Get success in business with Chanakya Niti Formula- आज के इस लेख में मैं आप सभी को कुछ ऐसे पावरफुल टॉपीक के बारे में बताऊंगा जिसको अगर आप अच्छे से समझ जाते हैं तो आपका बिजनेस लगभग 12 से 15 गुना ग्रो करने लगेगा। चाणक्य नीति को अपना करके लोग professional or personal life में बहुत सफलता प्राप्त कर रहे हैं।
तो आज के इस लेख में मैं आप सभी से चाणक्य नीति के दो ऐसे फार्मूले के बारे में बताऊंगा जो आपके बिजनेस में 12 से 15 गुना तेजी से ग्रो करवा देगा।
1. Analytical approach formula
महत्वपूर्ण बिन्दू
Observation
जिस तरह से चाणक्य ने अपने शत्रु के हर चाल पर नजर रखते थे उसी तरह से आपको भी मार्केट में उतरने से पहले, मार्केट में प्रोडक्ट लॉन्च करने से पहले आपको मार्केट का एनालिसिस करना पड़ेगा। यानी कि सबसे पहले आपको यह देखना पड़ेगा कि मार्केट में कस्टमर का नीड क्या है?
आपको यह देखना पड़ेगा कि कस्टमर सबसे ज्यादा इंटरेस्ट किस प्रोडक्ट में ले रहे हैं? और आपको यह भी देखना पड़ेगा कि आपका कंपटीटर कौन है और वह क्या करता है? वह कैसा है? आप अपने कस्टमर के पेन पॉइंट को पकड़िए। catch the Pain point of customer
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर Observation कैसे करें?
तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि ऑब्जरवेशन करने के लिए आपको मार्केट का सर्वे करना पड़ेगा डिस्ट्रीब्यूटर, होलसेलर और रिटेलर से आपको मिलना पड़ेगा।
आपको उन लोगों से उनका प्रॉब्लम जाना पड़ेगा। आप डायरेक्टली अपने कस्टमर से सवाल जवाब कीजिए।
Data collection
आप डाटा को कलेक्ट कीजिए और उसको लिख लीजिए।
यहां पर मैं आप सभी को डाटा के कुछ प्रकार के बारे में भी बताना चाहूंगा,
Types of data
Q.1 What is problems in market
- Health related problems
- Financial problem
Q.2 What is need of customer
आप यह देखिए कि अभी प्रजेंट टाइम में कस्टमर का नीड क्या है मार्केट में?
Q.3 Who is your competitors
आप यह देखिए कि आपका कंपटीटर कौन है जो आपका कंपटीटर है उसका पूरा डिटेल्स आप निकाल लीजिए।
जिस तरह से आचार्य चाणक्य ने धनानंद के दरबार में अपना गुप्तचर भेज कर डाटा कलेक्ट करते थे। उसी तरह से आप भी पूरा डाटा कलेक्ट करके अपने पास रख लीजिए।
Verification
आप जितना डाटा कलेक्ट करते हैं। उस डाटा को आप वेरीफाई कर लीजिए। आप अपने अपलाइन से मिलकर या किसी अच्छे मेंटर के पास बैठकर उसको वेरीफाई कर लीजिए कि किस प्रॉब्लम को अभी प्रजेंट टाइम में सॉल्व करना है और किस प्रॉब्लम को आगे फ्यूचर में सॉल्व करना है।
Generalization
Make final data यानी कि अब आप अपने पूरे सिस्टम को जर्नलाइज कर लीजिए फाइनल डाटा तैयार कर लीजिए।
किसी भी बिजनेस में सफलता पाने के लिए सबसे पहले आप मार्केट को समझिए अपने कस्टमर नीड को समझ लीजिए और उसको एनालिसिस कीजिए।
अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि मार्केट का डाटा कलेक्ट करने के बाद आखिर काम क्या करना पड़ेगा कैसे करना पड़ेगा?
तो इसके लिए मैं आप सभी को मैनेजमेंट का एक बहुत ही बेस्ट प्रिंसिपल के बारे में बताऊंगा जिसका नाम है 4 Stage model for continuous infroment.
इसमें सबसे पहला है Plan- इसमें सबसे पहले तो आप यह देखिए कि आपका प्रोडक्ट क्या है, आप किस प्रोडक्ट के साथ मार्केट में आ रहे हैं, आपका मार्केटिंग का प्रोसेस क्या है, आपका प्राइज क्या है, आप प्रमोशन कैसे करेंगे?
आप ऑनलाइन प्रमोशन करेंगे या फिर ऑफलाइन प्रमोशन करेंगे।
यहां पर मैं आप सभी को समझने के कुछ मुख्य पॉइंट के बारे में भी समझाना चाहूंगा,
1. What? यानी आपको क्या करना है?
तो सबसे पहले तो आप अपनी गोल्स को डिसाइड कीजिए और आपका गोल specific यानी कि विशेष होना चाहिए।
आपका गोल Measurable यानी कि मापने योग्य होना चाहिए।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
आपका गोल Achievable यानी कि पाने योग्य होना चाहिए।
आपका गोल Realistic यानी कि वास्तविक होना चाहिए।
आपका गोल Time bound होना चाहिए यानी कि समय का पाबंदी हो।
जब आप अपने गोल को डिसाइड कर लेते हैं। उसके बाद आप यह डिसाइड कीजिए कि उस गोल को किस तरह से प्राप्त करना है?
यानी कि आप अपने गोल को प्राप्त करने के लिए एक्शन प्लान बना लीजिए और आप अपना वर्किंग एरिया भी डिसाइड कर लीजिए कि आपको कहां पर करना है।
और आप यह भी डिसाइड कर लीजिए कि कौन करेगा यानी कि रिस्पांसिबल पर्सन कौन है? और आप टाइम फिक्स कर लीजिए कि आपको कब करना है।
2. Do phase
अब बात कर लेते हैं Do phase के बारे में आप अपने प्लानिंग और अपने गोल के अकोडिंग ही काम करना शुरू कर दीजिए।
3. Check phase
इस फेज में आपको एनालिसिस करना पड़ता है कि जो प्लानिंग आप किए हैं उस प्लानिंग के अनुसार काम हो रहा है या नहीं?
इसमें आपको कंपेयर करना पड़ता है कि अपने गोल को प्राप्त करने के लिए अभी कितना परसेंट काम हुआ है और कितना परसेंट काम और करना बाकी है।
इसमें आपको यह भी डिस्कस करना पड़ता है कि किस को इंप्रूव करना है कौन सा प्लानिंग फेल हो गया है और आगे कौन सा प्लानिंग लेकर के आना है।
4. Act phase
इस फेज में दो काम करना पड़ता है,
1. Standardization
यानी की फाइनल प्रोसेस बनाना प्रोसेस के जितने डाक्यूमेंट्स होते हैं उसको तैयार करना।
2. Conclusion
यानी कि जिस काम से बहुत ही बेहतरीन परिणाम मिल रहे हैं उसको लागू करना।
आप अपने कार्य को वेरीफाई करते रहिए यानी कि अगर आपका एक प्लान फेल हो जाता है तो आप दूसरा प्लान लागू कर दीजिए दूसरा प्लान फेल होता है तो आप तीसरा प्लान लागू कर दीजिए।
इसी तरह से चाणक्य ने भी बार-बार आक्रमण करके मगध की गद्दी पर चंद्रगुप्त मौर्य को बैठा दिया।
तो अगर आप भी अपने बिजनेस का एक बहुत ही बेहतरीन सम्राट बनना चाहते हैं तो आप आज के इस लेख में बताए गए तरीके को अपनाइए।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Get success in business with Chanakya Niti Formula चाणक्य नीति फार्मूला से बिजनेस में सफलता पाइये) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Get success in business with Chanakya Niti Formula चाणक्य नीति फार्मूला से बिजनेस में सफलता पाइये) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- How to Avoid Negative People in Network Marketing Business नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में नेगेटिव लोगों से कैसे बचें
- M.L.M. ka brahmastra that will bring you great success. M.L.M. का ब्रह्मास्त्र जो आपको बड़ी सफलता दिलाएगी
- Understand this thing, your team will also work with you ये चीज समझ जाइये आपकी टीम भी आपके साथ काम करेगी
- Network marketing should be done or not नेटवर्क मार्केटिंग करना चाहिए या नहीं
- How to Save Money from Business व्यापार से पैसे कैसे बचाएं
- You can start these five businesses ये पांच बिजनेस शुरू कर सकते हैं, अपने छोटे शहरो में
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |