Great way to Sell anything कुछ भी बेचने का शानदार फार्मूला

Great way to Sell anything. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा सेल को कई गुना बढ़ाने का एक बहुत ही बेहतरीन तरीका।

आप जैसी कस्टमर के साथ बैठे हैं उसके साथ आपकी जो बातचीत हैं,

वो कौन सी ऐसी स्ट्रेटजी पर हो कि आपकी डील क्लोज हो जाए आपका कोई भी डील हो वह हर डील क्लोज हो जाए।

तो आज के इस लेख में आप सभी को कोई भी डील क्लोज करने का एक बहुत ही बेस्ट फार्मूला बताऊंगा।

आपको प्रोडक्ट नहीं बेचना है प्रोडक्ट खरीदने के बाद एक्सपीरियंस क्या मिलने वाला है उस एक्सपीरियंस को आपको बेचना है।

Great way to Sell anything-min

बहुत सारे लोग गलती क्या करते हैं कि प्रोडक्ट के फीचर बताने लगते हैं वह प्रोडक्ट के फीचर पर सबसे ज्यादा फोकस करते हैं।

लेकिन यह इतना बेहतरीन तरीके से काम नहीं करता है प्रोडक्ट का फीचर आपको नहीं बताना है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

आपको यह बताना है कि प्रोडक्ट खरीदने के बाद क्या फायदा मिलने वाला है।

आपको हमेशा यह याद रखना है कि आपको प्रोडक्ट का फीचर नहीं बताना है।

प्रोडक्ट का जो रिजल्ट है वह बताना है यानी कि प्रोडक्ट लेने के बाद क्या-क्या फायदा होने वाला है इसके बारे में आपको बताना है।

“Don’t sell the product.
Sell the after result.”

आप जब भी आफ्टर रिजल्ट की बात कीजिए तो उस रिजल्ट में जो आपके शब्द निकलते हैं,

उस शब्द से जो सामने वाला व्यक्ति है उसके दिमाग में एक वीडियो बन जानी चाहिए।

और वह वीडियो यह होनी चाहिए कि प्रोडक्ट खरीदने के बाद उसका क्या-क्या फायदा होने वाला है।

आप उस व्यक्ति के दिमाग में पहले यह विजुलाइज करा दीजिए कि प्रोडक्ट खरीदने के बाद किस तरह के एक्सपीरियंस मिल रहा है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

वह क्या कर रहे हैं यह सारी चीजों का आप विजुलाइज करा दीजिए।

आप इमोशन क्रिएट करा दीजिए सामने वाले व्यक्ति को वह डिसीजन खुद ले लेगा।

emotion creates decision.

99% डिसीजन लोग इमोशंस में हो कर लेते हैं 99% डिसीजन जो इंसानी माइंड लेता है वह इमोशनल होते हैं।

99% decisions are mind by emotions.

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

अगर आप चाहते हैं कि सामने वाला व्यक्ति आपका प्रोडक्ट को तुरंत ही ले ले,

तो सबसे पहले आपको उस प्रोडक्ट के बारे में उस व्यक्ति के दिमाग में एक वीडियो क्रिएट कराना पड़ेगा।

अगर आपकी बातों से सामने वाले व्यक्ति के दिमाग में एक अच्छा सा वीडियो बन गया कि इस प्रोडक्ट को लेने से मुझे क्या-क्या फायदा होने वाला है तो वह तुरंत डिसीजन ले लेगा।

आपके प्रोडक्ट को लेने का अगर वह डिसीजन ले लेता है तो आपका काम हो गया।

तो अगर आप आज के इस लेख में बताए गए तरीके से किसी भी व्यक्ति के साथ अपना डील करना चाहते हैं तो वह डील क्लोज हो जाएगा।

आपके साथ वह सामने वाला व्यक्ति जुड़ जाएगा अगर आप इस प्रकार से किसी व्यक्ति से बात करते हैं तो।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Great way to Sell anything कुछ भी बेचने का शानदार फार्मूला) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Great way to Sell anything कुछ भी बेचने का शानदार फार्मूला) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

2 thoughts on “Great way to Sell anything कुछ भी बेचने का शानदार फार्मूला”

  1. Did you write the article yourself or you hired someone to do it?
    I was wondering because I am a site owner too and struggle with writing new
    content all the time. Someone told me to use AI to do create articles which
    I am kinda considering because the output is almost written by human.
    Here is the sample content they sent me – https://sites.google.com/view/best-ai-content-writing-tools/home

    Let me know if you think I should go ahead and use
    AI.

  2. Did you write the article yourself or you hired someone
    to do it? I was wondering because I am a
    site owner too and struggle with writing new content all the time.
    Someone told me to use AI to do create articles which I am
    kinda considering because the output is almost written by human. Here is the sample content they sent me –
    https://sites.google.com/view/best-ai-content-writing-tools/home

    Let me know if you think I should go ahead and use AI.

Leave a Comment