाहिए, उस ट्रेनिंग में क्या-क्या सिखाना चाहिए।

How to train a new distributor
How to train a new distributor

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सक्सेसफुल होना चाहते हैं तो आज के इस लेख में मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि जब आप किसी नए डिस्ट्रीब्यूटर को अपने बिजनेस में ज्वाइन कराते हैं तो आपको उस नए डिस्ट्रीब्यूटर को 1 सप्ताह के अंदर ही ऐसा क्या समझाना चाहिए ताकि आपका डिस्ट्रीब्यूटर आपके टीम में लास्ट तक बना रहे?

तो जब भी आप किसी नए डिस्ट्रीब्यूटर को अपनी टीम में ज्वाइन कीजिए तो आप उस डिस्ट्रीब्यूटर को सबसे पहले आप यह समझाइए की लीड जेनेट के बारे में दिखाइए कि कैसे लीड जरनेट किया जा सकता है।

1. लीड जरनेट

महत्वपूर्ण बिन्दू

ज्यादातर लोग आपने नए डिस्ट्रीब्यूटर को सबसे पहले यही सिखाते हैं कि लिस्ट बनाइए और वह अपने कंपनी के प्रोफाइल के बारे में बताते हैं, कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं और अपने मार्केटिंग प्लान के बारे में बताते हैं।

तो यह है एक बेसिक ट्रेनिंग लेकिन इसके साथ-साथ आपको अपने डिस्ट्रीब्यूटर को यह भी सिखाना है कि आपको ज्यादा से ज्यादा लीड जरनेट कैसे करना है।

2. कांटेक्टिंग

लीड जरनेट करने के बाद जब आप उस डिस्ट्रीब्यूटर से बात कीजिए आप अपने नए डिस्ट्रीब्यूटर को यह जरूर बताइए कि कांटेक्टिंग कैसे करनी है, ताकि जिस व्यक्ति को वह अपने बिजनेस में लाना चाहता है उसको अपने बिजनेस में बहुत आसानी से ला सके।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

आपके नए डिस्ट्रीब्यूटर को और आपके टीम के सभी लोगों को यह जरूर पता होना चाहिए कि कांटेक्टिग कैसे किया जाता है। कॉन्टेक्टिंग स्किल आपके टीम के लोगों के पास होना चाहिए।

3. आफ्टर कॉन्टेक्टिंग

लीड जरनेट स्किल आपके पास होना चाहिए, कॉन्टेक्टिंग स्किल होना चाहिए और इसके बाद आपको अपने डिस्टीब्यूटर को इनविटेशन करने में मास्टर बनाना है,

इनविटेशन करने में अगर आपका डिस्ट्रीब्यूटर मास्टर बन गया तो आपके मीटिंग के अंदर लोगों का लाइन लग जाएगा।

आपके मीटिंग में बहुत कम लोग होते हैं तो जब कोई नया व्यक्ति जाता है तो वह यह सोचने लगता है इसमें तो बहुत कम लोग हैं लग रहा है कि यह बिजनेस अच्छी नहीं है।

और अगर आपके मीटिंग में 1000 लोग, 1200 लोग, 1500 लोग होते हैं तो जब कोई नया व्यक्ति आपके मीटिंग में आता है तो यह देखता है कि इतने ज्यादा लोग इस मीटिंग में है इसका मतलब कि इसमें कुछ ना कुछ तो है।

तो आपको इनविटेशन स्किल भी अपने नए डिस्ट्रीब्यूटर को सिखाना सबसे ज्यादा जरूरी है।

4. Cold followed calling

अब यहां पर आपको अपने नए डिस्ट्रीब्यूटर को यह सिखाना है कि जब कोई वेबीनार अटेंड करने के बाद जाता है तो उस प्रोस्पेक्ट के पास कॉल करके ऐसे किन किन शब्दों का प्रयोग करें ताकि फॉलोअप के दौरान सामने वाला प्रोस्पेक्ट पॉजिटिव रिस्पांस दे। फॉलोअप का असली मतलब यह होता है कि उस गेस्ट को क्लोजिंग के तरफ लाना।

5. Closing

क्लोजिंग करने के लिए आपको अपने नए डिस्ट्रीब्यूटर को सिखाना है कि क्लोजिंग में कैसे मास्टरी हासिल की जा सकती है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

क्लोजिंग करना भी एक बहुत बड़ा कला है जिस तरह से इनविटेशन करना एक बहुत बड़ा कला है उसी तरह से क्लोजिंग करना भी एक बहुत बड़ा कला है।

क्लोजिंग करने पर भी आपको मास्टरी हासिल करना पड़ेगा तब जाकर आप किसी भी व्यक्ति को बहुत ही आसानी से क्लोजिंग कर पाएंगे।

जब आपको क्लोजिंग नहीं आएगी तो आपके टीम के लोग यह बोलने लगेंगे कि मेरे सीनियर को क्लोजिंग आती ही नहीं है क्योंकि जब भी मैं किसी नए व्यक्ति को लेकर आता हूं तो मेरे सीनियर उसको क्लोज ही नहीं कर पाते हैं।

आप भी क्लोजिंग में मास्टरी हासिल कीजिए और अपने डिस्ट्रीब्यूटर को भी क्लोजिंग में मास्टरी हासिल करवाइए जब आपके डिस्ट्रीब्यूटर क्लोजिंग में मास्टरी हासिल कर लेगा तो किसी भी व्यक्ति को बहुत ही आसानी से ज्वाइनिंग करा पाएगा।

6. Objection handling

आप अपने डिस्ट्रीब्यूटर को यह समझाइए कि जब आप अपना बिजनेस लेकर लोगों के सामने जाएंगे तो आपके सामने कई तरह के ऑब्जेक्शन आ सकते हैं,

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

जैसे कि मान लीजिए कि आपसे कोई व्यक्ति यह भी बोल सकता है कि इस बिजनेस में तो प्रोडक्ट खरीदने पड़ेंगे, इस बिजनेस में लोगों को जोड़ने पड़ेंगे या फिर यह भी बोल सकते हैं कि यह तो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस है इसमें मेरे चाचा के लड़का भी किया था वह फेल हो गया।

तो आपको अपने डिस्ट्रीब्यूटर को ज्वाइन कराने के तुरंत बाद भी इन सारे ऑब्जेक्शन को हैंडल करने के लिए सिखाना है कि ऐसे ऑब्जेक्शन के सामने आए तो उसको किस तरह से हैंडल करना है अपने डिस्ट्रीब्यूटर को ऑब्जेक्शन हैंडलिंग कि ट्रेनिंग दीजिए।

तो अगर आप भी अपने बिजनेस में ग्रोथ लाना चाहते हैं तो आप अपने नए डिस्ट्रीब्यूटर को आज के इस लेख में बताएगा 6 तरीके को बताइए इन सारी चीजों पर उनकी मास्टरी हासिल करवा दीजिए।

अगर आप अपने डिस्ट्रीब्यूटर को इन सारी चीजों पर मास्टरी हासिल करवा देते हैं तो आप अपने बिजनेस में बहुत ही कम समय में सफलता हासिल कर सकते हैं और इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के टॉप लेवल पर पहुंच सकते हैं।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (How to train a new distributor नये डिस्ट्रीब्यूटर को कैसे ट्रेनिंग दें ) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (How to train a new distributor नये डिस्ट्रीब्यूटर को कैसे ट्रेनिंग दें ) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment