How to become a Professional Direct Seller in 2022. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि किस तरह से आप नेटवर्क मार्केटिंग के प्रोफेशन बन सकते हैं ?
सबसे पहले तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में ऐसे ऐसे भी लोग हैं,
जो अपने जॉब से साल के जितना पैसा कमाते थे उतना पैसा वह महीनों में कमाने लगते हैं।
यानी कि जितना सैलरी उनको पूरे 1 साल में मिलती थी जॉब करके उतना पैसा इस इंडस्ट्री में 1 महीने में आने लगती है।
बशर्ते आपको पूरी ईमानदारी और लगन के साथ काम करना होगा अपने अंदर धैर्य रखना होगा।
बाकी जितने भी प्रोफेशन है आपकी जॉब है आपके ट्रेडिशनल बिजनेस है उन सब से यह नेटवर्क मार्केटिंग बहुत ज्यादा बेनिफिट ऑफर करती है।
तो इसलिए आपको इसमें थोड़ा मेहनत भी ज्यादा करना होगा।
बहुत लोग आपसे यह भी बोलते होंगे कि अगर आपको 20 साल का पैसा सिर्फ 2 साल में कमाना है तो नेटवर्क मार्केटिंग जॉइन कर लो।
लेकिन वह साथ में आपको यह भी समझाते हैं कि अगर आपको 20 साल का पैसा सिर्फ 2 साल में कमाना है तो मेहनत भी आपको जो 20 साल में किए हैं वह मेहनत आपको सिर्फ 2 साल में ही करनी होगी।
लेकिन बहुत सारे लोग यह गलती कर देते हैं कि मुझे तो 20 साल का पैसा 2 साल में ही कामना है कोई काम भी नहीं करना पड़ेगा,
तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है आपको अगर 20 साल का पैसा सिर्फ 2 साल में कमाना है तो उस 20 साल का मेहनत पूरे 2 साल करना होगा।
यहां पर मैं आप सभी को यह भी समझाना चाहूंगा कि ज्यादातर लोग इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में या दुनिया के किसी भी इंडस्ट्री में सिर्फ इसलिए असफल हो जाते हैं क्योंकि वह लोग लर्निंग से ज्यादा अर्निंग पर फोकस करने लगते हैं।
इसलिए वह लोग असफल होते हैं, लेकिन आप लोगों को यह गलती नहीं करनी है।
क्योंकि आज आपको यह पता चल गया है कि कौन सी गलती आपको नहीं करनी है।
अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में एक प्रोफेशनल व्यक्ति बनना चाहते हैं तो नेटवर्क मार्केटिंग में प्रोफेशनल बनने के लिए जिस तरह से कोई डॉक्टर बनने से पहले उसका माइंडसेट होता है कि 6 साल की डॉक्टरी करनी है,
या फिर अगर सीए बनना होता है तो यह माइंडसेट होता है कि 5 साल का सीए करना है।
सेम उसी तरह से आपको इसी तरह से सोचना चाहिए कि आपको कम से कम नेटवर्क मार्केटिंग में 1 साल तक इंवॉल्व रहना है।
आप जब भी इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ज्वाइन करते हैं तो आपकी माइंडसेट यह होना चाहिए कि मुझे 1 साल तक इस बिजनेस में इंवॉल्व रहना है।
इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में बहुत सारे लोगों की जिंदगी बदली है और बदल रही है।
तो उसके लिए आपको नेटवर्क मार्केटिंग प्रोफेशनल बनना पड़ेगा और प्रोफेशनल बनने के लिए आपको इस बिजनेस को लर्न करना पड़ेगा।
आप यह सोचिए कि बिना सीखे एक व्यक्ति डॉक्टर नहीं बन सकता है ,
बिना सीखे एक व्यक्ति इंजीनियर नहीं बन सकता है,
और तो और बिना सीखे कोई व्यक्ति साइकिल भी नहीं चला सकता है,
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
तो बिना सीखें आप इस बिजनेस को भी नहीं चला पाएंगे।
क्योंकि बिना सीखे कोई साइकिल भी नहीं चला सकता है तो इस बिजनेस में दो करोड़ रुपए आते हैं तो क्या आप बिना सीखे बिना लर्निंग के इस बिजनेस को चला पाएंगे ?
तो जब आप इस बिजनेस में आते हैं तो आप अपने ऊपर काम करना शुरू कर दीजिए।
जब तक आप अपने नॉलेज को नहीं बढ़ाएंगे , अपने पर्सनाल्टी डेवेलप नहीं करेंगे तब तक आप इस बिजनेस का प्रोफेशनल कभी नहीं बन पाएंगे।
क्योंकि जिन लोगों ने अपने ऊपर काम किया है अपने नॉलेज को बढ़ाया है उन लोगों ने इस बिजनेस से करोड़ों रुपए कमाया है।
यह बिजनेस आपको ऑफर करता है कि आप अपने पर्सनालिटी को डेवेलप कीजिए।
बाकी किसी भी जॉब या किसी भी बिजनेस में यह नहीं सिखाया जाता है कि आप अपने पर्सनाल्टी को डेवलप कीजिए,
आप इस बिज़नेस में लर्निंग कीजिए, अपने ऊपर काम कीजिए ताकि आप इस बिजनेस में एक अच्छा प्रोफेशनल बन सके।
क्योंकि यह बिजनेस बहुत सारे लोगों का जिंदगी बदला है और आपका भी जिंदगी बदलेगा।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (How to become a Professional Direct Seller in 2022, 2022 में एक प्रोफेशनल डायरेक्ट सेलर ऐसे बनें) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (How to become a Professional Direct Seller in 2022, 2022 में एक प्रोफेशनल डायरेक्ट सेलर ऐसे बनें) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Build relationship with public like this पब्लिक से ऐसे बनाएं रिलेशनशिप जो आपको जीवन में बहुत काम आयेगी
- If you want to sell more and more products in MLM, then leave this work, MLM में ज्यादा से ज्यादा से प्रोडक्ट्स सेल्स करना है तो यह काम छोड़ दें
- Don’t Make This Mistake If You Are Up-Line यदि आप अप-लाइन हैं तो यह गलती भूलकर भी न करें
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- Low Investment Evergreen Business कम निवेश वाला सदाबहार व्यवसाय
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |