क्या बोलें कि प्रेजेंटेशन के बाद आपका प्रोस्पेक्ट बिना किसी आब्जेक्शन के ही बिजनेस ज्वाइन कर ले
महत्वपूर्ण बिन्दू
How to join someone in network marketing. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि प्रेजेंटेशन के बाद आपको अपने प्रोस्पेक्ट से ऐसा क्या बोलना है कि आपका प्रोस्पेक्ट बिना किसी आब्जेक्शन के आपका बिजनेस ज्वाइन कर सके।
आपका प्रेजेंटेशन देखने के बाद जब भी आपका प्रोस्पेक्ट आपके पास कॉल करें तो आपको एक्साइटेड होकर बात करना है।
आपको इतना फ्रैंक होकर बात करना है कि जैसे लगे कि आप उस व्यक्ति को बहुत दिन पहले से जानते हैं आपसे और उनसे कई बार बात हो चुकी है आपके अंदर एक एक्साइटमेंट होनी चाहिए।
1.What did you like the most?
आपको अपने गेस्ट से यह पूछना है कि अभी आप जो प्रेजेंटेशन देखें हैं या फिर यह जो वेबीनार अटेंड किए हैं इसमें आपको सबसे अच्छा क्या लगा है?
आपको गलती से भी यह नहीं पूछना है कि आपको यह प्रेजेंटेशन कैसा लगा या यह वेबीनार कैसा लगा या फिर जो वीडियो में आपके पास भेजा था वह वीडियो कैसा लगा।
आपको यह बोलना है कि जो प्रेजेंटेशन आप देखे हैं जो वेबीनार अटेंड किए हैं या फिर जो वीडियो देखे हैं उसमें से सबसे अच्छा क्या लगा है?
इस तरह से आपको सवाल करना है, हो सकता है कि जब आप अपने प्रोस्पेक्ट से यह पूछें कि यह वीडियो आपको कैसा लगा या फिर यह प्रेजेंटेशन आपको कैसा लगा?
तो आपका प्रोस्पेक्ट आपसे यह पूछने की मुझे समझ में नहीं आया आप मुझे समझा दीजिए तो आपको इस तरह के बातों से बचना है। सबसे बेस्ट तरीका यह है कि आप अपने प्रोस्पेक्ट से यह पूछिए कि आपको सबसे अच्छा इसमें से क्या लगा है?
जब आप ऐसे पूछेंगे तो आपका प्रोस्पेक्ट कुछ ना कुछ जरूर बताएगा।
2. Is there any doubt ?
यहां पर आपको अपने प्रोस्पेक्ट से यह पूछना है कि इस वेबीनार में या इस प्रेजेंटेशन में या फिर आप जो भी वीडियो भेजे हैं उसके मुताबिक आप यह पूछ सकते हैं कि इसमें आपको कोई डाउट है या फिर कोई ऐसी चीज है जो आपको समझ में नहीं आई है?
अगर आपको क्लियर करना हो तो आप मुझसे पूछ सकते हैं। यहां पर आपका प्रोस्पेक्ट आपके सामने दो तरह का सवाल खड़ा कर सकता है,
पहला आपका प्रोस्पेक्ट आपसे यह बोल सकता है कि अभी तक तो कोई डाउट नहीं है मुझे सब कुछ अच्छे से समझ में आ गया।
और दूसरा आपका प्रोस्पेक्ट आपसे यह भी बोल सकता है कि मुझे इस चीज के बारे में थोड़ा सा डाउट है। इसके बारे में आप मुझे बता दीजिए यह डाउट क्लियर कर दीजिए।
तो जब भी आपका प्रोस्पेक्ट आपसे यह बोले कि मुझे कोई भी डाउट नहीं है यहां तक मुझे सब कुछ समझ में आ गया है, तो वहां पर आपको अपने प्रोस्पेक्ट से यह बोलना है कि यह तो बहुत अच्छी बात है कि आपको यह सब कुछ समझ में आ गया कोई डाउट भी नहीं है।
और आपको अपने प्रोस्पेक्ट से यहीं पर यह बात भी बोलना है कि आपको पता है की आज के समय में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो ऑफलाइन काम करते हैं वह लोगों के पास जाकर प्रोडक्ट बेचते हैं।
लोगों के पास जाकर अपने बिजनेस के बारे में बात करते हैं किसी बस से किसी ट्रेन से मेट्रो में इस तरह से जाकर वह बिजनेस बताते हैं।
और आपको अपने प्रोस्पेक्ट से यह बोलना है कि आप खुद यह सोचिए की आज के समय में किसके पास इतना टाइम है कि वह जाकर लोगों को प्रोडक्ट दे। लोगों से अपने बिजनेस के बारे में बात करें।
क्या आपके पास इतना टाइम है क्या? लोगों के पास जाकर के प्रोडक्ट बेचेंगे, लोगों के पास जाकर के अपने बिजनेस के बारे में बताएंगे? जब आप ऐसे पूछेंगे तो आपका प्रोस्पेक्ट तुरंत ही यह बोलेगा कि नहीं-नहीं सर मेरे पास इतना टाइम नहीं है।
तो आप यह बोलिए की सही बात है क्योंकि आज के समय किसी के पास भी इतना टाइम नहीं है और मेरे पास भी इतना टाइम नहीं है,
इसलिए मैं आपसे एक ऐसा चीज बता रहा हूं जिसको आप सोशल मीडिया के मदद से अपने घर से ही दिन के 2 से 3 घंटे दे करके बहुत अच्छा इनकम अर्न कर सकते हैं तो यह कैसा रहेगा अगर मैं आपको इसके बारे में एग्जैक्ट तरीका बता दूं तो?
तब जो आपका प्रोस्पेक्ट है वह यह बोलेगा कि यह तो बहुत अच्छी बात है आप मुझे इसके बारे में बताइए मैं इस काम को करने के लिए तैयार हूं।
तब आप यह बोलिए कि इसके बारे में ऐसे बताऊं तो बहुत ज्यादा टाइम लगेगा।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
या फिर अगर आप कॉल पर यह सब बातें कर रहे हैं तो आप यह बोल सकते हैं कि कॉल पर यह बातें बताने में बहुत ज्यादा टाइम लगेगा इसलिए मैं आपके पास एक जॉइनिंग फॉर्म सेंड कर रहा हूं आप उस जॉइनिंग फॉर्म को फिल कीजिए।
और उसके बाद में आपको यह बताऊंगा कि आपको कौन-कौन से ट्रेनिंग वीडियो देखनी है कौन-कौन से वेबीनार अटेंड करना है जिसमें आपको इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप हर एक बातें समझ में आ जाएंगे।
और जब आपका प्रोस्पेक्ट उस जॉइनिंग फॉर्म को फिल कर देता है उसके बाद आप उसको अपने मीटिंग ट्रेनिंग के वीडियो भेजिए वेबीनार अटेंड करने के लिए बोलिए।
यह सारी बातें बताने के बाद आप अपने प्रोस्पेक्टस से यह बताइए कि अगर आप इस ट्रेनिंग वीडियो को देख लेते हैं। वेबीनार को अटेंड कर लेते हैं तो आपको यह समझ में आ जाएगा कि इतने सारे लोग इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को क्यों करते हैं।
और इतना ज्यादा पैसा कैसे कमा पाते हैं। यह सारी बातें आपको पता चल जाएगा इस मीटिंग ट्रेनिंग को अटेंड करने के बाद और आपको यह भी समझ में आ जाएगा कि जो पैसा इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में लोगों को मिलता है वह पैसा आता कहां से है।
और आप भी उन लोगों के जितना पैसा कैसे कमा सकते हैं कितना घंटा आपको काम करना होगा और काम क्या करना पड़ेगा आपके मन में इस बिजनेस के बारे में कोई भी डाउट नहीं रहेगा। आपको यह सारी बातें अच्छे से समझ में आ जाएगी।
आप अपने गेस्ट को यह बता सकते हैं कि आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। आपको इस जॉइनिंग फॉर्म को फिल करना है उसके बाद से ट्रेनिंग वीडियो को देखना है, वेबीनार को अटेंड करना है।
और आपको ट्रेनिंग वीडियो देखने के बाद वेबीनार अटेंड करने के बाद भी अगर कोई डाउट है तो आप मेरे पास कॉल करके मुझसे बात कर सकते हैं।
जो भी हो उस बात को क्लियर कर सकते हैं। जब आप अपने प्रोस्पेक्ट से इस तरीके से बात करेंगे तो 100% यह गारंटी है कि आपका आपका प्रोस्पेक्ट आपका बिजनेस जरूर ज्वाइन करेगा।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख How to join someone in network marketing. पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी How to join someone in network marketing. के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
- Network Marketing Business Truth आप नहीं जानते हैं नेटवर्क मार्केटिंग की यह सच्चाई
- Create History in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में इतिहास बनाना है तो ये 4 बातें आज ही जान लो
- Network Marketing Basic Training यह ट्रेनिंग अपने टीम में दीजिये कोई भी लीडर साथ छोड़कर नहीं जायेगा
- Build Worldwide Team in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में दुनियां के किसी भी कोने में टीम बानाने का यह है फार्मूला
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |