2023 में भारत की नं0 1 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव ऐसे करें How to choose India’s No.1 Network Marketing Company in 2023

How to choose India’s No.1 Network Marketing Company in 2023. आज के इस लेख में मैं आप सभी को कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आपको यह समझने में आसानी होगा की सबसे बेस्ट नेटवर्क मार्केटिंग कौन सी है कौन सी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में आपको काम करना चाहिए,

पांच चीजें हैं जो किसी भी कंपनी को सबसे बेस्ट कंपनी बनाती है।

How to choose India's No.1 Network Marketing Company in 2023

How to choose India’s No.1 Network Marketing Company in 2023

महत्वपूर्ण बिन्दू

1. P – Product Quality उत्पाद की गुणवत्ता

जब भी कोई व्यक्ति आपके पास आए और आपको अपने कंपनी में ज्वाइन करने के लिए बोले तो सबसे पहले आप उस व्यक्ति से यह पूछिए कि आपकी कंपनी के पास कौन सी प्रोडक्ट और कौन सी सर्विस है ?

आप जिस व्यक्ति से उसके कंपनी के बारे में पूछेंगे, उसके सर्विस के बारे में पूछेंगे, उसके प्रोडक्ट के बारे में पूछेंगे तो कोई भी व्यक्ति यह नहीं बोलेगा कि मेरी कंपनी के प्रोडक्ट जेनुइन नहीं है,

हर व्यक्ति यही बोलेगा कि मेरी कंपनी के प्रोडक्ट जेनुइन है।

तो जब भी कोई व्यक्ति आपसे इस तरीके से अपने प्रोडक्ट के बारे में बताएं तो आपको उस व्यक्ति से यह पूछना है कि क्या आपके कंपनी के प्रोडक्ट को, आपकी कंपनी के सर्विस को बिना नेटवर्क मार्केटिंग के अपॉर्चुनिटी के भी प्रमोट किया जा सकता है ?

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

और दूसरा सवाल आप यह पूछ सकते हैं कि क्या आप और आपके टीम के लोग बिना आपके नेटवर्क मार्केटिंग अपॉर्चुनिटी के खरीद लेंगे ?

तो अगर वह व्यक्ति आपसे यह बोलता है कि जी हां बिना नेटवर्क मार्केटिंग की अपॉर्चुनिटी के भी मेरे प्रोडक्ट को प्रमोट किया जा सकता है और मैं और मेरी टीम के लोग बिना नेटवर्क मार्केटिंग अपॉर्चुनिटी के खरीद लेंगे तब आप यह समझिए कि उस कंपनी का प्रोडक्ट सही है।

किसी भी कंपनी का प्रोडक्ट ऐसे होना चाहिए जिसको कोई भी व्यक्ति रिकमेंड कर सकें।

यह जो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस है यह एक बार प्रोडक्ट सेल करने से नहीं चलता है यह रिकमेंडेशन का बिजनेस है रिआर्डर का बिजनेस है रिपर्चेज का बिजनेस है।

बहुत सारे लीडर आपको ऐसे भी मिलेंगे या फिर मिले होंगे जो आपसे यह बोलते होंगे कि प्रोडक्ट का टेंशन तुम मत लो तुम अपॉर्चुनिटी बेचो।

लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूं कि अपॉर्चुनिटी का बेस होता है प्रोडक्ट।

2. Q – Quantitative momentum मात्रात्मक गति

जो व्यक्ति आपको अपने बिजनेस में ज्वाइन कराने के लिए आता है उस व्यक्ति से आपको यह पूछना है कि जिस कंपनी के बारे में आप बात कर रहे हैं क्या वह कंपनी ग्रो कर रही है, क्या वह कंपनी समय के साथ-साथ आगे बढ़ रही है, उस कंपनी में लेटेस्ट इनोवेशन के नाम पर क्या हो रहा है?

क्योंकि आने वाले समय में किसी भी कंपनी की भविष्य निर्धारित करेगी टेक्नोलॉजी, लेटेस्ट इनोवेशन, एडेप्टेबिलिटी Adaptability टू न्यू चेंजेज।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

3. R – Revenue structure

जो भी व्यक्ति आपको अपने कंपनी में ज्वाइन कराने के लिए आता है उस व्यक्ति से आप यह पूछिए कि जिस कंपनी के बारे में आप बात कर रहे हैं उस कंपनी के पास क्या फेयर और जेनरस रेवेन्यू स्ट्रक्चर है ?

जो व्यक्ति आपको अपने बिजनेस में ज्वाइन कराने के लिए बोल रहा है उस व्यक्ति से आप यह बोल सकते हैं कि आपकी कंपनी का इनकम प्लान इतना सिंपल होना चाहिए कि सिर्फ 1 मिनट के अंदर ही किसी को समझाया जा सके।

अगर आपका प्लान 1 मिनट में नहीं समझाया जा सकता है तो मैं आपके बिजनेस प्लान में नहीं आऊंगा यानी कि मैं आपके बिजनेस प्लान को कॉम्प्लिकेटेड बोलता हूं।

जो व्यक्ति आपको अपने बिजनेस में ज्वाइन कराने के लिए आया है या फिर अपना बिजनेस प्लान आप से दिखा रहा है उस व्यक्ति से आप यह बोलिए कि आपके यहां इनकम रिक्रूमेंट पर नहीं आना चाहिए सेल ऑफ प्रोडक्ट पर आना चाहिए।

4. S – Support system

जो व्यक्ति आपको अपने बिजनेस में ज्वाइन कराने के लिए बोल रहा है उस व्यक्ति से आप यह पूछिए कि क्या मैं आपके कंपनी में अपने हर उस सपने को पूरा कर पाऊंगा जो सपने में देख रहा हूं ?

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

क्या आपके कंपनी वह डेवलप करा पाएगा जिससे कि मैं अपने हर सपने को पूरा कर पाए ?

क्योंकि जब कोई व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करता है तो उस व्यक्ति को इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे में कुछ भी पता नहीं होता है ,

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में लगभग 98% लोग पार्ट टाइम में करते हैं।

तो जिस भी कंपनी में आप ज्वाइन होना चाहते हैं वह कंपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ अपडेटेड सोना चाहिए।

किसी भी कंपनी के सिस्टम में टूल्स होते हैं, ट्रेनिंग होते हैं, प्रोग्राम होते हैं, जो किसी भी कंपनी के और आपके कामयाबी के भविष्य निर्धारित करते हैं।

आज के समय में अगर कोई भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी आपको ऑनलाइन बिजनेस करना नहीं सीखा रही है, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना आपको नहीं सिखा रही है तो उस कंपनी में भी आपको ज्वाइन नहीं होना चाहिए।

क्योंकि जो कंपनी आपको ऑनलाइन अपना बिजनेस करना नहीं सिखाएगी, सोशल मीडिया इस्तेमाल करना नहीं सिखाएगी उस कंपनी को आपको छोड़ना ही पड़ेगा,

बिना सोशल मीडिया के इस्तेमाल किए आज के समय में आप किसी भी कंपनी में सफल नहीं हो सकते हैं।

मैं आप सभी को यह बता दूं कि जिस कंपनी में सपोर्ट सिस्टम अच्छा हो और आपके पर्सनालिटी को डेवेलप किया जाए वह कंपनी अच्छी होती हैं।

क्योंकि पहले आप डेवेलप होंगे तभी आप अपने बिजनेस को डेवलप कर पाएंगे और किसी दूसरे व्यक्ति को भी डे वेलप कर पाएंगे।

5. T – Trustworthy repetition

जो व्यक्ति आपको अपने कंपनी के बिजनेस प्लान दिखा रहा है आपको अपनी कंपनी में ज्वाइन कराने के लिए बोल रहा है उस व्यक्ति से आप यह पूछिए कि आपकी कंपनी का रिकॉर्ड क्या है?

इन बीते हुए सालों में आपके कंपनी के पास रिकॉर्ड कैसा रहा है ?

आपको कंपनी के पॉलिसी और प्रोसीजर को भी जांच करना चाहिए जिस पॉलिसी और प्रोसीजर पर कंपनी काम करती है वह सिर्फ कंपनी के फेवर करते हैं या फिर डिस्ट्रीब्यूटर की भी फेवर करते हैं इस बात को आप को जरूर पूछना चाहिए।

तो अगर आप एक बेस्ट नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में ज्वाइन होना चाहते हैं तो आपको P.Q.R.S.T. फॉर्मूला की सहायता से आप सबसे बेस्ट नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी चुन सकते हैं।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (2023 में भारत की नं0 1 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव ऐसे करें How to choose India’s No.1 Network Marketing Company in 2023) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (2023 में भारत की नं0 1 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव ऐसे करें How to choose India’s No.1 Network Marketing Company in 2023) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

1 thought on “2023 में भारत की नं0 1 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव ऐसे करें How to choose India’s No.1 Network Marketing Company in 2023”

Leave a Comment