Formula 4D to Build a Huge Network in Direct Selling. अगर आपकी टीम धीरे-धीरे ग्रो कर रही है और आपकी टीम में लीडर नहीं बन पा रहे हैं तो इस लेख में बताए गए 4D फार्मूला का इस्तेमाल करके आप एक मजबूत टीम का निर्माण कर सकते हैं।
अगर आप एक मजबूत टीम बनाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आप को मजबूत बनना होगा।
और अपने आप को इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में या डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में मजबूत बनाने के लिए सबसे पहला D है,
Formula 4D to Build a Huge Network in Direct Selling
महत्वपूर्ण बिन्दू
1. Dream सपना
यानी की सपना, आपका सपना क्या है? आप इस बिजनेस को क्यों कर रहे हैं?
और इस बिजनेस से क्या हासिल करना चाह रहे हैं? उसे अपने डायरी में नोट कर लीजिए।
और अगर आप इस बिजनेस को सपनों के साथ करेंगे तो आप इस बिज़नेस में बहुत बड़ी कामयाबी हासिल कर लेंगे।
इस बिजनेस में जब रिजेक्शन मिलता है तो सबसे पहले वही लोग इस बिजनेस को छोड़ते हैं जिनके पास कोई सपने नहीं होते हैं।
रिजेक्शन मिलने के बाद भी जो व्यक्ति इस बिजनेस को करता है उसका कोई ना कोई एक सपना जरूर होता है।
अब वह सपना कुछ भी हो सकता है, चाहे उसको कोई कार लेना हो या घर बनवाना हो क्या शादी करना हो।
अगर यह सपना आपका भी है तो आप इस सपने को अपनी डायरी में लिखिए और इसे गोल में कन्वर्ट कर दीजिए।
यानी कि उस सपने का डेट फिक्स कर दीजिए कि मुझे इस साल इस महीने में इस तारीख को गाड़ी लेना है।
जैसे कि एक यह उदाहरण है कि मुझे अगले महीने में 25 तारीख को एक मर्सिडीज़ लेना है।
और उसका जो मॉडल नंबर है वह लिख दीजिए और उसका जो कलर है वह लिख लीजिए और उसका प्राइस लिख लीजिए फीचर्स क्या है यह सब अपनी डायरी में लिख लीजिए।
जिस तरह से आप अपनी सपने को बनाए हैं और डायरी में लिखे हैं उसी तरह से आपको अपनी टीम के हर एक लोगों से उनकी डायरी पर उनका लिखित सपना बनवा लीजिए।
क्योंकि जब लोगों को रिजेक्शन मिलता है तो लोग यह सोचते हैं कि मैं इस बिजनेस को छोड़ देता हूं।
और उस समय उनको ऐसी स्थिति से एक ही चीज बचा सकता है और वह यह चीज है उनका सपना।
2. Dedication समर्पण
यानी कि समर्पण, आप अपने आप को इस बिजनेस के प्रति समर्पित कर दीजिए।
आप अपने आपको अपने अपलाइन के प्रति समर्पित कर दीजिए ।
अगर इस बिजनेस को ज्वाइन कर लिया और अपना सपना भी बना लिया तो आप इस बिजनेस को डेडिकेशन के साथ कीजिए।
बहाना बनाने वाले आदत को छोड़ दीजिए इस बिजनेस को पूरा फोकस के साथ कीजिए।
अगर आप इस बिजनेस को पार्ट टाइम में कर रहे हैं तो हर रोज 2 से 3 घंटा इस बिजनेस के लिए दीजिए।
और हर रोज अपने लिस्ट में नए लोगों का नाम लिखिए।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
चाहे वह व्यक्ति किसी का रिफरेंस से हों या सोशल मीडिया से हों, आप हर रोज कम से कम 2 लोग 3 लोग को प्लान दिखाइए, ऑफलाइन या ऑनलाइन।
हर रोज 2 से 3 लोगों को आप अपने प्रोडक्ट का कस्टमर बनाइए और अपने गेस्ट को निरंतर फॉलो अप करते रहिए।
हर एक ट्रेनिंग और हर एक मीटिंग में जाए और अपने टीम के लोगों का फीडबैक लीजिए कि आज कितने लोगों ने लिस्ट में नया नाम ऐड किया और कितने लोगों को प्लान दिखाया कितने लोगों को ज्वाइन कराया।
और दूसरा यह की आप खुद को अपने प्लान के प्रति समर्पित कर दीजिए आपके अपलाइन आपसे जो कुछ भी कहे आप उनके बातों को माने उनकी बातों को काटे नहीं।
3. Discipline अनुशासन
यानी कि अनुशासन, आप यह तो सुने होंगे कि अनुशासन ही देश को महान बनाता है।
अगर आप एक ग्रेट लीडर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको डिसिप्लिन पर रहना होगा।
क्योंकि डायरेक्ट सेलिंग या नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस डुप्लीकेशन का बिजनेस है ।
तो इस बिजनेस में जैसे आप करते हैं वैसे ही आपके डाउनलाइन भी करते हैं।
अगर आप अपना सपना बनाएंगे तभी आपका डाउनलाइन भी अपना सपना बनाएगा और उसे अपनी डायरी में लिखेगा।
आप हर रोज मीटिंग में जाएंगे तभी आपका डाउनलाइन भी मीटिंग में जाएगा।
अगर आप हर रोज लोगों को प्लान दिखाएंगे तभी आपका डाउनलाइन भी लोगों को प्लान दिखाएगा ।
तो आपको डिसिप्लिन के साथ इस बिजनेस को करना है डाउनलाइन के सामने कभी भी नेगेटिव बात नहीं करना है।
और कभी भी अपलाइन का शिकायत नहीं करना है और हर रोज प्लान दिखाना है।
जब भी आप को मीटिंग में जाना हो या किसी को प्लान दिखाने जाना हो तो आप ड्रेस कोट में ही जाए और अपना पूरा टूल सेट साथ में लेकर जाए ।
अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होना चाहते हैं तो आपके अंदर डिसिप्लिन होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
4. Delegation
यानी काम को दूसरे को सौपना अगर आप अपने टीम के लोगों को लीडर बनाना चाहते हैं और अपनी टीम को मजबूत बनाना चाहते हैं तो आपको अपनी टीम के लोगों को काम देना पड़ेगा।
हर काम आपको खुद नहीं करते रहना है अपनी टीम के लोगों को भी देना है।
बहुत ऐसे लीडर हैं जो यह गलती करते हैं, जो प्लान अच्छा दिखाता है उसी को हर बार प्लान दिखाने के लिए बोलते हैं और जो क्लोजिंग अच्छा करता है उसी के पास बाकी गेस्ट को भी लेकर जाते हैं क्लोजिंग करने के लिए।
आपको ऐसा नहीं करना है, अपनी टीम के हर लोगों को उनके लेवल के हिसाब से काम को बांटना है।
इसका दो फायदा होगा सबसे पहले तो आपके पास एक्स्ट्रा टाइम बचेगा जिसमें आप अपनी टीम को बढ़ाने के लिए क्रिएटिव आईडिया को फाइन कर सकते हैं।
और दूसरा यह फायदा होगा कि आपके टीम के हर लोग एक मजबूत लीडर बनेंगे।
आपकी टीम के हर लोगों को सोशल मीडिया मार्केटिंग आनी चाहिए ,प्रोस्पेक्टिंग आनी चाहिए और लीड जरनेसन स्ट्रेटजी के बारे में ज्ञान होना चाहिए, ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लान दिखाने का ज्ञान होना चाहिए ।
और गेस्ट को क्लोजिंग करना, गेस्ट को फॉलो अप करना इन सारी चीजों की आप अपने गेस्ट को ट्रेनिंग दीजिए।
उनके साथ में रहकर आप उनको हर रोज प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दीजिए और जब आपको यह लगे की इन लोगों को अब हर चीज के बारे में जानकारी हो गई है तो आप उन लोगों को काम सौपना शुरू कर दीजिए।
उनको जिम्मेदारी देना शुरू कर दीजिए।
यह 4 D ड्रीम, डेडीकेशन, डिसिप्लिन, और डेलिगेशन आपको और आपके पूरी टीम को मजबूत बनाने में और आपके नेटवर्क को बड़ा बनाने में बहुत ही मदद करेगी।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Formula 4D to Build a Huge Network in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में बहुत बड़ा नेटवर्क बनाने का फार्मूला 4D) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Formula 4D to Build a Huge Network in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में बहुत बड़ा नेटवर्क बनाने का फार्मूला 4D) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- How to Become Successful in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में सफल कैसे बनें
- Direct Selling Personality Development: नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग में सफल लीडर बनाना है तो ये सीखना पड़ेगा
- डायरेक्ट सेल्लिंग फॉलो-अप: जब गेस्ट यह बोले की आपके कंपनी का प्रोडक्ट बहुत महंगा है तो तुरंत यह जबाब दीजिये
- Don’t Make These 4 Mistakes in Direct Selling: डायरेक्ट सेल्लिंग में हैं तो छोड़ दें यह 4 गलतियां करना जॉइनिंग की लाइन लग जाएगी
- How to talk to new people in network marketing? नेटवर्क मार्केटिंग का बिज़नस प्लान दिखाने से पहले नए लोगों से कैसे बात करें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
1 thought on “Formula 4D to Build a Huge Network in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में बहुत बड़ा नेटवर्क बनाने का फार्मूला 4D”