How to Build good relationships in Direct Selling डायरेक्ट सेलिंग में अच्छे संबंध कैसे बनाएं

How to Build good relationships in Direct Selling. आज के इस लेख में आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप डायरेक्ट सेलिंग करते हैं तो आपके डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस को बिल्ड करने के लिए किस तरह से अच्छे रिलेशनशिप आपको हेल्प कर सकते हैं।

मैं आप सभी को यह बता दूं कि आपकी कंपनी का प्लान चाहे कितना भी अच्छा हो,

कितने भी अच्छे प्रोडक्ट क्यों ना हो ,आपकी कंपनी का चाहे कितनी भी स्किल आपके अंदर क्यों ना हो,

लेकिन इन सबसे ऊपर एक ऐसी चीज है जो इन सब से भी ज्यादा इंपोर्टेंट है और वह है आपके अच्छे रिलेशनशिप।

आपको अपने टीम मेंबर के साथ, अपने गेस्ट के साथ रिलेशनशिप अच्छा होना सबसे ज्यादा जरूरी है।

क्योंकि लोग उन्हीं के साथ बिजनेस करना चाहते हैं जिनको वह पसंद करते हैं।

तो अगर आप भी यह चाहते हैं कि मुझे लोग पसंद करें, मेरे साथ लोग बिजनेस करें तो उसके लिए आपको उनके साथ में रिलेशनशिप बिल्ड करना पड़ेगा।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

तो आज के इस लेख में मैं आप सभी को 3 ऐसे पॉइंट बताऊंगा…

जिसके माध्यम से आप अपने अपलाइन के साथ, अपनी टीम के साथ ,अपने गेस्ट के साथ अपने रिलेशंस को बहुत ही बेहतरीन बना पाएंगे।

How to Build good relationships in Direct Selling-min

1. सेल्फलेस बन कर काम करें

महत्वपूर्ण बिन्दू

जब आप किसी के लिए कोई अच्छा काम करते हैं तो आपको सेल्फलेस बन कर काम करना चाहिए,

आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि मैं इसके लिए काम करूंगा तो मुझे क्या मिलने वाला है ?

आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचना है, क्योंकि आप उन लोगों के साथ एक अच्छा रिलेशन बिल्ड करना चाहते हैं।

अगर आप आज किसी व्यक्ति के साथ अच्छा करते हैं तो आप कितना पैसा कमाते हैं यह मैटर नहीं करता है,

आप डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस में कितने लोगों के साथ अपना अच्छा रिलेशनशिप बना लेते हैं, कितना लोग कमा लेते हैं यह सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

2. आप जो भी हैं आप जैसे भी हैं आप अच्छे हैं

बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो रियल में तो कुछ और होते हैं लेकिन ऑनलाइन वह अपने आप को कुछ ऐसे सो करते हैं कि उनकी असल जिंदगी से बिल्कुल अलग होता है लेकिन ऑनलाइन वो कुछ और होते हैं।

यहां पर मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि अगर आप डायरेक्ट सेलिंग में ज्यादा से ज्यादा नेटवर्क बनाना चाहते हैं लोगों के साथ अपना रिलेशनशिप अच्छा बनाना चाहते हैं तो बनावटी चीजों से यानी कि फेंक चीजों से लोगों को मोटिवेट नहीं करना है।

अगर आप किसी को अपना गाड़ी दिखाते हैं ,अपना घर दिखाते हैं, अपना इनकम दिखाते हैं और उसको मोटिवेट करते हैं तो वह व्यक्ति ज्यादा दिन तक मोटिवेट नहीं रहेगा।

क्योंकि इस दुनिया में लोग वही करते हैं जो वह करना चाहते हैं।

जब तक उनका खुद का मोटिवेशन नहीं होगा, जब तक इस बात को रियलाइज नहीं करेंगे कि मैं क्या करना चाहता हूं तब तक वह लोग आपके साथ बिजनेस नहीं करेंगे।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

तो आपको इस सिचुएशन में क्या करना है कि आपको बनावटी चीजों से मोटिवेट करने की बजाय जो चीज उनको चाहिए उसमें आप उनका मदद कर सकते हैं।

और उनसे यह जानने की कोशिश कीजिए कि वह अपनी लाइफ में कहां तक पहुंचना चाहते हैं।

उसके बाद आप उनको यह रियलाइज करवा दीजिए कि यह डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री है जहां पर वह अपने लाइफ के हर मुश्किल को आसान बना सकते हैं।

और जो चीज अचीव करना चाहते हैं उसको बहुत ही आसानी से अचीव कर सकते हैं।

लेकिन उसके लिए उनको पूरी इमानदारी और शिद्दत के साथ काम करना पड़ेगा।

3. अपने काम से लोगों की लाइफ में कुछ बैल्यू ऐड करें

आप जो कुछ भी करते हैं आपके जो एक्शन है उस एक्शन से आपको लोगों की लाइफ में कुछ बैल्यू ऐड करना है यह सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है।

बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जब ट्रस्ट बिल्ड हो जाता है, जब लोग उनको पसंद करने लगते हैं तो वह उनका फायदा उठाने लगते हैं।

तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि आपको किसी का भी गलत इस्तेमाल नहीं करना है, यानी कि आपको किसी का भी फायदा नहीं उठाना है।

जिस विश्वास के साथ वो आपके साथ जुड़े हैं उस विश्वास को आप बनाए रखेंगे।

और जिस गोल को वो अचीव करना चाहते हैं उस गोल तक, उस लक्ष्य तक पहुंचने में उनका मदद कीजिए, उनका साथ दीजिए, अगर आपको डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में अच्छा रिलेशनशिप बनाना है तो।

आज के इस लेख में बताए गए बातों को आप जरूर इंप्लीमेंट कीजिए आपको 100% फायदा होगा।

क्योंकि डायरेक्ट सेलिंग एक ऐसा बिजनेस है जहां पर आप जो अचीव करना चाहते हैं उसको आप इस बिज़नेस में अचीव कर सकते हैं।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (How to Build good relationships in Direct Selling डायरेक्ट सेलिंग में अच्छे संबंध कैसे बनाएं) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (How to Build good relationships in Direct Selling डायरेक्ट सेलिंग में अच्छे संबंध कैसे बनाएं) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

1 thought on “How to Build good relationships in Direct Selling डायरेक्ट सेलिंग में अच्छे संबंध कैसे बनाएं”

Leave a Comment