Failure is the beginning of success जीवन में सफल होना है तो यह जान लें “असफलता ही सफलता की शुरुआत है”

Failure is the beginning of success. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा की असफलता ही सफलता की शुरुआत होती है।

यानी कि आपकी सक्सेज हमेशा फेलियर के न्यू पर ही टिकी होती है।

तो यहां पर मैं आप सभी को यह समझाना चाह रहा हूं कि अगर आपको अपनी जिंदगी में सफल होना है तो असफलता का सामना करना ही पड़ेगा।

Failure is the beginning of success-min

यहां पर आपको इस बात को ध्यान में रखना होगा कि अगर आपको सफलता नहीं मिल रही है तो आपको टेंशन लेने की कोई भी जरूरत नहीं है आप टेंशन तब लीजिए जब आप प्रयास करना बंद कर दिए हों।।

यानी कि असफलता चिंतनीय नहीं है लेकिन प्रयास ना करना चिंतनीय है।

इस दुनिया में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जो बिना असफलता का सामना किए सफलता पा लिया हो।

इस दुनिया में जितनी भी व्यक्ति सफल हुए हैं उन लोगों को असफलता का सामना करना ही पड़ा है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

बिना असफलता के सामना किए कोई भी व्यक्ति सफल नहीं हो सकता यह दुनिया का नियम है।

आज आप सक्सेसफुल हैं या नहीं है इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है,

लेकिन आज आप प्रयत्नरत है या नहीं है इससे बहुत बड़ा फर्क पड़ता है।

आप कोशिश करते रहिए आप 100% सफल होंगे लेकिन सफल होने से पहले आपको प्रयत्नशील बनना है।

यानी कि हर रोज आपको नए-नए तरीके अपनाना है ,हर रोज बीते हुए कल से ज्यादा मेहनत करना है तो जो व्यक्ति ऐसा करता है उसी को सफलता मिलती है।

यह बात सच है कि जिंदगी में सफल होने के लिए असफलता का सामना करना पड़ता है।

लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूं कि वह असफलता तो आपको टेंपरेरी मिलती है।

लेकिन जो सफलता मिलती है वह सफलता आपको परमानेंट सफलता मिलती है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

अगर आप अपने जीवन में असफल हो रहे हैं तो आप इस बात को ध्यान में रखिए कि यह टेंपरेरी है।

आप थोड़ी सी और कोशिश कीजिए आप को परमानेंट सफलता मिलेगी।

इस दुनिया की कोई भी व्यक्ति उस व्यक्ति को नहीं रोक सकता है जो प्रयासरत रहता है।

असफलता और प्रयत्नशीलता यह दोनों अलग अलग चीज है।

आप इस बात को हमेशा ध्यान में रखिएगा की सम्मान सफलता को नहीं बल्कि प्रयास को मिलता है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

अगर कोई अमीर व्यक्ति और ज्यादा अमीर बनता है तो उसके ऊपर कहानी नहीं बनती है।

कहानी तो उसके ऊपर बनती है जब कोई गरीब व्यक्ति अमीर बनता है टॉप पर पहुंच कर दिखाता है।

तो आप हमेशा यह याद रखिएगा की दुनिया सफलता को सलाम नहीं करती है दुनिया आपकी प्रयत्न को सलाम करती है।

तो इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाहता हूं कि आप हमेशा प्रयत्नशील रहिए।

आप सक्सेसफुल अपने आप ही बन जाएंगे, आपको सफलता से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि असफलता टेंपरेरी चीज है।

इस दुनिया में अगर परमानेंट कोई चीज है तो वह एक ही चीज है प्रयत्नशीलता।

आप प्रयत्न कीजिए सफल बनिए और अगर उससे भी ऊपर आप जाना चाहते हैं तो और प्रयत्न कीजिए उससे भी ऊपर जाइए।

इस दुनिया में आज तक के समय में जितने भी लोग नए नए रिकॉर्ड बनाए हैं वही लोग बनाए हैं जो प्रयत्नशील थे लगातार प्रयास करते रहे वह सफल नहीं थे प्रयत्नशील थे।

तो आप हमेशा प्रयास करते रहिए आज नहीं तो कल सक्सेस आपके कदम चूमेगी।

आज तक इतिहास में यही लिखा है कि हर सक्सेसफुल व्यक्ति प्रयत्नशील रहा इसलिए वह सफल हुआ।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Failure is the beginning of success जीवन में सफल होना है तो यह जान लें “असफलता ही सफलता की शुरुआत है”) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Failure is the beginning of success जीवन में सफल होना है तो यह जान लें “असफलता ही सफलता की शुरुआत है”) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment