Failure is the beginning of success. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा की असफलता ही सफलता की शुरुआत होती है।
यानी कि आपकी सक्सेज हमेशा फेलियर के न्यू पर ही टिकी होती है।
तो यहां पर मैं आप सभी को यह समझाना चाह रहा हूं कि अगर आपको अपनी जिंदगी में सफल होना है तो असफलता का सामना करना ही पड़ेगा।
यहां पर आपको इस बात को ध्यान में रखना होगा कि अगर आपको सफलता नहीं मिल रही है तो आपको टेंशन लेने की कोई भी जरूरत नहीं है आप टेंशन तब लीजिए जब आप प्रयास करना बंद कर दिए हों।।
यानी कि असफलता चिंतनीय नहीं है लेकिन प्रयास ना करना चिंतनीय है।
इस दुनिया में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जो बिना असफलता का सामना किए सफलता पा लिया हो।
इस दुनिया में जितनी भी व्यक्ति सफल हुए हैं उन लोगों को असफलता का सामना करना ही पड़ा है।
बिना असफलता के सामना किए कोई भी व्यक्ति सफल नहीं हो सकता यह दुनिया का नियम है।
आज आप सक्सेसफुल हैं या नहीं है इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है,
लेकिन आज आप प्रयत्नरत है या नहीं है इससे बहुत बड़ा फर्क पड़ता है।
आप कोशिश करते रहिए आप 100% सफल होंगे लेकिन सफल होने से पहले आपको प्रयत्नशील बनना है।
यानी कि हर रोज आपको नए-नए तरीके अपनाना है ,हर रोज बीते हुए कल से ज्यादा मेहनत करना है तो जो व्यक्ति ऐसा करता है उसी को सफलता मिलती है।
यह बात सच है कि जिंदगी में सफल होने के लिए असफलता का सामना करना पड़ता है।
लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूं कि वह असफलता तो आपको टेंपरेरी मिलती है।
लेकिन जो सफलता मिलती है वह सफलता आपको परमानेंट सफलता मिलती है।
अगर आप अपने जीवन में असफल हो रहे हैं तो आप इस बात को ध्यान में रखिए कि यह टेंपरेरी है।
आप थोड़ी सी और कोशिश कीजिए आप को परमानेंट सफलता मिलेगी।
इस दुनिया की कोई भी व्यक्ति उस व्यक्ति को नहीं रोक सकता है जो प्रयासरत रहता है।
असफलता और प्रयत्नशीलता यह दोनों अलग अलग चीज है।
आप इस बात को हमेशा ध्यान में रखिएगा की सम्मान सफलता को नहीं बल्कि प्रयास को मिलता है।
अगर कोई अमीर व्यक्ति और ज्यादा अमीर बनता है तो उसके ऊपर कहानी नहीं बनती है।
कहानी तो उसके ऊपर बनती है जब कोई गरीब व्यक्ति अमीर बनता है टॉप पर पहुंच कर दिखाता है।
तो आप हमेशा यह याद रखिएगा की दुनिया सफलता को सलाम नहीं करती है दुनिया आपकी प्रयत्न को सलाम करती है।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
तो इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाहता हूं कि आप हमेशा प्रयत्नशील रहिए।
आप सक्सेसफुल अपने आप ही बन जाएंगे, आपको सफलता से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि असफलता टेंपरेरी चीज है।
इस दुनिया में अगर परमानेंट कोई चीज है तो वह एक ही चीज है प्रयत्नशीलता।
आप प्रयत्न कीजिए सफल बनिए और अगर उससे भी ऊपर आप जाना चाहते हैं तो और प्रयत्न कीजिए उससे भी ऊपर जाइए।
इस दुनिया में आज तक के समय में जितने भी लोग नए नए रिकॉर्ड बनाए हैं वही लोग बनाए हैं जो प्रयत्नशील थे लगातार प्रयास करते रहे वह सफल नहीं थे प्रयत्नशील थे।
तो आप हमेशा प्रयास करते रहिए आज नहीं तो कल सक्सेस आपके कदम चूमेगी।
आज तक इतिहास में यही लिखा है कि हर सक्सेसफुल व्यक्ति प्रयत्नशील रहा इसलिए वह सफल हुआ।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Failure is the beginning of success जीवन में सफल होना है तो यह जान लें “असफलता ही सफलता की शुरुआत है”) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Failure is the beginning of success जीवन में सफल होना है तो यह जान लें “असफलता ही सफलता की शुरुआत है”) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- 3 things to know before following up any new guest in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में किसी भी नए गेस्ट का फॉलो-अप करने से पहले यह 3 बातें जान लें
- What would people say if I do network marketing? अगर मैं नेटवर्क मार्केटिंग करूँगा तो लोग क्या कहेंगे उसको ऐसे ज्वाइन करवाएं
- Best way to start direct selling business डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस शुरू करने का सबसे बेस्ट तरीका
- Vivo V25e NewSmartphone : Vivo कंपनी ने एक ऐसा फोन लांच करने जा रही है, जिसके फीचर्स और कीमत देख कर लोगे बोले इसे जल्द खरीदना चाहिए
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |